सीमा हैदर की जनता से अपील, बोलीं- मोदी जी को तीसरी बार बनाएं प्रधानमंत्री

Greater Noida: लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है. सात चरणों में इस बार वोटिंग की जाएगी. गौतमबुद्धनगर में दूसरे चरण में मतदान होगा. ऐसे में पाकिस्तान से भारत आईं सीमा हैदर ने लोकसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की बात कही है. सीमा हैदर ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि देशवासी अपने मत का प्रयोग जरूर करें और एक बार फिर से नरेंद्र मोदी को ही देश का प्रधानमंत्री बनाए.

सुर्खियों में सीमा हैदर

दरअसल, पाकिस्तान से भारत आईं सीमा हैदर अक्सर किसी ना किसी बात को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है. सचिन के प्यार में सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ पाकिस्तान से भारत आईं है. जिसके बाद से हर जगह बस वही छाई हुईं है. इसी दौरान एक बार फिर से सीमा हैदर चर्चाओं का विषय बनी हुईं है. सीमा ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी राय रखी है.

सीमा हैदर ने की अपील

इस वीडियो में सीमा हैदर कहती है जैसा की आप सभी को मालूम है कि आने वाले कुछ दिनों में हमारे देश में चुनाव होने वाले हैं. यह चुनाव भारत देश में लोकतंत्र के सबसे बड़े त्योहार के रूप में मनाए जाते हैं. इसलिए हमें बहुत ज्यादा खुशी है कि इस चुनाव में हमारे घर के देश के और हमारे गांव के और हमारे समाज के लोग बढ़-चढ़कर भाग लें और अधिक से अधिकर मतदान करें ताकि हमारे भारत देश के पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी देश के तीसरी बार प्रधानमंत्री बने.

बता दें कि, 16 मार्च को भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव का ऐलान कर दिया है. जिसके बाद आचार संहिता भी लागू हो गई है. चुनाव आयोग के मुताबिक, इस बार देश में सात चरणों में मतदान होंगे. 4 जून को लोकसभा चुनाव 2024 का रिजल्ट भी आ जाएगा.

By Super Admin | March 17, 2024 | 0 Comments

सचिन-सीमा हैदर की बढ़ी मुश्किलें, 18 अप्रैल को इस मामले में होगी सूरजपुर कोर्ट में सुनवाई

Greater Noida: अपने प्रेमी सचिन के लिए पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर की मुश्किलें आ बढ़ती हुई नजर आ रही है. सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर के वकील मोमिन मलिक ने सचिन और सीमा के खिलाफ सूरजपुर कोर्ट में अर्जी दाखिल की है. साथ ही लगभग 20 धारोंओ में मुकदमा दर्ज करने की मांग भी की गई है. अब इस मामले में 18 अप्रैल को कोर्ट में सुनवाई होगी.

यह है पूरा मामला

दरअसल, सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर लगातार अपने बच्चों की मांग कर रहा है, जो कि सीमा और सचिन के साथ भारत में रहते हैं. इसी के चलते अब गुरुवार को सीमा हैदर, सचिन मीणा और नेत्रपाल मीणा के खिलाफ गुलाम हैदर के वकील मोमिन मलिक ने सूरजपुर कोर्ट में याचिक दायर की है. वकील मोमिन का कहना है कि उनकी अर्जी पर जज ने जेवर पुलिस को नोटिस जारी किया. इस मामले में 18 अप्रैल को सुनवाई होगी. जबकि उससे पहले पुलिस को कोर्ट के सामने अपना जवाब पेश करना है.

पाकिस्तान से भारत आई सीमा

बता दें कि, सीमा हैदर और सचिन की दोस्ती ऑनलाइन गेम के जरिए हुई थी. देखते ही देखते यह दोस्ती प्यार में बदल गई. जिसके चलते सीमा अपने चार बच्चों के साथ पाकिस्तान से भारत आ गई. ऐसे अचानक सीमा के आने से काफी विवाद भी हुआ था. इस मामले में सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर का बयान सामने आया था. उनका कहना था कि उन्हें उनके बच्चे वापस दे दिया जाए. फिलहाल अब देखना यह होगा कि 18 अप्रैल को इस मामले में कोर्ट क्या सुनवाई करता है.

By Super Admin | March 28, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1