Noida: अब नोएडा में रिमोट से चलने वाला रोबोट अब आग बुझाएगा. यह रोबोट जोखिम भरे स्थानों पर जाकर आग बुझाने का काम करेगा. कहा जा रहा है कि अग्निशमन मुख्यालय की तरफ से नोएडा को जल्द ही यह रोबोट मिल जाएगा. बुधवार को नोएडा फायर स्टेशन पर रोबोट फायर सिस्टम का डेमो किया गया.
आग बुझाएगा रोबोट
दरअसल, नोएडा में काफी ज्यादा संख्या में इमारतें और बहुमंजिला हैं. इसी के चलते हर महीने या फिर साल आग लगने की घटनाएं भी सामने आती है. कई बार ऐसा होता है कि फायर टीम आग बुझाने समय पर नहीं पहुंच पाती है और अगर पहुंचती भी है तो ठीक से आग नहीं बुझ पाती है. ऐसे में अब नोएडा में आग बुझाने के लिए अत्याधुनिक संसाधनों से लैस करने की तैयारी की गई है. इसी के चलते रोबोट का संचालन शुरू किया गया है, जो कि आग बुझाने का काम करेगा.
सीएफओ ने दी जानकारी
इसी के चलते नोएडा फायर स्टेशन पर रोबोट फायर सिस्टम का डेमो किया गया. सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे का कहना है कि केमिकल की इंडस्ट्री फैक्ट्री में आसानी से रिमोट कंट्रोल से रोबोट पहुंच जाएंगे. जहा तक फायर कर्मी नही पहुंच पाते वहां पर आसानी से रोबोट सिस्टम से आग पर काबू पा सकता है. उन्होंने बताया कि अब भारतीय कंपनी अपने खुद के लिए रोबोट सिस्टम तैयार कर रही है. एक रोबोट की कीमत लगभग दो करोड़ रुपये है.
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022