14 महीने बाद क्रिकेट खेलने के लिए फिट हुए Rishabh Pant, BCCI ने दिखाई हरी झंडी

आईपीएल 2024 का इंतजार क्रिकेट प्रेमियों को कबसे है. सभी आईपीएल के शुरू होने का इंतजार कर रहे है. ऐसे में एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. कहा जा रहा है कि इंडिया टीम के स्टार विकेटकीपर और बल्लेबाज जल्द ही वापसी कर सकते है. जी हां ऋषभ पंत अब पूरी तरह से फिट हो गए है. बीसीसीआई की तरफ से उन्हें फीट भी घोषित कर दिया गया है. इसकी जानकारी खुद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने दी है.

BCCI की घोषणा
इस दौरान बीसीसीआई ने ऋषभ पंत को फिट घोषित करते हु कहा कि "30 दिसंबर, 2022 को रूड़की, उत्तराखंड के पास एक जानलेवा सड़क दुर्घटना के बाद 14 महीने के रिहैब से गुजरने के बाद ऋषभ पंत को अब आगामी आईपीएल के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में फिट घोषित किया गया है. बता दें कि, ऋषभ पंत 30 दिसंबर 2022 को उत्तराखंड के रूड़की के पास सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे. इसके बाद से ही वो टीम इंडिया और क्रिकेट से दूर थे. लेकिन अब करीबन 14 महीने के रिहैब और रिकवरी प्रोसेस के बाद ऋषभ पंत को बीसीसीआई 2024 ने विकेटकीपर और बल्लेबाज के रूप में फिट घोषित कर दिया है, जिससे साफ है कि आने वाले वक्त में अब ऋषभ पंत क्रिकेट खेल सकते है

IPL का रिकॉर्ड
वहीं, अगर आईपीएल के आंकड़ों के बारे में बात करें तो ऋषभ पंत ने आईपीएल में 98 मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 2838 रन बनाए हैं. वहीं पंत ने 33 टेस्ट में 2271 रन बनाए हैं.  अलावा 30 वनडे में उनके बल्ले से 865 रन निकले हैं. टी-20 इंटरेशनल के 66 मैचों में 987 रन बनाए हैं.

By Super Admin | March 12, 2024 | 0 Comments

Ind Vs Ban: विराट-रोहित सस्ते में आउट, शुभमन गिल रहे 'अनलकी', फिर यशस्वी जायसवाल ने संभाला एक छोर, बनाया अर्ध-शतक

भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज शुरु हो चुकी है। लेकिन इसका आगाज टीम इंडिया के लिए अच्छा नहीं रहा है। पहले कप्तान रोहित ने टॉस गंवाया और फिर टीम के 4 स्टार खिलाड़ी बारी-बारी से आउट होकर पवेलियन लौट गए। करीब 9 महीने के बाद क्रीज पर वापस लौटे विराट कोहली भी सस्ते में आउट हो गए।

हसन महमूद ने इंडियन स्टार्स को भेजा पवेलियन!

बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की लंबी बैटिंग लाइनअप को लेकर तारीफों के पुल बांधे जा रहे थे। लेकिन चेन्नई में 24 साल के युवा बांग्लादेशी गेंदबाज हसन महमूद ने अपने चौथे टेस्ट मैच में ही टीम इंडिया के 4 दिग्गजों को आउट कर दिया है। जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत और शुभमन गिल का नाम शामिल है।

नहीं चला विराट कोहली का बल्ला!

हसन महमूद ने पारी के 10वें ओवर में भारतीय टीम को तगड़ा झटका दिया, जब युवा गेंदबाज ने विराट कोहली को जाल में फंसाया। कोहली ऑफ-स्टम्प के बाहर फेंकी गई गेंद पर बॉडी से दूर होकर शॉट खेलना चाहते थे। इस प्रयास में कोहली पूरी तरह चूक गए और गेंद उनके बैट का किनारा लेते हुए विकेटकीपर लिटन के पास चली गई। किंग कोहली 6 गेंदों में सिर्फ 6 रन ही बना सके।

259 दिन बाद टेस्ट खेलने उतरे विराट!

आपको बता दें, विराट कोहली 259 दिन बाद टेस्ट क्रिकेट खेलने उतरे थे। कोहली ने पिछला टेस्ट मैच जनवरी 2024 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में था। हालांकि, विराट कोहली ने टेस्ट की लास्ट 10 टेस्ट पारियों में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने दो अर्धशतक और दो शतक भी जमाए हैं। लेकिन चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में विराट का बल्ला नहीं चला है। इसी के साथ ही कप्तान रोहित शर्मा 6 रन, शुभमन गिल 0 और ऋषभ पंत 39 रन बनाकर आउट हो गए हैं। भारतीय युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इस दौरान पारी को संभाला है। उन्होंने 95 गेंदों में 50 रन बनाए और सबसे जरुरी एक छोर संभाला। इस दौरान खिलाड़ी ने 8 चौके भी लगाए हैं।

By Super Admin | September 19, 2024 | 0 Comments

Rishabh Pant ने वापसी के साथ जड़ा शतक, कर ली धोनी के कीर्तिमान की बराबरी!

भारतीय टीम और बांग्लादेश टीम के बीच चेन्नई टेस्ट मैच पूरी तरह टीम इंडिया के हाथ में हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली के बल्ले से शानदार पारियों की उम्मीद कर रहे दर्शकों की भारतीय टीम की ओर से तीन सेंचुरी देखने को मिली है। जिसमें ऋषभ पंत के शतक की काफी चर्चा है। करीब डेढ़ साल पहले एक्सीडेंट का शिकार हुए पंत ने धमाकेदार अंदाज में चेन्नई में 634 दिन के बाद टेस्ट शतक बनाया है। साथ ही उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की भी बराबरी कर ली है।

ऋषभ ने जड़ा शानदार शतक

https://twitter.com/ICC/status/1837385756752355823

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 634 दिनों के बाद टेस्ट शतक बनाया है। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में पंत 39 रन बनाकर आउट हो गए थे। अब दूसरी पारी में उन्होंने 124 गेंदों में अपनी छठी सेंचुरी पूरी की। वह 128 गेंद में 109 रन बनाकर आउट हुए। इसी के साथ उन्होंने पूर्व महान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के शतकों की भी बराबरी कर ली है।

पंत ने की महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी

ऋषभ पंत ने 20 साल की उम्र में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। अब ऋषभ पंत ने महेंद्र सिंह धोनी के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। ऋषभ पंत पूर्व भारतीय कप्तान धोनी के साथ भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन चुके हैं। धोनी ने छह टेस्ट शतक बनाने के लिए 144 पारी खेली थी, जबकि ऋषभ पंत ने ये मुकाम सिर्फ 58 पारियों में ही हासिल कर लिया।

टेस्ट में भी खेली धमाकेदार पारी

ऋषभ पंत सात बार नर्वस नाइंटीज का शिकार हो चुके हैं। चेन्नई में अपनी शतकीय पारी के दौरान पंत ने 13 चौके और चार छक्के लगाए हैं। इसी के साथ एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारत की बांग्लादेश पर लीड 450 रन के पार हो गई। पहली बार टेस्ट क्रिकेट में साथ में बल्लेबाजी कर रहे ऋषभ पंत और शुभमन गिल के बीच चौथे विकेट के लिए 167 रन की साझेदारी हुई। जो इस स्टेडियम में भारत के लिए तीसरी पारी में दूसरी सबसे बड़ी पार्टनरशिप है। पहले नंबर पर मोहिंदर अमरनाथ और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने इंग्लैंड के खिलाफ 190 रनों की पार्टनरशिप का रिकॉर्ड बनाया था।

एक्सपर्ट्स को किया पंत ने गलत साबित

आपको बता दें, ऋषभ पंत की इस पारी के बाद सोशल मीडिया पर खिलाड़ी के एक्सीडेंट के बाद हुई वापसी की काफी तारीफ हो रही है। 30 दिसंबर 2022 को ऋषभ पंत दिल्ली से अपने परिवार के पास रूड़की जा रहे थे, तब रूड़की के पास मोहम्मदपुर जाट एरिया में उनकी कार डिवाइडर से टकराई और फिर जलकर राख हो गई। इस हादसे में ऋषभ पंत के सिर, घुटने और पिंडली में जबरदस्त चोटें आईं थीं, जिसके बाद मुंबई में उनकी कई सर्जरी हुई। एक्सपर्ट्स का कहना था कि वो अब क्रिकेट के मैदान पर वापसी नहीं कर पाएंगे। लेकिन ऋषभ पंत ने इसे गलत साबित कर दिया है।

By Super Admin | September 21, 2024 | 0 Comments

कानपुर टेस्ट में जीत के बाद बुमराह फिर बने टेबल टॉपर, विराट की हुई टॉप-10 में वापसी, यशस्वी का दम देख सभी हैरान!

कानपुर टेस्ट में जीत के बाद जहां आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से टीम इंडिया को काफी फायदा हुआ, तो दूसरी तरफ जब अपडेट के बाद प्लेयर्स रैकिंग सामने आई, तो सभी के चेहरों पर एक बार फिर से मुस्कान देखने को मिली। भारतीय गेंदबाजी की रीढ़ की हड्डी जसप्रीत बुमराह और युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को टेस्ट रैंकिंग में काफी फायदा मिला।

कानपुर टेस्ट में लिए 7 विकेट

कानपुर टेस्ट में बुमराह ने कुल सात विकेट हासिल किए, जबकि अश्विन को 5 विकेट मिले। वहीं, बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज चार स्थान के फायदे के साथ 18वें पर पहुंच गए जबकि अनुभवी स्पिनर शाकिब अल हसन 28वें पायदान पर पहुंच गए हैं। उन्हें पांच स्थानों का फायदा हुआ है।

बुमराह बने टेबल टॉपर

https://twitter.com/ICC/status/1841388748350582965

भारत और बांग्लादेश के बीच खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 11 विकेट अपने नाम किए थे। जिससे उन्हें आईसीसी टेस्ट रैकिंग में काफी फायदा मिला। एक स्टेप से छलांग लगाकर तेज गेंदबाज अब 870 प्वॉइंट्स के साथ टेबल टॉपर बन गए हैं। वहीं प्लेयर ऑफ सीरीज रहने वाले रविचंद्रन अश्विन दूसरे पायदान पर है, उनके खाते में 869 अंक हैं।

पहले भी कर चुके हैं ये कारनामा

भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पहले भी ये कारनामा कर चुके हैं। इसी साल फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाद तेज गेंदबाज ने पहला स्थान हासिल किया था। तब उन्हें तीन स्थानों का फायदा हुआ था। वो शीर्ष टेस्ट गेंदबाज बनने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए थे। उनसे पहले पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव टेस्ट गेंदबाजों में सर्वोच्च रैंकिंग हासिल करने वाले इकलौते भारतीय गेंदबाज थे। वह दिसंबर, 1979 से फरवरी, 1980 के बीच दूसरे स्थान पर रहे थे।

जायसवाल को मिला तीसरा स्थान

बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 22 साल के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को दो स्थानों का फायदा मिला है। वो तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। अब उनके खाते में 792 अंक हो गए। चार पारियों में उन्होंने 47.25 के औसत से 189 रन बनाए। जिसमें तीन हाफ-सेंचुरी भी शामिल हैं। बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर जो रूट का कब्जा है जबकि दूसरे स्थान पर केन विलियमसन बने हुए हैं।

विराट की हुई टॉप-10 में वापसी

बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में छह और दूसरी पारी में 17 रन पर आउट होने के बाद कोहली आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में टॉप-10 से बाहर हो गए थे। कानपुर टेस्ट में वापसी करते हुए उन्होंने 47 और नाबाद 29 रनों की पारी खेलकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। जिससे उन्हें छह स्थानों का फायदा हुआ है और उन्हें 724 अंक मिल गए हैं। साथ ऋषभ पंत तीन स्थान के नुकसान के साथ नौवें पायदान पर पहुंच गए हैं।

By Super Admin | October 02, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1