Noida: रेव पार्टी में सांपों की जहर सप्लाई मामले में गिरफ्तार यूट्यूबर और बिग बॉस विजेता एल्विश यादव की जमानत याचिका पर आज सुनवाई होगी। एल्विश यादव की ओर से NDPS कोर्ट में जमानत याचिका की गई है। अगर जमानत याचिका पर आज सुनवाई नहीं हुई या राहत नहीं मिली तो एल्विश यादव की होली इस बार जेल में ही मनेगी। क्योंकि आज केबाद सोमवार तक कोर्ट की छुट्टी हो जाएगी। एल्विश यादव NDPS एक्ट पर धाराएं लगाई गई हैं। एल्विशय यादव पिछले पांच दिन से लुक्सर जेल में बंद है।
जानें पूरा मामला
एल्विश यादव समेत छह लोगों के खिलाफ तीन नवंबर 2023 को कोतवाली सेक्टर-49 में पीपुल्स फॉर एनिमल संस्था ने सांपों के जहर सप्लाई करने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले में चार सपेरों समेत पांच आरोपियों को पुलिस ने चार नवंबर को गिरफ्तार कर लिया था. सपेरों के पास से बरामद 20 एमएम विष की प्रयोगशाला में जांच की गई. तब इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. अब इस मामले में एल्विश यादव गिरफ्तार कर लिया गया है. एल्विश के यूट्यूबर पर 14.2 मिलियन के करीब सब्सक्राइबर हैं.
Noida: यूट्यूबर एल्विश यादव व उसके साथियों के मोबाइल डाटा की रिकवरी रिपोर्ट जल्द आने की संभावना है। इसके बाद रेव पार्टी में सांपों के जहर की सप्लाई मामले में एल्विश और उसके साथियों पर पुलिस शिकंजा कसेगी। रेव पार्टी व सांपों के जहर को लेकर जिस वर्चुअल नंबर से एल्विश बात करता था, उसकी भी जांच चल रही है।
बता दें कि नोएडा के कोतवाली सेक्टर-49 में पीपुल्स फॉर एनीमल संस्था की तरफ से यूट्यूबर एल्विश यादव समेत छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसके अगले दिन पुलिस ने पांच सपेरों को गिरफ्तार कर लिया था। इसके 135 दिन बाद पुलिस ने एल्विश को गिरफ्तार किया गया था। एल्विश के दो सहयोगियों विनय व ईश्वर को भी गिरफ्तार किया गया था। हालांकि एल्विश अभी जमानत पर है। नोएडा पुलिस ने एल्विश व उसके सहयोगियों के खिलाफ कोर्ट में 1200 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। इसके साथ ही पुलिस ने इनके मोबाइल को लैब भेजा है। डाटा रिकवरी होते ही कई खुलासे होने की संभावना है।
वर्चुअल नंबर का सर्वर चीन में था
पुलिस का कहना है कि एल्विश व उसके दोस्तों के मोबाइल में सांपों की तस्करी और रेव पार्टी से जुड़े कई फोटो, वीडियो, चैट हैं। डाटा रिकवरी रिपोर्ट जल्द ही पुलिस के पास आ जाएगी। इसके बाद इस केस में और भी स्थिति स्पष्ट होगी। एल्विश सांपों के जहर की पार्टी के लिए जिस वर्चुअल नंबर का इस्तेमाल करता था, उसका सर्वर चीन में है। पुलिस इस वर्चुअल नंबर के बारे में पता लगा रही है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024