ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये अभियुक्त संतोष पुत्र मीरु को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को संतोषनगर पुल के नीचे से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से पुलिस ने शिव मंदिर तिलपता के दानपात्र से चोरी किये हुए 1434 रूपये नगद बरामद किये गये है। वहीं पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया अभियुक्त नशे का आदी है।
क्या था पूरा मामला?
आपको बता दें कि थाना सूरजपुर क्षेत्र के तिलपता गांव में स्थित प्राचीन शिव मंदिर में होली की रात नकाबपोश चोरों ने गेट का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। वहीं मंदिर की दानपात्र पेटी में रखी नगदी को चोर चुरा कर ले गए। जबकि चोरी की यह पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसको लेकर अगले दिन जानकारी होने पर पुजारी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024