ग्रेटर नोएडा की बिसरख थाना पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि पकड़े गए शातिर चोरों ने थाना क्षेत्र बिसरख के अंतर्गत पॉम ओलम्पिया सोसाइटी के अलग-अलग दो फ्लैटों से लोहे के औजारों की मदद से जेवर व नगद रूपये चोरी करने की घटना को अंजाम दिया था.
दो चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
थाना बिसरख पुलिस ने मंगलवार को लोकल इंटेलिजेंस व तकनीकी साक्ष्यों की सहायता से चोरी की घटनाओं का खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने अभियुक्त वसीम उर्फ वसीम अकरम उर्फ चपटा उर्फ मुस्तकीम पुत्र नसीम और फरजन्द अली पुत्र अहमद हसन को थाना क्षेत्र के सुदामापुरी पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किये गये आभूषण, 3,82,928 रुपये नगद और घटना में प्रयुक्त कार रजि नं0 डीएल 8 सी.ए.ए 4042 बरामद की गई है. मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं जो किसी भी सोसाइटी में अंदर घुसकर बन्द पड़े फ्लैटों की पहले रेकी करते थे. उसके बाद मौका पाकर बंद घरों और फ्लैटों से नगदी व जेवरातों की चोरी करने की वारदात को अंजाम दे देते थे.
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024