यूपी के बुलंदशहर में विद्युत विभाग ताबड़तोड़ छापेमारियां कर रहा है। विभाग के अधिकारी बकाया व विद्युत चोरी पकड़ने के लिए छापेमारी कर रहे हैं। विद्युत विभाग अधिकारियों ने सिकंदराबाद के रिसालदारान में छापेमारी कर कई गड़बड़ियां पकड़ी है। विभाग द्वारा छापेमारी की कार्रवाई सिकंदराबाद विद्युत एक्सईएन विनय कुमार की अध्यक्षता में की गई। इस दौरान बिजली चोरी के करीब एक दर्जन मामले दर्ज किए गए हैं और घरों में ओवरलोडिंग भी पकड़ी गई।
बिजली चोरी रोकने के लिए कार्रवाई जारी रहेगी
विभाग द्वारा छापेमारी के दौरान उपभोक्ताओं से करीब डेढ़ लाख का बकाया भी जमा कराया है। सिकंदराबाद विद्युत एक्सईएन विनय कुमार का दावा है कि बिजली चोरी रोकने के लिए कार्रवाई जारी रहेगी। इसके साथ ही एक्सईएन ने उपभोक्ताओं से विद्युत चोरी न करने और लोड बढ़वाने की अपील की। कार्रवाई के दौरान विद्युत एसडीओ कृष्ण कौशिक समेत कई विद्युत जेई मौजूद रहे।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022