Special Crime Story: कैसे एक बेटा बना 'मां-भक्षी', पढ़ें कलेजा चीर देने वाली स्टोरी

साल 2017 में महाराष्ट्र के कोल्हापुर का माकडवाला वसाहत इलाका में एक बेटे ने अपनी मां की बेरहमी से हत्या कर दी. आरोपी ने अपनी मां को सिर्फ इस वजह से मौत के घाट उतार दिया क्योंकि उसकी मां ने उसे शराब पीने के पैसे नहीं दिए. साल 2021 में स्थानीय अदालत ने आरोपी को मौत की सजा सुना दी थी. जिसके खिलाफ आरोपी ने बॉम्बे हाई कोर्ट में अर्जी दाखिल की. बॉम्बे हाईकोर्ट ने करीब 3 साल की सुनवाई के बाद मंगलवार को कोल्हापुर की अदालत के फैसले को बरकार रखा है. हाईकोर्ट ने इसे 'रेयरेस्ट ऑफ रेयर केस' माना है.

अपराधी के सुधरने की कोई संभावना नहीं- कोर्ट
जस्टिस रेवती मोहिते डेरे और पृथ्वीराज चव्हाण की खंडपीठ ने कहा कि कोर्ट दोषी सुनील कुचकोरवी की मौत की सजा की पुष्टि करती है. कोर्ट का मानना है कि आरोपी के सुधरने की कोई संभावना नहीं है. यह नरभक्षण का मामला है. हाईकोर्ट ने कहा कि "ये मामला दुर्लभतम श्रेणी के अंतर्गत आता है. दोषी ने ना केवल अपनी मां की हत्या की, बल्कि आरोपी ने अपनी मां के शरीर के अंगों जैसे कि दिल, दिमाग, किडनी और लिवर निकाल कर और उन्हें तवे पर पकाकर खा लिया था."

मामले में 12 लोगों ने दी थी गवाही
अभियोजन पक्ष ने दावा किया है कि आरोपी को मृतका ने शराब के लिए पैसे देने से इनकार कर दिया था. साल 2021 में आरोपी को कोल्हापुर की एक अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी. इस समय आरोपी यरवदा जेल में बंद है. आरोपी के अपराध को "दुर्लभतम" श्रेणी के तहत मानते हुए सेशन कोर्ट ने कहा था कि इस जघन्य हत्या ने समाज की चेतना को झकझोर दिया है. इस मामले में 12 लोगों की गवाही हुई, जिसमें आरोपी के रिश्तेदार और पड़ोसी शामिल थे.

क्या था पूरा मामला
आपको बता दें कि 28 अगस्त 2017 को महाराष्ट्र के कोल्हापुर का माकडवाला वसाहत इलाके में एक 35 साल के आदमी ने अपनी 63 वर्षीय मां से शराब पीने के लिए पैसे मांगे. मगर बुजुर्ग महिला अपने बेटे को शराब पीने से मना कर रही थी. ये बात बेटे को इतनी नागवार गुजरी कि उसने अपनी मां की बेरहमी से हत्या कर दी. इतने से भी जब उसका मन नहीं भरा, तो उसने धारदार हथियार से अपनी मां के टुकड़े-टुकड़े कर दिए. उसके शरीर के अंदरूनी अंग खींच कर बाहर निकालने लगा. उसने पहले दिमाग और फिर चाकू से दिल निकाला. इसके बाद एक-एक कर लिवर, किडनी और आंत बाहर निकालकर रख दिए. इसके बाद उसने जो किया, उसे देखकर हर किसी की रूह कांप गई. आरोपी ने अपनी मां के दिल, दिमाग, लिवर, किडनी को तवे पर गरम करके नमक-मिर्च के साथ खाना शुरू किया. ये वीभत्स दृश्य देख कर पड़ोसियों का दिल दहल गया. लोगों ने पुलिस को सूचित किया. जब पुलिस पहुंची घटनास्थल पर पहुंची तो खून सने आरोपी के मुंह देखकर दंग रह गई.

By Super Admin | October 01, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1