नोएडा में एक बुजुर्ग के हिट एंड रन मामले में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने कड़ी मेहनत के बाद बुजुर्ग को टक्कर मारने वाली ऑडी कार को खोज निकाला है। वहीं कार मिलने के बाद उम्मीद है कि जल्द ही आरोपी कार चालक भी पुलिस की गिरफ्त में होगा। पुलिस ने करीब 150 सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद ऑडी कार को बरामद करने में कामयाबी हासिल की है। आपको बता दें कि तेज रफ्तार ऑडी ने रविवार को नोएडा में एक बुजुर्ग को टक्कर मार दी थी, जिनसे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था, जिसमें यह पूरी घटना कैद हो गई थी।
150 सीसीटीवी खंगालने के बाद कार बरामद
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ऑडी कार को एम्स के पास एनबीबीसी पार्किंग से बरामद किया गया है। इस मामले में नोएडा पुलिस की 7 टीमों को लगाया गया था। सभी टीमों ने करीब 150 सीसीटीवी खंगालने के बाद कार को बरामद किया है। जो कि हरियाणा नंबर की ऑडी कार है। कार का अगला शीशा टूटा हुआ है। बुजुर्ग व्यक्ति उछलकर कार के शीशे से टकराए थे। पुलिस अब कार के रजिस्ट्रेशन नम्बर से उसके मालिक की तलाश में जुटी है। पुलिस ने बताया था कि सेक्टर 53 स्थित कंचनजंगा अपार्टमेंट के पास तेज रफ्तार ऑडी ने एक बुजुर्ग को उस वक्त टक्कर मार दी थी, जब वह दूध लेने के लिए जा रहे थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बुजुर्ग व्यक्ति कई फुट उछलकर नीचे गिरे थे और उनकी मौत हो गई थी। वहीं मृतक 63 साल के जनक देव शाह ऑल इंडिया रेडियो से सेवानिवृत्त हुए थे और सेक्टर 53 में रहते थे।
अमेठी के शिवरतनगंज इलाके में शिक्षक और उसके परिवार की दर्दनाक मौत के मामले में एक नाम सामने आया है. आरोपी का नाम है चंदन वर्मा. बताया जा रहा है कि आरोपी ने अपने व्हाट्स ऐप स्टेटस से पहले ही वारदात को अंजाम देने की दस्तक दे दी थी. आरोपी ने स्टेटस में लिखा था कि 'पांच लोग मरने जा रहे हैं, मैं जल्द ही आपको दिखाऊंगा.' इस स्टेटस से अनुमान लगाया जा रहा है कि शायद चंदन खुद को भी मौत के घाट उतारना चाहता था. शायद इसी वजह से 5 लोगों की हत्या के बारे में स्टेटस में लिखा था . फिलहाल चंदन की धरपकड़ के लिए अमेठी और रायबरेली की संयुक्त टीमें जगह-जगह दबिशें दे रही हैं.
टीचर के घर अकेले ही पहुंचा था आरोपी
बताया जा रहा है कि हत्याकांड वाले दिन आरोपी चंदन अकेले ही अपनी बुलेट से टीचर के मोहल्ले तक पहुंचा था. इसके बाद टीचर के घर से करीब 20 मीटर की दूरी पर बुलेट खड़ी कर पैदल ही टीचर के घर गया. वहीं पुलिस सूत्रों के अनुसार घटनास्थल से बरामद की गई खाली मैगजीन चंदन वर्मा की पिस्टल की ही हैं. फिलहाल पुलिस चंदन के करीबी रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है.
रायबरेली निवासी चंदन पर है पुलिस को शक
शिक्षक के घर हुए हत्याकांड में अब तक की जांच के बाद पुलिस को शक है कि इस हत्याकांड में नामजद रायबरेली निवासी चंदन वर्मा ने ही टीचर और उसकी फैमिली को मौत के घाट उतारा है. चंदन अकेले ही बुलेट से टीचर सुनील कुमार के मोहल्ले तक पहुंचा फिर घटनास्थल से करीब 20 मीटर की दूरी पर बुलेट खड़ी कर वहां से पैदल शिक्षक के घर के अंदर तक गया था. पुलिस सूत्रों की माने तो घटनास्थल से बरामद हुई खाली मैगजीन चंदन वर्मा की पिस्टल की ही हैं. फिलहाल चंदन के करीबी रिश्तेदारों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही. पुलिस जल्द ही चंदन को पकड़कर इस केस के खुलासे का दावा कर रही है. वहीं शिक्षक और उसके परिवार की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, टीचर को एक गोली लगी थी जबकि दो गोलियां पत्नी को लगी हैं. वहीं एक-एक गोली बच्चियों को लगी.
कौन है चंदन वर्मा?
अब सवाल उठता है कि आखिर कौन है ये चंदन वर्मा जिसका नाम वारदात में सामने आया है. दरअसल कुछ दिन पहले मृतक टीचर सुनील कुमार की पत्नी मृतका पूनम भारती ने रायबरेली में चंदन वर्मा पर छेड़छाड़, मारपीट और एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कराया था. उस समय मामले में पुलिस ने चंदन वर्मा को गिरफ्तार करके जेल भी भेज दिया था. बता दें कि आरोपी चंदन वर्मा रायबरेली के तीलिया कोट मोहल्ले में किराए पर रहता था. टीचर की पत्नी पूनम भारती ने चंदन के पर आरोप लगाया था कि 18 अगस्त के दिन वह अपने बच्चों के लिए दवाई लेने गई थी. इस दौरान चंदन ने उसके साथ अश्लील हरकत करने की कोशिश की जब पूनम ने इसका विरोध किया. तो चंदन ने सुनील और पूनम के साथ मारपीट की. इस दौरान चंदन गालियां भी दीं और जाति सूचक शब्द भी बोले गए थे.
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024