Greater Noida: थाईलैंड से गिरफ्तार स्क्रैप माफिया रवि काना और उसकी गर्लफ्रेंड काजल झा को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया है। पुलिस स्क्रैप माफिया रवि काना,काजल झा को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की है।
संपत्ति और आकाओं के बारे में पूछताछ करेगी पुलिस
पुलिस दोनों को रिमांड पर लेकर नेटवर्क से जुड़े लोगों के नामों को लेकर पूछताछ करेगी। इसके साथ ही अवैध कारोबार से कमाई गयी सम्पति के बारे में पता लगाएगी। इसके साथ ही अवैध कमाई में कौन-कौन शामिल हैं, इस बारे में दोनों से पुलिस पूछताछ करेगी। सूत्रों के मुताबिक कई राजनेता और ब्यूरोक्रेट्स के नामों का हो खुलासा सकता है। कई मीडिया कर्मियों के नाम भी सरक्षण देने में सामने आए हैं। हालांकि अभी तक पुलिस की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई है।
गैंगरेप के बाद शुरू हुए काना गैंग के बुरे दिन
बता दें कि रवि काना गैंग के अब तक कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इसके साथ ही अब तक 300 करोड़ से अधिक की संपत्ति भी जब्त किया गया है। कि रवि काना दिसंबर 2023 में नोएडा सेक्टर-39 कोतवाली में युवती ने सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद से रवि काना और उसके गैंग के बुरे दिन शुरू हो गए थे।
16 लोगों पहले से ही जेल में बंद
इसके बाद जनवरी-2024 में पुलिस ने रवि काना गैंग गैंग के 16 लोगों पर बीटा-दो पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में रिपोर्ट दर्ज की थी। इसके बाद रवि काना नेपाल के रास्ते से सहकर्मी काजल झा के साथ थाईलैंड भाग गया था। रवि काना की पत्नी पत्नी मधु भी थाईलैंड गई थी। लेकिन भारत लौटने पर मधु को दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया था। पत्नी मधु से पूछताछ में नोएडा पुलिस को रवि काना के थाईलैंड में होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद इंटरपोल, सीबीआई और इमीग्रेशन को रवि काना की सूचना नोएडा पुलिस ने दे दी थी।
Greater Noida: स्क्रैप माफिया रवि काना को थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने पांच दिन की रिमांड पर ले लिया है। रिमांड लेने के बाद बुधवार को पुलिस रवि को बिसरख और ईकोटेक-1 स्थित उसके स्क्रैप गोदामों में लेकर पहुंची। यहां मौके पर दस्तावेज खंगाले गए। रवि को कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है।
दो गोदाम पर पुलिस ने दस्तावेज खंगाले
बता दें कि मंगलवार को कोर्ट से रिमांड मंजूर होने के बाद बुधवार की सुबह 10 बजे थाना नॉलेज पार्क पुलिस लुक्सर स्थित जिला कारागार पहुंची। यहां डॉक्टरी परीक्षण के बाद जिला कारागार ने रवि काना को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। इसके बाद पुलिस रवि काना को बिसरख और ईकोटेक-1 स्थित स्क्रैप गोदामों पर ले गई। पुलिस ने रवि काना के कारोबार और उससे जुड़े लोगों के बारे में पूछताछ कर रही है।
काजल झा को रिमांड पर लेने की तैयारी
रवि के साथ-साथ पुलिस काजल झा की भी रिमांड हासिल करने की तैयारी कर रही है। काजल रवि की कंपनियों और गोदामों का फाइनेंस का काम देखती थी। पुलिस का मानना है कि काजल की रिमांड से वित्तीय लेनदेन की और स्थिति साफ हो पाएगी। विदेशों में पैसे भेजने और वहां संपत्ति खरीदने के विषय में भी जानकारी मिल सकेगी। बता दें कि 23 अप्रैल को रवि काना और उसकी गर्लफ्रेंड काजल झा को थाईलैंड में गिरफ्तार कर लिया गया था। 26 अप्रैल को दोनों को भारत लाया गया था।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024