अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर में रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु रामलला के दर्शन कर रहे हैं। अब अयोध्या के रहने वाले लोगों और संत महात्मा के लिए राम मंदिर ट्रस्ट खुशखबरी लेकर आया है। दरअसल, अयोध्या के जो संत-महात्मा और नागरिक रोजाना राम मंदिर में जाकर दर्शन करना चाहते हैं, उनके लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अनुमति पत्र जारी कर रहा है। पास जारी होने के बाद रोजाना राम मंदिर के डी-1 द्वार से प्रवेश करके आसानी से दर्शन किए जा सकेंगे।
फोन और पूजा सामग्री नहीं ले जा सकेंगे
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि ''अयोध्या के संत महात्मा और नागरिक, जो श्री राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के नित्य दर्शन करना चाहते हैं, वे राम कचहरी आश्रम, स्थित ट्रस्ट कार्यालय या रामपथ पर तीर्थ यात्री सेवा केंद्र में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है। अनुमति पत्र (पास) प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक प्राप्त किया जा सकता है। नित्य दर्शन के लिए सुरक्षा नियमों का पालन करना अनिवार्य रहेगा। मोबाइल फोन, पूजा सामग्री, प्रसाद आदि लेकर प्रवेश नहीं होगा। जिनके पास अनुमति पत्र है, वे डी-1 द्वार से ही प्रवेश कर सकते हैं।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024