Noida: गौतमबुद्ध नगर में भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने जारचा क्षेत्र के बिसहाड़ा गांव में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। कहा कि नोएडा को किसी जमाने में ‘भ्रष्टाचार के केंद्र’ के रूप में जाना जाता था, लेकिन आज बीजेपी की डबल इंजन सरकार के प्रयासों से यह ‘व्यापार के केंद्र’ में तब्दील हो गया है।
दरअसल, लोकसभा चुनाव में इस बार राजपूत समाज पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी से नाराज हैं। जगह-जगह पंचायत कर राजपूत समाज भाजपा प्रत्याशियों का खुला विरोध कर रहा है। लोकसभा चुनाव में कम भागीदारी को लेकर यह समाज भाजपा का विरोध में उतर आया है। इसी कड़ी में गौतमबुद्ध नगर में भी ठाकुर समाज भाजपा प्रत्याशी का खुलकर विरोध कर रहा है। ऐसे में नाराज राजपूत समाज को साधने और भाजपा प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा के समर्थन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह नोएडा में विशाल जनसभा को संबोधित करने पहुंचे।
भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने कहा कि, पश्चिमी यूपी के इस क्षेत्र में पहले कभी बस अपराधियों का राज रहता था। दिन रात अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जाता था, जिस कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया था, लेकिन आज नोएडा की पूरी तस्वीर बदल चुकी है। हर कोई यहां आना चाहता है। आज के दौर में कई युवा यहां रहकर नौकरी कर रहे हैं और खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024