किसानों ने भरी हुंकार, दिया सरकार को चंद दिनों का अल्टीमेटम, इन मांगों को लेकर उठाई आवाज़

ग्रेटर नोएडा में किसानों की जिला कैंप कार्यालय श्री तिरुपति बालाजी ईट उद्योग दनकौर में मीटिंग हुई. ये मीटिंग अति विशेष महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर की गई. इस मीटिंग की अध्यक्षता बाबा अर्जुनसिंह प्रधान व संचालन युवा जिलाध्यक्ष ललित चौहान ने किया. इस दौरान सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया कि 23 सितम्बर को ग्रेटर नोएडा में स्थित ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे रामपुर फतेहपुर टोल पर भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे से संबंधित समस्याओं को लेकर घेराव किया जायेगा.

लखनऊ में 6 अक्टूबर को किसान महापंचायत में करेंगे शिरकत
वहीं 6 अक्टूबर 2024 को किसान मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत जी की जयंती मनाई जाएगी. इस अवसर पर लखनऊ डालीबाग स्थित गन्ना संस्थान में आयोजित महापंचायत में जिला गौतमबुद्ध नगर से हजारों की संख्या में किसान मजदूर भाई पहुंचेंगे. इसके अलावा आगामी 9 अक्टूबर 2024को भारतीय किसान यूनियन के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता जीरो प्वाइंट यमुना एक्सप्रेसवे ग्रेटर नोएडा के नीचे एकत्रित होंगे. जहां पर तीनों प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन मौजूद रहकर हमारे दिए गए हक पत्र की समस्याओं का सम्पूर्ण समाधान करके हम सभी को अवगत कराएंगे. अगर समस्याओं का समाधान नहीं हुआ,तो भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में एक बड़े आंदोलन का निर्णय लेने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.

By Super Admin | September 21, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1