Madhya Pradesh: लोकसभा चुनाव आने वाले है. इसको लेकर राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. वोटरों को लुभाने के लिए दल अब धीरे-धीरे जमीनी स्तर पर उतरने लगे है. इसी को देखते हुए कांग्रेस ने भी अपनी चुनावी यात्राएं शुरू करने का फैसला ले लिया है. ऐसे में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी एक बार फिर मध्यप्रदेश पहुंच रहे है, जहां वो 2 मार्च को भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर राज्य में प्रवेश करेंगे.
राहुल गांधी की यात्रा
कहा जा रहा है लोकसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा काफी जरूरी मानी जा रही है. राहुल गांधी अपनी इस यात्रा के माध्यम से सात लोकसभा सीटों को कवर करेंगे, जिसमेंमुरैना, ग्वालियर, रतलाम, देवास, गुना, राजगढ़ और उज्जैन सीट शामिल है. कांग्रेस ने राहुल गांधी की यात्रा के पूरे रूट पर हर स्थान के लिए एक नेता को जिम्मेदारी सौंपी है.
जानकारी के मुताबिक, शुरूआती दो दिनों में राहुल की यात्रा ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ में रहेगी. दो मार्च को यात्रा ढाई बजे मुरैना से प्रवेश करेगी. इसके बाद फिर शाम 5 बजे यात्रा ग्वालियर पहुंचेगी. यहां से राहुल गांधी एक रोड शो करेंगे. इतना ही नहीं बल्कि फिर एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे. राहुल रात ग्वालियर में ही रुकेंगे.
राहुल यात्रा के दौरान करेंगे संवाद
3 मार्च को राहुल की यात्रा ग्वालियर में अग्निवीर संवाद करेंगे. इसके बाद राहुल मोरखेड़ा में आदिवासियों के साथ संवाद करेंगे और उनके साथ लंच करेंगे. चार मार्च को राहुल गुना जिले में एक रोड़ शो करेंगे. शाम को ब्यावरा में आम सभा करेंगे. इसके बाद किसानों से किसानों से एमएसपी के मुद्दे पर चर्चा करेंगे.
Noida: कई दिनों की अटकलों के बाद गांधी परिवार के गढ़ रायबरेली से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इस सीट से उनकी मां सोनिया गांधी कई बार सांसद चुनी गई हैं। पहले ऐसी अटकलें थीं कि प्रियंका गांधी अमेठी या रायबरेली से चुनाव लड़ेंगी। लेकिन नामांकन आखिरी दिन अमेठी से किशोरी लाल को टिकट देकर सभी अटकलों पर विराम लगा दिया।बता दें कि शुक्रवार नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा कांग्रेस पार्टी के दिवंगत नेता गया प्रसाद शुक्ला के घर पर आयोजित पूजा में शामिल हुए।
मैं मेरे अपनों की मोहब्बत और उनका आशीर्वाद मांगता हूं
वहीं, राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते लिखा कि रायबरेली से नामांकन मेरे लिए भावुक पल था! मेरी मां ने मुझे बड़े भरोसे के साथ परिवार की कर्मभूमि सौंपी है और उसकी सेवा का मौका दिया है। अमेठी और रायबरेली मेरे लिए अलग-अलग नहीं हैं, दोनों ही मेरा परिवार हैं। मुझे खुशी है कि 40 वर्षों से क्षेत्र की सेवा कर रहे किशोरी लाल जी अमेठी से पार्टी का प्रतिनिधित्व करेंगे। अन्याय के खिलाफ चल रही न्याय की जंग में, मैं मेरे अपनों की मोहब्बत और उनका आशीर्वाद मांगता हूं। मुझे विश्वास है कि संविधान और लोकतंत्र को बचाने की इस लड़ाई में आप सभी मेरे साथ खड़े हैं।
राहुल गांधी के पास 20 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति, 49 लाख कर्ज
रायबरेली से कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी के आगे भाजपा के प्रत्याशी और प्रदेश के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह की हैसियत बहुत कम है। राहुल गांधी के पास 20.29 करोड़ की चल-अचल संपत्ति है। वहीं, दिनेश की हैसियत 4.51 करोड़ है। राहुल गांधी ने अपने शपथ पत्र में मुकदमे का जिक्र किया है। मिली सजा के बारे में भी स्पष्ट किया है। लग्जरी वाहनों से चलने वाले राहुल के पास कोई वाहन नहीं है। उनके पास 49 लाख रुपये से अधिक की देनदारी भी है।
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने लाल किले से देश के नाम संबोधन किया। तमाम वीवीआईपी, नेता और सेलिब्रिटी इस प्रोग्राम में शामिल हुए। लेकिन विपक्ष के नेता राहुल गांधी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है। जिसमें वो सफेद कुर्ता पायजामा पहने विपक्ष के नेता के बाद भी पीछे की पंक्ति में बैठे नजर आ रहे हैं। जिसपर अब रक्षा मंत्रालय ने स्पष्टीकरण भी दिया है।
रक्षा मंत्रालय ने बताई राहुल गांधी को पीछे बैठाने की वजह?
रक्षा मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान आगे की पंक्तियों में ओलंपिक मेडल विजेता खिलाड़ियों के बैठने का इंतजाम किया गया था, जिस वजह से राहुल गांधी को पीछे की पंक्ति में बैठाया गया। अन्यथा प्रोटोकॉल के मुताबिक विपक्ष के नेता को आगे की पंक्ति में बैठाया जाता है।
रक्षा मंत्रालय का होता है बैठने की व्यवस्था का जिम्मा
वायरल तस्वीर में हम देख सकते हैं कि राहुल गांधी के अगल-बगल में ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी बैठे थै। राहुल गांधी के ठीक आगे कांस्य पदक विकेता भारतीय हॉकी टीम के सदस्य ललित उपाध्याय बैठे थे। इसके अलावा यहां मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, एस. जयशंकर, निर्मला सीतारमण और शिवराज सिंह चौहान बैठे थे। जानकारी के लिए बतां दें कि राष्ट्रीय कार्यक्रमों के आयोजन में बैठने की व्यवस्था का काम रक्षा मंत्रालय का होता है।
10 साल बाद राहुल गांधी बने नेता विपक्ष
लोकसभा में विपक्ष के नेता का पद 2014 से 2024 तक खाली रहा, क्योंकि उस अवधि के दौरान किसी भी विपक्षी दल के पास इस पद को हासिल करने के लिए पर्याप्त सांसद नहीं थे। लेकिन लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस पार्टी की सीटों की संख्या 99 पहुंचने के बाद राहुल गांधी को लोकसभा में विपक्ष का नेता बनाया गया।
आज लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में यूपी में 14 लोकसभा सीटों पर मतदान किया जा रहा है। रायबरेली सीट पर भी आज ही मतदान हो रहा है। इस सीट पर कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी प्रत्याशी हैं।
सोमवार को राहुल गांधी पहुंचे रायबरेली
सोमवार यानी कि मतदान के दिन राहुल गांधी रायबरेली पहुंचे। राहुल गांधी लखनऊ एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से रायबरेली पहुंचे। जहां उन्होंने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इसी के साथ ही गांधी इंटर कॉलेज मतदान केंद्र बछरावां का निरीक्षण भी किया।
राहुल गांधी ने किए हनुमान जी के दर्शन
इस दौरान सबसे पहले राहुल गांधी चुरुआ हनुमान मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे थे। जहां उन्होंने दर्शन-पूजन किया और लोगों से मिले। लोगों ने उनके साथ सेल्फी भी ली। इस दौरान राहुल गांधी का एक वीडियो भी काफी वायरल है, जहां एक बच्चा रो रहा है और राहुल गांधी उसे गोद में लेने की कोशिश करते हैं।
पहले भी राहुल गांधी जा चुके चुरुआ हनुमान मंदिर
आपको बतां दे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी इससे पहले भी चुरुआ हनुमान मंदिर दर्शन के लिए जा चुके हैं। वो रायबरेली के कई स्थानों पर कई बार गए हैं, जिसमें चुरुआ हनुमान मंदिर भी एक है।
लोकसभा प्रतिपक्ष नेता राहुल सोमवार को अपना काफिला छोड़कर उबर राइड पर निकल गए। राहुल गांधी ने दिल्ली में उबर कैब में यात्रा की। राहुल गांधी ने अपने फोन से 10 जनपथ मार्ग के लिए टैक्सी बुक की और फिर अपनी पूरी यात्रा के लिए करीब 438 रुपए किराया भी चुकाया।
राहुल गांधी ने चुकाया 438 रुपए किराया
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उबर कैब की सवारी का एक वीडियो सोशल मीडिया मंच ‘X’ पर पोस्ट किया। जिसमें वो वाहन चालक सुनील उपाध्याय से उनके अनुभव और परेशानियों के बारे में बातचीत कर रहे हैं। राहुल गांधी ने एक्स पर वीडियो शेयर कर लिखा-
आमदनी कम और महंगाई से निकलता दम - ये है भारत के gig workers की व्यथा! सुनील उपाध्याय जी के साथ एक Uber यात्रा के दौरान चर्चा में और फिर उनके परिवार से मिल कर देश के Cab drivers और Delivery agents जैसे gig workers की समस्याओं का जायज़ा लिया। 'हैंड टू माउथ इनकम' में इनका गुज़ारा तंगी से चल रहा है - न कोई बचत और न ही परिवार के भविष्य का आधार। इनके समाधान के लिए कांग्रेस की राज्य सरकारें ठोंस नीतियां बना कर न्याय करेंगी - और INDIA जनबंधन पूरे संघर्ष के साथ इसका देशव्यापी विस्तार सुनिश्चित करेगा।
ड्राइवर की पत्नी बोली ‘इतनी महंगाई में कुछ बचता ही नहीं’
वीडियो के लास्ट में देखा गया कि राहुल गांधी ने उबर राइड खत्म होने के बाद ड्राइवर को गिफ्ट दिया। राहुल गांधी ने ड्राइवर के परिवार को नाश्ता कराया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ड्राइवर के परिवार से एक रेस्टोरेंट में परिवार से मिलने के लिए गए। वहां उन्होंने सभी के लिए छोले-भटूरे, पापड़ी चाट, आलू की टिक्की और गोलगप्पे मंगवाए। फिर राहुल गांधी ने ड्राइवर की पत्नी से पूछा कि, बच्चों को स्कूल भेजते हो। इसपर ड्राइवर की पत्नी ने कहा- एक बच्चे को भेजते हैं। बेटी नहीं जाती। इतनी महंगाई में कुछ बचता ही नहीं है। राशन, घर का किराया में सबकुछ चला जाता है।
राहुल गांधी एक बार फिर से अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के दौरे पर हैं, जहां पर मंगलवार को उन्होंने पिछवरियां गांव में अर्जुन पासी के घरवालों से मुलाकात की। पीड़ित परिवार से मिलने के बाद राहुल गांधी ने मीडिया से कहा वो इस दलित परिवार को न्याय दिलाकर रहेंगे। राहुल गांधी बारिश में भीगते हुए पीड़ित परिवार के घर के पहुंचे थे।
राहुल गांधी ने अर्जुन पासी के परिवार से की मुलाकात
मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मैंने अर्जुन की माता जी से बात की। उन्होंने बताया उनका छोटा बेटा बाल काटता है। कुछ लड़के उसके पास आते थे, 7-8 बार बाल कटवाते के बाग बिना पैसे दिए चले जाते। आखिरी बार जब आए उसे उसने पैसे मांगे। कहा-आज मेरे पैसे दे दीजिए। इसके बाद उसके भाई की हत्या की गई है। ये अन्याय है समाज और परिवार के खिलाफ। इस परिवार को न्याय मिलेगा।
राहुल गांधी बोले ‘पुलिस मास्टरमांइड के खिलाफ नहीं कर रही जांच’
मृतक अर्जुन पासी के घर में राहुल गांधी ने करीब 10 मिनट बिताएं। परिवार के लोगों को न्याय दिलाने की बात की। मीडिया से उन्होंने कहा कि-
यहां पर लोग न्याय मांग रहे हैं। क्योंकि एक दलित युवा को जान से मारा गया है। पूरे परिवार को धमकाया गया है। एक व्यक्ति को मारा गया है, लेकिन यहां कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। यहां के SP मास्टरमाइंड पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। छोटे-छोटे लोगों को पकड़ रहे हैं। मैं चाहता हूं कि उत्तर प्रदेश में हर वर्ग का आदर हो और न्याय सबको मिले। जब तक इस परिवार को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक हम पीछे नहीं हटने वाले।
क्या है पूरा मामला?
अर्जुन पासी का गांव के नवीन सिंह से एक छोटी सी बात पर झगड़ा हो गया था, जिसमें दोनों के बीच मारपीट भी हुई थी। बताया जा रहा है कि अर्जुन पासी ने नवीन सिंह को कई थप्पड़ मार दिए थे। इसी को लेकर नवीन सिंह ने अर्जुन को देर रात बुलवाया था और जैसे ही अर्जुन राजाराम के घर के पास पहुंचा, नवीन सिंह ने उसको गोलियों से झलनी कर दिया। जिससे अर्जुन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, नवीन सिंह फायरिंग के बाद साथियों समेत फरार हो गया था। पुलिस अब तक इस मामले में गिरफ्तारी नहीं कर पाई है। इश हत्या को लेकर परिजन लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। साथ ही गांव में भी आक्रोश का माहौल है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024