उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इंडि गठबंधन की एक जनसभा होनी थी, जिसमें अखिलेश यादव और राहुल गांधी दोनों जनसभा को संबोधित करने वाले थे। लेकिन प्रयागराज की इस संयुक्त जनसभा में बवाल हो गया। पुलिस ने धक्का-मुक्की रोकने की कोशिश की, लेकिन भीड़ बेकाबू हो गई। अखिलेश यादव और राहुल गांधी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की, लेकिन भीड़ लगातार बेकाबू होती गई, जिसके बाद दोनों नेता बिना भाषण के वहां से चले गए।
राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने की शांत रहने की अपील
प्रयागराज में राहुल गांधी और अखिलेश यादव की संयुक्त रैली में बवाल हुआ। राहुल गांधी और अखिलेश यादव के मंच पर पहुंचते ही समर्थक सुरक्षा घेरा तोड़कर उनकी तरफ बढ़ने लगे। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की। पुलिस ने लाठी चलाई, तो वहां भगदड़ जैसे हालत हो गए। जानकारी के मुताबिक, कई लोग चोटिल भी हो गए हैं।
अखिलेश यादव ने समर्थकों से शांत रहने की अपील की। अखिलेश के साथ राहुल ने भी हाथ उठाकर लोगों से शांत रहने की अपील की। करीब 15 मिनट तक भीड़ बेकाबू रही। जब दोनों नेताओं की समर्थकों ने नहीं सुनी, तो सपा के पूर्व मंत्री श्रीप्रकाश राय उर्फ लल्लन राय ने मंच संभाला और समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की।
नहीं हुआ दोनों नेताओं का भाषण
भीड़ ने जब किसी की बात नहीं मानी, तो सपा प्रमुख अखिलेश यादव नाराज होकर वहां से चले गए। मंच पर मौजूद नेताओं ने अखिलेश को रोकने की कोशिश की। लेकिन वो नहीं रुके, साथ ही राहुल गांधी भी वहां से चले गए। दोनों नेता बिना रैली को संबोधित किए ही मंच छोड़कर हेलिकॉप्टर पर पहुंच गए और वहां से रवाना हो गए।
कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में पहुंचे थे प्रयागराज
अखिलेश यादव और राहुल गांधी, प्रयागराज में कांग्रेस प्रत्याशी उज्जवल रमण सिंह के लिए प्रचार करने के लिए पहुंचे थे। आपको बता दें, प्रयागराज से भाजपा ने केसरीनाथ त्रिपाठी के बेटे नीरज त्रिपाठी को उतारा है।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022ठंड से ठिठुरा उत्तर भारत, पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, UP में रेड अलर्ट
January 04, 2023