ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इस सोसाइटी में टला बड़ा हादसा, बाल-बाल बची लोगों की जान

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी टू सेक्टर 16 C में एक बड़ा हादसा होते-हाते टल गया। कहा जा रहा है कि रेडिकॉन वेदांतम सोसाइटी में आज बिल्डर की लापरवाही के कारण एक बड़ा हादसा हो सकता था। यहां सोसाइटी के बाहर कमर्शियल मार्केट में लकड़ी का सांचा अचानक से गिर गया। गनीमत यह रही कि इस दौरान वहां कोई मौजूद नहीं था।

दरअसल,रेडिकॉन वेदांतम सोसाइटी के बाहर ही कमर्शियल मार्केट है, जहां पर बिल्डर द्वारा मार्केट के ऊपर स्टूडियो अपार्टमेंट का निर्माण कराया जा रहा है। यह निर्माण सेफ्टी नॉर्म्स को बिल्कुल ताक पर रखकर किया जा रहा है। जी हां ये हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि इस दौरान वेदांतम बिल्डर द्वारा पूरी लापरवाही बरती जा रही है, ना ही सेफ्टी नेट लगाया गया है और ना ही मार्केट के ऊपरी हिस्से पर बैरिकेडिंग की गई है। इस कारण आज सुबह एक बहुत बड़ा लकड़ी का सांचा नीचे मार्केट में गिर गया।

जानकारी के मुताबिक, जब लकड़ी का सांचा नीचे गिरा तो गनीमत यह रही कि कोई भी वहां मौजूद नहीं था। दुकानदारों ने बताया कि उस समय भीड़ कम थी। दुकाने खुल ही रही थी और एक आदमी उस समय वहां से गुजर था। उसके गुजरने के बाद ही अचानक से भारी भरकम लकड़ी का सांचा गिर गया, जोकि लैंटर में इस्तेमाल होता है। दुकानदारों ने कहा कि इस घटना से सोसाइटी वालों के बीच डर का माहौल है। जबकि नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने एक्स पर अधिकारियों को अवगत कराते हुए लिखा है कि 'बिल्डर द्वारा सेफ्टी नॉर्म्स का पालन नहीं किया जा रहा है। ऐसे में कोई भी घटना घट सकती है। साथ ही उन्होंने इसका संज्ञान लेकर कार्रवाई की मांग की है।

By Super Admin | April 13, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

2
1