अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग में छाई नीता अंबानी, सोशल मीडिया पर लुक्स की तस्वीरें वायरल

इन दिनों देश भर में अंबानी फैमिली के छोटे बेटे अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग की चर्चा छाई हुई हैं. तीन दिवसीय प्री-वेडिंग समारोह जामनगर में चल रहा है. जहां देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया से तमाम दिग्गज हस्तियां मौजूद हैं. इस बीच प्री वेडिंग बैश के दूसरे दिन अंबानी परिवार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें सबसे मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, अनंत अंबानी, राधिका मर्चेंट, समेत बॉलीवुड के स्टार्स में दीपिका पादुकोण, कैटरिना कैफ, रणवीर सिंह, विक्की कौशल नजर आ रहे है. इन तस्वीरों ने इंटरनेट का पारा चढ़ा दियाहै. हालांकि नीता अंबानी की फोटो सोशल मीडिया पर लोग काफी पसंद कर रहे है.

Lady Boss नीता अंबानी की भावुक स्पीच
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुजरात के जामनगर में अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में नीता अंबानी ने मेहमानों के स्वागत में काफी भावुक करने वाला संबोधन दिया. उन्होंने राधिका को बेटी कहते हुए उसका सम्मान बढ़ाया. साथ ही उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि ‘जब मैं पहली बार राधिका से मिली, तभी मुझे पता चल गया था कि अनंत को अपना जीवनसाथी, अपना आदर्श साथी मिल गया है. मुझे एक और बेटी मिल गई है जो डांस और मेरे बेटे के प्रति मेरे प्यार को शेयर करती है. राधिका, हम अंबानी बेटी के रूप में आपका खुली बांहों से स्वागत करते हैं. नीता अंबानी ने कहा, आप सिर्फ अनंत की पार्टनर नहीं हैं, बल्कि एक प्यारी बेटी, बहन, मासी, काकी और हमारे जीवन की रोशनी हैं.’ वहीं इस दौरान अनंत को नीता अंबानी ने बड़ा दयालु बताया, उन्होंने कहा कि आप हम सभी के लिए भगवान का भेजा हुआ उपहार हैं. मेरा दिल आपके लिए प्यार और गर्व से फट जाता है. आप सबसे छोटे हैं, लेकिन सबसे बड़े दिल वाले हैं. आप सबसे दयालु हैं.

कौन हैं नीता अंबानी ?
रिपोर्ट्स की मानें तो नीता अंबानी की नेटवर्थ अभी 2.8 बिलियन डॉलर से 3 बिलियन डॉलर के करीब है. नीता कई बड़े वेंचर की अगुवाई भी करती हैं. रिलायंस फाउंडेशन के अलावा वो महिला सशक्तिकरण के लिए काम करने वाली डिजिटल मूवमेंट हर सर्कल में आगे बढ़-चढ़कर हिस्सा लेतीहैं. इसके साथ ही वो IPL टीम मुंबई इंडियंस की को-ऑनर हैं. फुटबॉल टूर्नामेंट इंडियन सुपर लीग लॉन्च करने वाली फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड की फाउंडर चेयरपर्सन भी नीता अंबानी ही हैं. वो 2003 में स्थापित धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की फाउंडर व चेयरपर्सन हैं.

By Super Admin | March 02, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1