Greater Noida: मेट्रो ने आज सभी की जिंदगी को आसान बना दिया है. आने-जाने में लोगों का काफी सहुलियत मिलती है. लेकिन अभी भी कई जगह ऐसी है, जहां अब तक मेट्रो नहीं पहुंची है. इन्हीं में से एक है ग्रेटर नोएडा वेस्ट. जहां दशकों से लोग मेट्रो और पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इंतजार कर रहे है. कई बार वादे भी किए गए, जिन्हें अब तक पूरा नहीं किया गया है, जिस कारण लोगों ने प्रदर्श किया.
लोकसभा चुनाव में होगा खामियाजा
यह प्रदर्शन एक मूर्ति चौक पर किया गया है. इस दौरान नेफोवा के वरिष्ट उपाध्यक्ष और स्थानीय निवासी दीपांकर कुमार का कहना है कि सरकारी संवेदनहीनता और एक दशक से ज्यादा समय से स्थानीय जनप्रतिनिधियों की इस क्षेत्र में सार्वजनिक परिवहन के लिए उदासीनता से यातायात व्यवस्था चरमरा गई है. चुनाव के दौरान हर कोई मेट्रो का वादा करता है. लेकिन जीत के बाद सब अपने वादों को भूल जाते है.
स्थानीयों का गुस्सा
स्थानीय निवासी रवीन्द्र सिन्हा ने कहा कि लोकसभा चुनाव नजदीक है. आचार संहिता लागू होने से पहले मेट्रो को लेकर कोई ठोस कदम उठाने की उम्मीद बिल्कुल नजर नहीं आ रही है. साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सार्वजनिक परिवहन के क्षेत्र में कोई गंभीर प्रयास और सकारात्मक परिणाम नहीं दिखा तो निश्चित रूप से इसका खामियाजा आने वाले समय में जनप्रतिनिधियों को भुगतना पड़ेगा और जनसमर्थन में निश्चित रूप से कमी आएगी.
प्रदर्शन में शामिल लोग
बता दें कि, प्रदर्शन में सुधांशु किशोर, बिपिन प्रसाद, गंगेश कुमार, रोहित मिश्रा, महेश यादव, रवीन्द्र सिन्हा, राकेश रूहेला, अजय कुमार, जितेन्द्र श्रीवास्तव, अशोक श्रीवास्तव, सुहैल खान, अनुपमा मिश्रा, अनुराग खरे, पवन कुमार चौधरी, अनुराग सिन्हा, आरसी भट्ट, शैलेश सिंह, रंजना सिंह और अन्य सदस्य का कहना है कि मेट्रो स्वीकृत होने तक ये प्रदर्शन न केवल जारी रहेगा बल्कि और भी बड़े स्तर पर इसका विस्तार होगा।
नोए़डा में आधुनिकतम सार्वजनिक यातायात प्रणाली विषय पर कार्यशाला का आयोजन। कार्यशाला का आयोजन यूपी औद्योगिक विकास आयुक्त की अध्यक्षता में सेक्टर-55 होटल रेडिशन में किया गया। जिसमें नोएडा-ग्रेटर नोएडा एवं यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों के अतिरिक्त एनसीआरटीसी एनएमआरसी द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। वर्कशॉप में की-नोट एड्रेस नोएडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. लोकेश एम. द्वारा दिया गया। जिसमें उनके द्वारा नगरीय, सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट प्रणाली का महत्व का उल्लेख करते हुए नोएडा में आधुनिक मास ट्रांसपोर्ट विकसित किये जाने का बल दिया गया।
वर्कशॉप में इलेक्ट्रिक चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर पर भी हुई चर्चा
वर्कशॉप में तकनीकी प्रदाता कम्पनियों, वित्तीय संस्थाओं, सर्विस प्रोवाईडर ट्रांसपोर्ट प्लानिंग के विशेषज्ञ, आदि द्वारा भाग लिया गया। वर्कशॉप में नोएडा, ग्रेटर नोएडा, जेवर एयरपोर्ट हेतु मोबिलिटी सुधार सबंधी बिन्दुओं पर अनेक संस्थाओं द्वारा प्रस्तुतिकरण किया गया। वर्कशॉप में इलेक्ट्रिक चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर पर भी चर्चा की गयी। साथ ही सस्टेनेबल डेवलपमेन्ट के लिए ई-व्हीकल की महत्वता पर प्रकाश डाला गया। वर्कशॉप के अंत में अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त मनोज कुमार सिंह ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा, जेवर गाजियाबाद को सम्मिलित करते हुए, इस अर्बन एग्लोमेरेशन हेतु तत्काल आधुनिक सार्वजनिक यातायात प्रणाली विकसित किये जाने पर बल दिया और कहा कि इस प्रकार की प्रणाली विकसित की जाये। जो आधुनिक तकनीक पर आधारित एवं विश्वसनीय हो। ताकि सड़कों पर कारों की संख्या में कमी की जा सके। साथ ही नोएडा, ग्रेटर नोएडा एवं यमुना प्राधिकरण के नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एनसीआर के आस-पास के शहरों गाजियाबाद, आनन्द विहार, फरीदाबाद, दिल्ली, आदि शहर से सुगम यातायात सम्भव हो सके।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022