को-एजुकेशन रेजिडेंशियल की सूची में एनटीपीसी डीपीएस को मिला नंबर वन स्थान


Greater Noida: एनटीपीसी विद्युत नगर में संचालित दिल्ली पब्लिक स्कूल 'को-एजुकेशन रेजिडेंशियल' स्कूलों की सूची में नंबर वन स्थान मिला है। EWISR 23-24 के सर्वे के आधार पर यह घोषणा की गई। बता दें कि ईडब्ल्यूआईएसआर विभिन्न स्कूलों को मान्यता, सम्मान और अधिकतम प्रचार प्राप्त करने का अनूठा अवसर देता है। इस आधार पर लगभग 18,000 हितधारकों (स्टैकहोल्डर्स) द्वारा सर्वेक्षण किया गया, जिसमें रेटिंग और रैंकिंग के आधार पर दादरी क्षेत्र के डीपीएस एनटीपीसी विद्युत नगर ने नंबर एक स्थान प्राप्त किया।


प्रधानाचार्या पूनम ने लिया पुरस्कार


विद्यालय की प्रधानाचार्या पूनम दुआ ने यह पुरस्कार स्वीकार किया। इस अवसर पर विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती रतना सामंता भी उपस्थित रहीं। प्रधानाचार्या ने कहा कि यह विद्यालय से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति अध्यापक-जन, छात्र-समूह, माता-पिता तथा अभिभावक के लिए गर्व का विषय है।

1988 में स्थापित विद्यालय ने समय-समय पर सफलता के परचम लहराए हैं । डीपीएस, एनटीपीसी विद्युत नगर इस श्रेष्ठता की सूची में एक नया अध्याय जोड़ता है। शिक्षा से इतर विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय निरंतर कार्य कर रहा है। यह उपलब्धि सिर्फ एक पुरस्कार नहीं है, यह उस तालमेल और भावना का प्रमाण है, जो डीपीएस एनटीपीसी को परिभाषित करता है। विद्यालय उत्कृष्टता की दिशा में अपनी यात्रा जारी रखने और अपने छात्रों के लिए उज्ज्वल भविष्य बनाने के लिए तत्पर हैं।

By Super Admin | October 14, 2023 | 0 Comments

दिल्ली पब्लिक स्कूल की प्राची तोमर ने 'आत्मन' से बढ़ाया सम्मान


Noida: दिल्ली पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी, विद्युत नगर की कक्षा 12 की छात्रा प्राची तोमर ने अपने विशेष परियोजना 'आत्मन' के द्वारा विद्यालय का मान बढ़ाया। प्राची तोमर ने एनसीआर रीजन में होने वाले इंटर स्कूल नेशनल एंटरप्रेन्योर फेस्ट में द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। प्रशस्ति पत्र के साथ प्राची तोमर को रजत पदक तथा 3000 नकद देकर सम्मानित किया गया।


इस कार्यक्रम के न्यायाधीश ने प्राची के परियोजना कार्य के प्रति समर्पण की प्रशंसा की। प्राची का परियोजना कार्य मुख्य रूप से युवा पीढ़ी के मानसिक स्वास्थ्य की समस्याओं पर आधारित था। प्राची तोमर ने अपने इस परियोजना कार्य में वर्तमान युवा पीढ़ी की जूझ, संघर्ष और समाधान को प्रस्तुत किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या पूनम दुआ ने प्राची की सफलता पर उन्हें बधाई दी। साथ ही उनकी शिक्षिका एवं मार्गदर्शक अंशु गुप्ता को भविष्य में भी विद्यार्थियों को निरंतर नई खोज करने के लिए प्रेरित करने की बात कही।

By Super Admin | November 07, 2023 | 0 Comments

राज्य स्तरीय कला प्रतियोगिता में दिल्ली पब्लिक स्कूल एनटीपीसी के 4 विद्यार्थियों ने मारी बाजी

Noida: एनटीपीसी ने ऊर्जा दक्षता ब्यूरो के सहयोग से विद्युत नगर में 27 अक्टूबर को विद्यार्थियों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना था। लगभग 350 विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया।

दो-दो चित्रकलाएं का हुआ था चयन

यह प्रतियोगिता दो समूह- अ तथा ब‌ में आयोजित की गई थी। दोनों समूहों में से दो-दो चित्रकलाएं अगले स्तर के लिए एनटीपीसी, लखनऊ भेजी गईं थी। इसके बाद लखनऊ में संपन्न हुई राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में डीपीएस, एनटीपीसी विद्युत नगर के चार विद्यार्थी आरती (कक्षा 7), काव्यांशी शुभी तथा कक्षा 9, अभय प्रताप शिशौदिया एवं गीता शिशौदिया का चयन किया गया था।

लखनऊ में हुई प्रतियोगिता में मारी बाजी

इन सभी विद्यार्थियों ने 17 नवंबर को पुनः इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। समूह क में आरती और काव्यांशी शुभी को नगद धनराशि 7500 रुपये मिले। समूह ख में गीता शिशौदिया को नगद धनराशि 7500 रुपए से पुरस्कृत किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या पूनम दुआ जी सभी विद्यार्थियों को उनकी सफलता पर बधाई दी है। साथ ही भविष्य में भी इसी प्रकार विद्यालय का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।

By Super Admin | November 22, 2023 | 0 Comments

जनसुनवाईः ग्रेनो प्राधिकरण के एसीईओ ने लोगों की शिकायतों का किया निस्तारण

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग ने बृहस्पतिवार को प्राधिकरण के ग्रेनो वेस्ट स्थित दफ्तर में जनसुनवाई की। जनसुनवाई में आने वाले फरियादियों की शिकायतों का निस्तारण किया। जनसुनवाई के दौरान रोजा जलालपुर के निवासी भी एसीईओ से मिले। गांव में पानी के निकासी के लिए ड्रेन के निर्माण कराने की मांग की। एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग ने परियोजना विभाग से इस समस्या को प्राथमिकता पर हल करने के निर्देश दिए।


एसीईओ ने कॉमन ग्राउंड की जगह तलाशने के दिए निर्देश


SEO ने जनसुनवाई में मौजूद परियोजना विभाग की टीम से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासियों के लिए कॉमन ग्राउंड की जगह तलाशने के निर्देश दिए। प्राधिकरण इसे विकसित करेगा, ताकि रामलीला व अन्य धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक आयोजन हो सके। उन्होंने ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ही एक अंतिम निवास की जगह भी तलाशने को कहा है। जनसुनवाई के दौरान महाप्रबंधक आरके देव, वरिष्ठ प्रबंधक राजेश गौतम, प्रबंधक गौरव बघेल, प्रबंधक प्रशांत समाधिया आदि मौजूद रहे।

By Super Admin | December 22, 2023 | 0 Comments

दिल्ली पब्लिक स्कूल में विंटर कार्निवाल, बच्चों ने की मस्ती और खेलकूद में भी दिखाई प्रतिभा

Greater Noida: दिल्ली पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी में रविवार को ‘विंटर कार्निवाल’ का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्या पूनम दुआ के मार्गदर्शन में इस कार्निवल की थीम ‘वैलनेस फिएस्टा’ रखी गई। कार्निवाल का उद्देश्य मनोरंजन के साथ-साथ स्वस्थ रहने तथा जीवन शैली को संतुलित रखना था। इस कार्निवल में मुख्य अतिथि प्रो. ईश्वर सिंह, हंसराज कॉलेज, दिल्ली रहे।

स्कूल में लगाए स्टाल

जागृति समाज, राधिका राव, उपाध्यक्षा लक्ष्मी राव, सचिव पूनम अग्रवाल ने भी इस कार्निवल में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। विद्यार्थियों और उनके परिवार के लिए विभिन्न प्रकार के स्टॉल्स लगाए गए, जिसमें स्वस्थ और देसी खाने के साथ-साथ हेल्दी ड्रिंक्स, फास्ट फूड, आइसक्रीम, विभिन्न प्रकार की चाट, पाव-भाजी आदि के स्टॉल थे। साथ ही प्रकृति के महत्व को समझाने के लिए विभिन्न पौधों के भी स्टॉल लगाए गए, जिसका उद्देश्य प्रकृति की ओर मुड़ना तथा पेड़-पौधों को अपना दोस्त बनना था।

दादी-नानी की रसोई में देसी खाने-सरसों का साग, मक्का-बाजरे की रोटी, छाज तथा गुड़ का प्रबंध किया गया। साथ ही हेल्दी ड्रिंक्स द्वारा बच्चों को हेल्दी रहने के टिप्स दिए गए। जलेबी, गुलाब जामुन‌ के साथ-साथ टिक्की, पापड़ी चाट, गोलगप्पे, बिरयानी, पाव-भाजी, भेलपुरी, मटर कुल्चा, चाइनीस फूड जैसे स्टॉल भी आकर्षण का केंद्र रहे।

टैलेंट शो में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

टैलेंट शो में बच्चों ने अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विभिन्न खेलों जैसे बुल आई, हिट द पिरामिड, ट्राय योर लक, लकी 7, लकी पॉट, रिंग द आर्टिकल, शूट द बैलून, तीरंदाजी द्वारा विद्यार्थियों ने मेले में मौज-मस्ती की। विभिन्न झूलों का भी आनंद उठाया गया। प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम दुआ जी द्वारा इस मेले को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास अर्थात् उनकी सेहत के साथ-साथ विभिन्न गतिविधियों द्वारा उनके मस्तिष्क को भी स्वस्थ रखने और साथ ही परीक्षाओं से पहले उनके तनाव को दूर करना था। प्रधानाचार्या पूनम दुआ ने कार्निवल की सफलता पर विद्यालय के संपूर्ण स्टाफ को बधाई दी।

By Super Admin | December 25, 2023 | 0 Comments

पीएम की जनसभा में एक बार फिर छाया ग्रेटर नोएडा, 1700 करोड़ की IITGNL टाउनशिप देश को समर्पित

--

Greater Noida: बुलंदशहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में ग्रेटर नोएडा एक बार फिर छाया रहा। प्रधानमंत्री ने जिस आईआईटीजीएनल टाउनशिप को देश को समर्पित किया है, वह ग्रेटर नोएडा में ही स्थित है। करीब 1700 करोड़ रुपये की लागत की यह टाउनशिप देश की सबसे स्मार्ट टाउनशिप में से एक है।

इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप 750 एकड़ में विकसित


इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप को डीएमआईसी और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के संयुक्त उपक्रम इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप ग्रेटर नोएडा लिमिटेड (आईआईटीजीएनएल) द्वारा करीब 750 एकड़ में विकसित किया गया है। इस टाउनशिप में अब तक 8 बड़ी कंपनियां निवेश कर चुकी हैं। इनमें हायर इलेक्ट्रॉनिक्स, फॉर्मी मोबाइल, सत्कृति इंफोटेनमेंट, चेनफेंग (एलईडी कंपनी), जे.वर्ल्ड इलेक्ट्रॉनिक्स, गुरु अमरदास शामिल हैं। इन कंपनियों की तरफ से अब तक 4000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया गया है और 11000 युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हुए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह स्मार्ट टाउनशिप दुनियां के श्रेष्ठ मैन्युफैक्चरिंग शहरों को टक्कर दे रही है। इसमें उद्योग, व्यापार और कारोबार के लिए जरूरी सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हैं।

चार परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया


इस टाउनशिप में उद्योगपतियों को निवेश का अवसर तो मिल ही रहा है। साथ ही शिक्षण संस्थान, बड़े कॉमर्शियल प्रोजेक्ट और रिहायश के क्षेत्र में भी निवेश के अवसर मिल रहे हैं। आईआईटीजीएनएल की तरफ से ग्रुप हाउसिंग और औद्योगिक निवेश के लिए भूखंडों की स्कीम भी लॉन्च की गई है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने ग्रेटर नोएडा की दो परियोजनाओं का लोकार्पण और दो परियोजनाओं का शिलान्यास किया है। लोकार्पण की जाने वाली परियोजनाओं में करीब 20 करोड़ रुपए की लागत से ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बालक इंटर कॉलेज से चार मूर्ति रोटरी तक और ग्रेजियानो रोटरी से हनुमान मंदिर रोटरी तक 60 मीटर चौड़ी सड़क की सर्विस रोड के रीसर्फेसिंग का कार्य तथा करीब 10.50 करोड रुपए की लागत से 130 मी रोड की रिसर्फेसिंग और नॉलेज पार्क- 5 से डीएससी रोड तक अवशेष सर्विस रोड का निर्माण कार्य शामिल है।

गौड़ चौक पर बनेगा अंडर पास

इसके अलावा प्रधानमंत्री ने जिन दो कार्यों का शिलान्यास किया है, उनमें ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गौड़ चौक (चार मूर्ति चौक) पर अंडरपास और आठ स्थानों पर फुट ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शामिल है। अंडरपास के निर्माण में लगभग 93.61 करोड़ और फुट ओवरब्रिज बनाने में लगभग 15 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

यहां बनेंगे 8 ओवरब्रिज

ये आठ फुट ओवरब्रिज सूरजपुर-कासना रोड पर कैलाश अस्पताल के सामने, गामा शॉपिंग कांप्लेक्स के सामने एपीजे इंटरनेशनल स्कूल के पास, ओमेगा शॉपिंग कांप्लेक्स के पास, कलेक्ट्रेट के सामने, दुर्गा टॉकीज जंक्शन के पास, सेक्टर 16 बी में एक मूर्ति गोलचक्कर के पास, निराला एस्टेट टाउनशिप और आर्था एसईजेड के बीच टेकजोन-4 में और सुपरटेक ईको विलेज व यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के पास बनेंगे

By Super Admin | January 26, 2024 | 0 Comments

गणतंत्र दिवस पर यूपी की 12 विभूतियों को पद्मश्री सम्मान की घोषणा, मुख्यमंत्री योगी ने दी बधाई

Lucknow: गणतंत्र दिवस पर उत्तर प्रदेश 12 विभूतियों को पद्म श्री सम्मान देने की घोषणा हुई है। सीएम योगी ने इन विभूतियों को बधाई देते हुए कहा कि कला साहित्य विज्ञान स्वास्थ्य व खेल क्षेत्रों में अपने असाधारण और उत्कृष्ट योगदानों से विश्व में भारत को गौरवभूषित किया है। हमें आप सभी पर गर्व है।

सीएम ट्वीट कर दी बधाई

सीएम योगी ने सोशल मीड‍िया प्‍लेटफार्म एक्‍स पर ल‍िखा, ''प्रतिष्ठित 'पद्म पुरस्कार' के अंतर्गत 'पद्म श्री' सम्मान हेतु घोषित हुईं उत्तर प्रदेश की 12 विभूतियों को हार्दिक बधाई! इन विभूतियों ने कला, साहित्य, विज्ञान, स्वास्थ्य व खेल क्षेत्रों में अपने असाधारण और उत्कृष्ट योगदानों से विश्व में भारत को गौरवभूषित किया है। हमें आप सभी पर गर्व है।''कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए खलील अहमद, सुरेंद्र मोहन मिश्रा, गोदावरी सिंह, उर्मिला श्रीवास्तव, नसीम बानो तथा बाबू राम को पद्मश्री से सम्मानित किया जाएगा।

राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित

विज्ञान एवं अभियांत्रिकी के क्षेत्र के लिए राम चेत चौधरी, चिकित्सा के क्षेत्र के लिए आरके धीमान व राधेश्याम पारीक, साहित्य के लिए राजाराम जैन व नवजीवन रस्तोगी तथा खेल के लिए गौरव खन्ना को पद्मश्री पुरस्कार दिया जाएगा। पद्म विभूषण और पद्म भूषण श्रेणी में उत्तर प्रदेश से कोई नाम शामिल नहीं है। यह पुरस्कार हर वर्ष मार्च या अप्रैल में राष्ट्रपति प्रदान करते हैं।

By Super Admin | January 26, 2024 | 0 Comments

मेहनत और इमानदारी का कोई विकल्प नहीं: मेधा रूपम

Greater Noida: देश के सभी नागरिकों में राष्ट्र सेवा की भावना होना बेहद जरूरी है। आप जिस भी पद पर हों, जो भी काम करते हों, उसको मेहनत और इमानदारी से पूरा करें। यही देश सेवा है। यह उद्गार ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ मेधा रूपम ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में कही। इस अवसर सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने भारत की एकता के लिए संविधान की शपथ भी ली। इस अवसर पर सावित्रीबाई फूले बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने देशभक्ति गीतों का कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।

सभी नागरिकों में देश सेवा की भावना जरूरी


गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का शुभांरभ ध्वजारोहण के साथ हुआ। एसीईओ मेधा रूपम ने तिरंगा फहराया। उसके बाद राष्ट्रगान हुआ। इसके बाद प्राधिकरण के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने भारत की एकता के लिए संविधान की षपथ ली। सावित्रीबाई फूले बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने ”मेरे देश की धरती……, क्रांति की मशाल से…” जैसे देशभक्ति के कई गीत प्रस्तुत की। बांसुरी की धुन ने भी सभी का मंत्रमुग्ध कर दिया।

बेटियों को पढ़ाने और समानत का व्यवहार रखने की भी अपील की

प्राधिकरण कर्मियों को संबोधित करते हुए एसीईओ मेधा रूपम ने कहा कि सभी को संविधान की पढ़ना चाहिए। इससे देश को आगे ले जाने की प्रेरणा मिलती है। मेधा रूपम ने बेटियों को पढ़ाने और समानत का व्यवहार रखने की भी अपील की। उन्होंने ग्रेटर नोएडा की स्वच्छता और हरियाली को बढ़ाने के लिए सभी के सहयोग की अपील की। एसीईओ आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि हमारा लोकतंत्र तमाम अनुकूल और प्रतिकूल परिस्थितियों में भी आगे बढ़ रहा है। हमारा संविधान हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। ओएसडी नवीन कुमार सिंह ने देश को आजादी दिलाने वाले अमर शहीदों को याद किया।

छात्राओं को किया पुरस्कार दिया

इस अवसर पर एसीईओ मेधा रूपम, एसीईओ श्रीलक्ष्मी वी.एस. एसीईओ आशुतोष द्विवेदी और एसीईओ सुनील कुमार सिंह ने सावित्रीबाई फूले बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्राधिकरण की ओएसडी हिमांशु वर्मा, विशु राजा, राजनीकांत पांडेय और जितेंद्र गौतम, वरिष्ठ प्रबंधक नियोजन सुधीर कुमार, प्रबंधक केएम चौधरी, ओएसडी अर्चना द्विवेदी सहित तमाम अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

By Super Admin | January 27, 2024 | 0 Comments

चालक को बंधक बनाकर बदमाशों ने की लूटने की कोशिश, दो आरोपी गिरफ्तार…

NOIDA नोएडा के सेक्टर 29 में गंगा कॉम्पलेक्स के पास बदमाशों ने एक चालक को जबरदस्ती बंधक बनाकर लूटने का प्रयास किया. अपनी कोशिश को सफल बनाने के लिए बदमाशों ने सबसे युवक के उपर पेचकस से वॉर किया तभी संयोग से चालक का हाथ हॉर्न पर चला गया और हॉर्न लगातार बजता रहा और बदमाश कार से उतरकर भाग गया. इस मामले में पीड़ित ने कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस से शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कैसे दिया घटना को अंजाम?

नोएडा सेक्टर 27 के निवासी अतिशय जैन सेक्टर 29 में स्थित गंगा कॉम्पलेक्स के पास सलून में सेविंग करवाने के लिए गए थे. सेविंग करवा कर जब वो वापस से अपनी कार में बैठे तभी दो बदमाश आए और कार का दरवाजा खोलकर ड्राइविंग सीट के बगल वाले सीट पर बैठ गए. कार में ड्राइविंग सीट के में बैठने के बाद बदमाशों ने सबसे पहले चालक के उपर पेचकस से वार किया और पीछे की सीट पर बैठे बदमाश ने अतिशय की गर्दन को एक हाथ से दबा दिया। तभी अतिशय का एक हाथ हॉर्न पर चला गया तो हॉर्न लगातार बजता रहा। जब कार का हॉर्न लगातार बजता रहा तो आसपास के सभी लोग कार के पास इक्ट्टठा हो गए और कार की तरफ देखने लगे तभी बदमाश कार से उतरकर भाग गए. इसके बाद घटना की जानकारी डायल 112 पर दी गई। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच की |

दो बदमाश गिरफ्तार..
नोएडा। कोतवाली एक्सप्रेसवे पुलिस ने रविवार को वाजिदपुर गांव के पास से दो वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से बाइक के पार्ट बरामद हुए हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नंगली गांव निवासी प्रमोद कुमार और विशाल के रूप में हुई है। ये बदमाश बाइक चुराकर इनके पार्टस् बेचते हैं।

By Super Admin | February 05, 2024 | 0 Comments

लोकसभा चुनाव से पहले जनता ने उठाया मेट्रो-पब्लिक ट्रांसपोर्ट का मुद्दा, बोले- काम नहीं तो वोट नहीं

Greater Noida: मेट्रो ने आज सभी की जिंदगी को आसान बना दिया है. आने-जाने में लोगों का काफी सहुलियत मिलती है. लेकिन अभी भी कई जगह ऐसी है, जहां अब तक मेट्रो नहीं पहुंची है. इन्हीं में से एक है ग्रेटर नोएडा वेस्ट. जहां दशकों से लोग मेट्रो और पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इंतजार कर रहे है. कई बार वादे भी किए गए, जिन्हें अब तक पूरा नहीं किया गया है, जिस कारण लोगों ने प्रदर्श किया.

लोकसभा चुनाव में होगा खामियाजा
यह प्रदर्शन एक मूर्ति चौक पर किया गया है. इस दौरान नेफोवा के वरिष्ट उपाध्यक्ष और स्थानीय निवासी दीपांकर कुमार का कहना है कि सरकारी संवेदनहीनता और एक दशक से ज्यादा समय से स्थानीय जनप्रतिनिधियों की इस क्षेत्र में सार्वजनिक परिवहन के लिए उदासीनता से यातायात व्यवस्था चरमरा गई है. चुनाव के दौरान हर कोई मेट्रो का वादा करता है. लेकिन जीत के बाद सब अपने वादों को भूल जाते है.

स्थानीयों का गुस्सा
स्थानीय निवासी रवीन्द्र सिन्हा ने कहा कि लोकसभा चुनाव नजदीक है. आचार संहिता लागू होने से पहले मेट्रो को लेकर कोई ठोस कदम उठाने की उम्मीद बिल्कुल नजर नहीं आ रही है. साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सार्वजनिक परिवहन के क्षेत्र में कोई गंभीर प्रयास और सकारात्मक परिणाम नहीं दिखा तो निश्चित रूप से इसका खामियाजा आने वाले समय में जनप्रतिनिधियों को भुगतना पड़ेगा और जनसमर्थन में निश्चित रूप से कमी आएगी.

प्रदर्शन में शामिल लोग
बता दें कि, प्रदर्शन में सुधांशु किशोर, बिपिन प्रसाद, गंगेश कुमार, रोहित मिश्रा, महेश यादव, रवीन्द्र सिन्हा, राकेश रूहेला, अजय कुमार, जितेन्द्र श्रीवास्तव, अशोक श्रीवास्तव, सुहैल खान, अनुपमा मिश्रा, अनुराग खरे, पवन कुमार चौधरी, अनुराग सिन्हा, आरसी भट्ट, शैलेश सिंह, रंजना सिंह और अन्य सदस्य का कहना है कि मेट्रो स्वीकृत होने तक ये प्रदर्शन न केवल जारी रहेगा बल्कि और भी बड़े स्तर पर इसका विस्तार होगा।

By Super Admin | March 03, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
1