निवासियों का सपना टूटा और बिल्डरों के सपनों पर फिरा पानी, मेट्रो आने से बिल्डरों की होती चांदी

Greater Noida West: बढ़ती आबादी और पब्लिक ट्रांसपोर्ट के नाम पर सिफड़ ग्रेटर नोएडा वेस्ट वासियों की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है। पिछले दिनों ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मेट्रो के प्रस्ताव को मंजूरी ना मिलने पर अब लोगों का गुस्सा देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में रविवार को अलग-अलग सोसायटी में रह रहे सैकड़ों लोग हाथ में बैनर लेकर सड़कों पर निकल आए और सांसद से मेट्रो की मांग करने लगे। लंबे समय से मेट्रो का इंतजार कर रहे ग्रेटर नोएडा वेस्ट वासियों का सब्र का बांध टूट गया। दरअसल, यहां लंबे समय से मेट्रो रूट प्रस्तावित है, लेकिन हाल ही में पीएमओ की तरफ से इस रूट को निरस्त कर दिया है। इससे नाराज ग्रेनो वेस्ट निवासियों ने अलग-अलग स्थान पर मेट्रो की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रेटर नोएडा वेस्ट वासियों ने अब नही चलेगा कोई बहाना, कब आएगी मेट्रो, बहुत हुआ चुनावी वादा, कब आएगी मेट्रो का करो पक्का वादा जैसे नारे लगाए।

सांसद से सवाल- कब तक आएगी मेट्रो?

नेफोमा अध्यक्ष अन्नु खान ने कहा कि हम पिछले 12 साल से मेट्रो का इंतजार कर रहे थे। बिल्डर भी लोगों को ये बताकर फ्लैट बेचा कि यहां पर जल्द मेट्रो की सुविधा लोगों को मिलने जा रही है। लेकिन इतने साल बीत जाने के बाद अब ये पता चल रहा है कि केंद्र सरकार ने मेट्रो रूट को ही खारिज कर दिया। निवासियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी समस्या का जल्द समाधान नहीं हुआ तो वो वोट भी नहीं देंगे।

जनता के साथ छलावा

मेट्रो की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे एक निवासी का आरोप है कि पिछले 12 साल से ग्रेटर नोएडा वेस्ट को स्मार्ट सिटी बताकर यहां पर प्रोजेक्ट को बेचे जा रहे हैं। यहां लोगों को कई तरह के सपने दिखाए गये लेकिन अब लग रहा है कि हमारे साथ केवल छलावा हुआ है। उन्होंने कहा कि आलम ये है कि यहां पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा तक नहीं दी गई।

By Super Admin | November 26, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
1