रजिस्ट्री और घरों के पजेशन की मांग को लेकर 42वें सप्ताह भी किया प्रदर्शन, दी आंदोलन की चेतावनी

Greater Noida: घर खरीदारों ने रविवार को 42 वें सप्ताह भी प्रदर्शन कर अपनी आवाज बुलंद की। बड़ी संख्या में घर खरीदार एक एक जगह जमा हुए और सरकार से रजिस्ट्री जल्द शुरु करवाने और रुके प्रोजेक्ट के काम की शुरुआत की मांग की। नेफ़ोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने कहा है कि अगर हमारी मांगों की इसी तरह अनदेखी की गई तो मजबूरी में अथॉरिटी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि लगातार सरकार के सामने हम अपनी बात रखते रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने निराश हैं।

हर रविवार जारी रहेगा आंदोलन

आंदोलन कर रहे योगेश देवगन, राजकुमार, समीर भारद्वाज, संजय साह, रोहित मिश्रा, रंजना भारद्वाज, अनुपमा मिश्रा, शशि रंजन कुमार, अनिल रात्रा, विभूति चौरसिया का कहना है कि आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से हर रविवार को तब तक जारी रहेगा। जब तक घरों की रजिस्ट्री और पज़ेशन शुरु नहीं हो जाते। सरकार ने कहा था कि अमिताभ कांत कमेटी की सिफ़ारिशों पर अमल करेंगे। अब रिपोर्ट आ गई फिर क्यों देरी की जा रही है।

ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी कार्यालय पर करेंगे प्रदर्शन

आंदोलन में लगातार शामिल हो रहे सुधांशु किशोर, ज्योति जायसवाल, शशि भूषण, पुरुषोत्तम, आशुतोष, आयोग, विकास जोशी, दिनकर पांडे, बिपिन प्रसाद, गंगेश कुमार, दीपक भटनागर, डॉ सुहैल ख़ान, मनीष, राकेश झा सहित कई घर ख़रीदारों का कहना है कि सरकार इस मुद्दे को इतने समय से क्यों लटका रही है? सरकार को समस्या समाधान के लिए हमने तमाम उपाय भी सामने रखें, फिर भी कुछ होता नहीं दिख रहा है। अगर सरकार ने मांगें नहीं मानी तो ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के दफ़्तर पर भी बड़ी संख्या में प्रदर्शन करने ज़रूर जाएंगे। इन प्रोजेक्ट के खरीदार प्रदर्शन में हुए शामिल विरोध प्रदर्शन में इको विलेज 1, इको विलेज 2, इको विलेज 3, आरसिटी रेजिंसी पार्क, अजनारा होम्स, कासा ग्रीन्स वन, ऐपेक्स गोल्फ एवेन्यू, एक्वा गार्डन, संस्कृति, यूनिटेक यनिवर्ल्ड सहित कई प्रोजेक्ट के घर ख़रीदारों शामिल हुए।

By Super Admin | October 01, 2023 | 0 Comments

बिल्डर से हक दिलवाएं और रजिस्ट्री करवाएं तभी सोसाइटी में वोट मांगने आएं

Noida: सेक्टर-120 आरजी रेजीडेंसी वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले फ्लैटों खरीदार सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। इसके साथ सोसाइटी में बैनर लगाया है कि बिल्डर से हमारा हक दिलाएं। बचे फ्लैटों की रजिस्ट्री कराएं, तभी वोट मांगने आएं। सोसाइटी के लोगों ने सोमवार को आरजी कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स पर धरना देकर सरकार और प्रशासन से मांगे पूरी करने की गुहार लगाई।

वर्षों से मूलभूत सुविधाओं का अभाव


सोसाइटी में रहने वालों लोगों को कहना है कि सोसाइटी में 500 से अधिक रजिस्ट्री लंबित है। बिल्डर के पास 7.5 करोड़ के अलावा क्लब, स्वीमिंग पूल, कम्यूनिटी हॉल आदि की सुविधाओं की मांग कई वर्षों से की जा रही है। सोसाइटी के एओए अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ने बताया कि वर्षों से लंबित रजिस्ट्री एवं बिल्डर के प्रोजेक्ट से संबंधित लंबित मामलों को उजागर करने के लिए धरना शुरू किया गया है।

आंदोलन की दी चेतावनी


वहीं, सोसाइटी के सचिव अशोक बिंदलिस ने कहा कि बिल्डर के खिलाफ जल्द ही कानूनी लड़ाई लड़ने के साथ साथ बड़े आंदोलनों के जरिए सरकार और प्रशासन तक अपनी बात पहुंचानी पड़ेगी। उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बिल्डर की नाकामियों को नए टावरों के नए खरीदारों के सामने उजागर करते हुए सचेत रहने को कहा।


सोसाइटी के सभी गेटों पर लगाए बैनर


सोसाइटी के लोगों ने कहा कि इसी उद्देश्य से सोसाइटी के सभी गेटों पर इस तरह के बैनर लगाया गया है। बिल्डर और प्राधिकरण के खिलाफ गांधी जयंती पर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया गया। सोसाइटी निवासियों का कहना है कि 155 करोड़ के डिफॉल्ट के बाद भी नए टावरों की एफएआर की अनुमति प्राधिकरण के साथ मिलीभगत का नतीजा है। धरने में बोर्ड मेंबर शैलेंद्र यादव, शिव अवस्थी, रजनी अग्रवाल और अविनाश अरुण मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस बाबत आरजी ग्रुप मीडिया प्रभारी कविता चावला ने बताया कि प्राधिकरण से भी लगातार बात हो रही है और उम्मीद है कि बची हुई रजिस्ट्रियों का रास्ता जल्दी खुल जाएगा।


By Super Admin | October 03, 2023 | 0 Comments

बिल्डरों की सजा घर खरीदारों को क्यों? प्रदर्शन कर लोगों ने सरकार से पूछा

Greater Noida West: सैकड़ो फ्लैट खरीदार मालिकाना हक के लिए परेशान हैं। अपने आशियाने का हक पाने के लिए पूरे सप्ताह काम करने के बाद अवकाश के दिन रविवार प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। इसी कड़ी में 47 वें हफ्ते भी फ्लैट खरीदारों ने ग्रेनो वेस्ट के एक मूर्ति गोल चक्कर पर एकत्रित होकर प्रदर्शन किया।

कब होगी रजिस्ट्री?


लोगों ने बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की। इसके साथ ही खरीदारों ने फ्लैट की रजिस्ट्री करने और पजेशन देने की मांग की। ख़रीदारों का कहना है कि सरकार उनके घरों की रजिस्ट्री जल्द से जल्द शुरु करवाए। लोगों ने कहा कि बिल्डर, बैंक और प्राधिकर ने मिलकर उन्हें लूटा है। लोगों ने सरकार से पूछा है कि कब होगी रजिस्ट्री और बिल्डरों की गलती की सजा खरीदारों को क्यों दी जा रही है। लोगों ने कहा कि उनपर अत्याचार बंद किया जाए।

इन सोसाइटियों के लोग प्रदर्शन में हुए शामिल


विरोध प्रदर्शन में इको विलेज 1, इको विलेज 2, इको विलेज 3, आरसिटी रेजिंसी पार्क, अजनारा होम्स, कासा ग्रीन्स वन, ऐपेक्स गोल्फ एवेन्यू, एक्वा गार्डन, संस्कृति, यूनिटेक यनिवर्ल्ड, आम्रपाली के विभिन्न प्रोजेक्ट सहित कई प्रोजेक्ट के घर ख़रीदारों शामिल हुए।

By Super Admin | November 05, 2023 | 0 Comments

सर्वोत्तम बिल्डर के बाउसंरों ने किसानों पर चलाई गोली, लाठी-डंडों से मारपीट कर किया घायल


Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के पास बसे दादरी कस्बे अंसल(सर्वोत्तम बिल्डर) के ख़िलाफ़ धरने पर बैठे किसानों पर बाउंसरों द्वारा गोलियां चलाने और लाठी डंडो से पीटने का मामला सामने आया है। दो किसानों को गंभीर चोट आई है। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस पहुंच गई है।


गाड़ियों में सवार होकर पहुंचे हमलावर


बता दें कि दादरी के रामगढ़ गांव में अपनी मांगों को लेकर किसान अंसल और सर्वोत्तम बिल्डर के खिलाफ धरना दे रहे हैं। गुरुवार की दोपहर बाद कुछ किसानों ने खेत में बुवाई करने की कोशिश की। इस दौरान पांच से दस गाड़ियों में सवार होकर बिल्डर के बाउंसर मौके पर पहुंच गए और बुवाई कर रहे किसानों पर टूट पड़े। किसान नेता सुनील फौजी ने बताया कि बाउंसरों के पास लाठी डंडे और रॉड थी, जिससे उन्होंने किसानों पर हमला किया। इस हमले में संजय भाटी बोडाकी व भाकियू बलराज से जुड़े लाला चेयरमैन चोटिल हुए हैं। किसानों और बाउंसरों के बीच टकराव की सूचना पर दादरी पुलिस भी पहुंच गई। किसानों का आरोप है कि बिल्डर के बाउंसरों ने फायरिंग भी की।


एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया


ग्रेटर नोएडा एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि थाना दादरी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चकरपुर के रकबे में लगने वाले खेत जो पूर्व में सर्वोत्तम ग्रुप द्वारा खरीदे जा चुके है। इस खेत पर ग्राम कमरैला के रहने वाले अशोक द्वारा जुताई की जा रही थी। ग्राम रामगढ़ के रहने वाले वीर सिंह एवं बोडाकी के रहने वाले संजय ने आकर खेत जोतने का विरोध किया। कहा कि यह हम बताएंगे कि खेत किसको बोना है। इस बात पर दोनों पक्षों में मारपीट हो गईं। हवाई फायरिंग की जानकारी हुई है। एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

By Super Admin | November 23, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
1