Lucknow: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां तेज हो गई है. एक के बाद एक राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. सभी का प्रयास है जनता को लुभा कर उन्हें अपनी साइड करने का, क्योंकि मतदाता का ही मत उन्हें सत्ता की कुर्सी दिलाएगा. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारी की पहली सूची जारी कर दी है. इसी बीच में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बड़ा बयान दिया है. साथ ही अखिलेश ने सपा को ज्वाइन करने वाले सभी लोगों का स्वागत अभिनंदन भी किया है.
अखिलेश की प्रेस वार्ता
इस दौरान सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस वार्ता कर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जब से भाजपा की सरकार आई है तब से एक साल में एक लाख किसानों ने आत्महत्या की है. इतना ही नहीं बल्कि बहुत गंभीर घटनाएं हो रही है. बेटियों के साथ दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम दिया जा रहा है. लेकिन बीजेपी के राज में उन्हें इंसाफ तक नहीं मिल रहा है. अखिलेश आगे कहते है कि यह सरकार सिर्फ और सिर्फ झूठे वादे करती है. पूरे उत्तर प्रदेश को भाजपा ने आज गड्ढा युक्त बना डाला है.
बीजेपी पर साधा निशाना
सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आगे कहा कि मैंने तस्वीर नहीं देखी है. लेकिन आज लोकतंत्र और संविधान बचाने का समय है. उत्तर प्रदेश के लोग स्वागत अच्छी तरह से करते हैं. लेकिन विदाई और भी ज्यादा अच्छी तरह से करते है. हिटलर भी ज्यादा समय के लिए नहीं रहा था. कुछ ऐसा ही इनके साथ भी होगा, क्योंकि इनकी भी 10 साल पूरे हो गए हैं.
Gautam Buddha Nagar : लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन से लेकर राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. शनिवार को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर देने के बाद सभी और मुस्तैद हो गए है. उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव होने हैं. गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर दूसरे चरण यानि 26 अप्रैल को मतदान होना है. चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी करनी शुरू कर दी है. शनिवार को नोएडा में मतदाताओं के लिए बनाए गए बूथों पर सभी सुविधाएं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्नशासन द्वारा निरिक्षण किया गया. साथ ही प्रेस वार्ता कर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश भी जारी किए है.
गौतबुद्धनगर प्रशासन की प्रेस वार्ता
दरअसल, लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद गौतमबुद्धनगर में आचार संहिता लागू हो गई है. जिसके चलते डीएम मनीष वर्मा और एडिशनल सीपी शिवहरि मीणा ने ज्वाइंट प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि गौतमबुद्धनगर में दूसरे चरण में चुनाव होगा. जिसको लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही है. जिले को 120 सेक्टर में बांटा गया. साथ ही सर्विलांस से लेकर हर एक पर मॉनिटरिंग की जाएगी. 4 अप्रैल को नामांकन की अंतिम तिथि है.
26 अप्रैल को होगा मतदान
उन्होंने आगे बताया कि, 8 अप्रैल तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकता है. 26 अप्रैल को मतदान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि गौतमबुद्ध नगर में 2269 मतदेय स्थल है. 26 लाख 20 हजार 40 वोटर वोटर प्रत्याशी का भविष्य तय करेंगे. पहली बार हाई राइज सोसाइटी में बूथ बनाएं गए हैं. जी हां हाई राइज में 52 बूथ और 48 बूथ दादरी में बनें हैं. जबकि 51 मॉडल बूथ बनाएं जायेंगे. 120 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 26 जोनल मजिस्ट्रेट बनाए गए. इसमें से 7 बूथ महिलाओं के लिए है. 4 बूथ दिव्यांगजनों के लिए और 5 बूथ यूथ डेडीकेटेड होगा. 1 लाख के ऊपर के सभी सस्पीशियस ट्रांजेक्शन को ट्रैक करेंगे. साथ ही कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. ताकि किसी को कोई दिक्कत ना हो सके.
हिस्ट्रीशीटर पर होगी कार्रवाई
एडिशनल CP शिवहरि मीणा ने बताया गौतमबुद्ध नगर की पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. जिसके चलते असामाजिक तत्व हिस्ट्रीशीटर या फिर चुनाव को प्रभावित करने वाले लोग थे, उनको चिह्नित कर लिया है. उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जिले में करीब 1028 हिस्ट्रीशीटर पर कार्रवाई की गई है. लाइसेंस असला को थाना स्तर पर या दुकान पर जमा कराएं जाएंगे. अवैध शराब मादक पदार्थ देने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान 5000 पुलिसकर्मी के साथ पैरामिलिट्री, पीएसी,होमगार्ड, पीआरडी जवान मौजूद रहेंगे.
अमृतपाल सिंह का नाम तो आप सबको अच्छे से याद होगा। जी हां हम असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद खालिस्तान समर्थक और 'वारिस पंजाब दे' संगठन का मुखिया अमृतपाल सिंह की ही बात कर रहे है। दरअसल अमृतपाल सिंह पंजाब से लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहा है। NSA के तहत बंद अमृतपाल सिंह खडूर साहिब से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेगा। आपको बता दें कि इससे पहले अमृतपाल के वकील ने जानकारी दी थी कि वह चुनावी मैदान में उतर सकता है लेकिन अब यह साफ हो गया है कि NSA के तहत जेल में बंद अमृतपाल पंजाब की खडूर साहिब सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेगा।
अमृतपाल की मां ने की चुनाव लड़ने की पुष्टि
अमृतपाल की मां बलविंदर कौर ने चुनाव लड़ने के बारे में पुष्टि की है। बलविंदर कौर ने ये भी बताया कि अमृतपाल सिंह चुनाव लड़ने को लेकर कैसे राजी हुआ। उन्होंने कहा, "संगत के दबाव के कारन अमृतपाल सिंह चुनाव लडने पर राजी हुए." इसके साथ ही अमृतापल की मां ने कहा "कि उनका बेटा राजनीति में नहीं आना चाहता था।" बता दें कि 25 अप्रैल को अमृतपाल सिंह के परिजनों ने जेल में उससे मुलाकात की थी।
अमृतपाल 7 से 17 मई के बीच दाखिल कर सकता है नामांकन
अमृतपाल सिंह ने मीडिया के लिए एक ऑडियो मैसेज जारी किया था। जिसमें उसने कहा था कि वह खडूर साहिब सीट से चुनाव लड़ने के लिए तैयार है और वह किसी भी पार्टी के पार्टी के चुनाव चिह्न पर चुनाव नहीं लड़ेगा। वकील ने बताया था कि अमृतपाल 7 से 17 मई के बीच नामांकन दाखिल कर सकता है। आपको बता दें कि इससे पहले अमृतपाल के वकील राजदेव सिंह खालसा ने जेल में उससे मुलाकात की थी, जहां दोनों के बीच चुनाव लड़ने को लेकर चर्चा हुई थी।
अजनाला पुलिस थाने पर हमला करने के मामले में हुई जेल
पिछले साल 23 फरवरी को अमृतपाल और उसके संगठन 'वारिस पंजाब दे' से जुड़े लोगों ने अजनाला पुलिस थाने पर हमला कर दिया था। अमृतपाल और उसके समर्थकों के हाथ में तलवार, लाठी-डंडे थे। ये पूरा बवाल आठ घंटे तक चला था। ये बवाल अमृतपाल के समर्थक लवप्रीत तूफान की रिहाई की मांग को लेकर हुआ था। लवप्रीत तूफान को लिस ने बरिंदर सिंह नाम के शख्स को अगवा और मारपीट करने के आरोप में हिरासत में लिया था। हालांकि, बवाल के बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया था। इस घटना के मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया था। इसके बाद अमृतपाल के कई साथी पकड़े गए लेकिन वो कई दिनों तक फरार रहा। बाद में पंजाब पुलिस ने अमृतपाल पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून यानी एनएसए भी लगा दिया था। इस घटना के लगभग दो महीने बाद अमृतपाल गिरफ्तार हुआ था। तभी से वो असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद है। अमृतपाल पर कई केस दर्ज हैं।
लोकसभा चुनाव 2024 में अपनी जीत पक्की करने के लिए लगातार राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में लगी हुई हैं। इसी कड़ी में सोमवार को कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन की ओर से दिल्ली में प्रेस वार्ता का आयोजन किया, जहां पार्टी के 3 उम्मीदवार कैन्हैया कुमार, उदित राज और जय प्रकाश मौजूद रहे।
इस दौरान उम्मीदवार उदित राज ने कहा कि उत्तर पश्चिम लोकसभा से मैं सांसद रहा, जो हमने काम कराए, वो आज तक किसी ने नहीं कराया है। उन्होंने कहा कि बवाना से कुतुब गढ़ तक मेट्रो की बात हमने की, लेकिन इसके बाद भी अब तक वर्तमान सांसद इस काम को पूरा नहीं करा सके हैं।
प्रत्याशी कन्हैया कुमार ने कहा कि, बीजेपी के राज में महंगाई और बेरोजगारी दिनों-दिन बढ़ती ही जा रही है। चंदा दो धंधा लो के तहत लूटा जा रहा था। हमें आने वाले भविष्य को जबाव देना पड़ेगा। हमारे पास सभी सीटों के लिए सकारात्मक एजेंडा है। नौजवानों के पास डिग्री है तो हम उन्हें नौकरी देने का काम करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में मौजूदा सांसद ने क्या विकास करा? ये आज हम सभी के सामने है। उन्होंने सिर्फ लोगों के बीच नफरत फैलाई है।
बता दें कि, लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान हो चुका है। ऐसे में अब दूसरे चरण के मतदान को लेकर राजनीतिक दल जनसभा और प्रेस वार्ता कर जनता के बीच अपनी बातें रख रहे हैं। साथ ही उनका समर्थन पाने की अपील भी कर रहे हैं।
लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण का चुनाव प्रचार थम चुका है। 1 जून का सांतवें चरण की वोटिंग होगी, तो वहीं 4 जून को नतीजे घोषित होंगे और अगली सरकार का नाम सामने आएगा। इसी बीच समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अमरपाल शर्मा ने बागपत के वात्स्यायन पैलेस में प्रेस वार्ता की है। जिसमें उन्होंने गाजियाबाद में मतगणना वाले दिन माहौल खराब होने का अंदेशा जताया है और डेढ़ लाख वोटों से जीत का दावा पेश किया है।
बागपत सीट पर डेढ़ लाख वोटों से जीत
सपा प्रत्याशी अमरपाल शर्मा ने प्रेस वार्ता में कहा है कि वो डेढ़ लाख वोटो से बागपत सीट से चुनाव जीत रहा हूं। उनका कहना है कि शासन प्रशासन ने निष्पक्ष मतदान कराया है, उसी तरह मतगणना भी हो निष्पक्ष होगी। साथ ही विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा है कि विपक्षियो को पसीना आ रहा है।
मतगणना वाले दिन हो सकता है गाजियाबाद का माहौल खराब
वोटिंग पर बात करते हुए अमरपाल शर्मा ने कहा है कि मतगणना का एक गुट गाजियाबाद मेरे खिलाफ हमेशा राजनीति में सक्रिय रहता है। यहां पर भी वो प्लानिंग में होगा। इसको लेकर जब उनसे पूछा गया कि वो गुट कौन सा है, तो इसको उन्होंने कॉन्फ्रेंस में साफ नहीं किया और कहा कि सभी जानते हैं कि वो गुट कौन सा है। साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ लोग गाजियाबाद के मतगणना वाले दिन कर माहौल ख़राब सकते है।
यूपी के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कांग्रेस की मानसिकता समाज को बांटने वाली है,सैम पित्रोदा ने देश के 140 करोड़ लोगों पर नस्लभेदी टिप्पणी और पीएम मोदी की जीत पर बात की।
सैम पित्रोदा को लेकर कांग्रेस को घेरा
उन्होंने कहा, 'सैम पित्रोदा पर जिस प्रकार की बयानबाजी है और जिस प्रकार का कांग्रेस का एंजेडा है, जो समाज को जातिय, क्षेत्र, भाषा के आधार पर बांटों और उसी आधार पर अपना एजेड़ा बढ़ाओ। समाज का तुष्टिकरण करो। जिस प्रकार से अंग्रेजों की नीति थी समाज को बांटकर राज करों, कांग्रेस उसे आगे बढ़ाने का काम कर रही है। मैं मांग करता हूं कि क्या कांग्रेस के लोग सैम पित्रोदा को पार्टी से निष्कासित करेगी'।
देश में जनसंख्या का जो आकलन आया है वह एक गंभीर विषय है
प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने प्रेस वार्ता में कहा कि 'देश में जनसंख्या का जो संतुलन सामने आया है, वो गंभीर विषय है और इसपर गंभीर बहस का आवश्यकता है। ये असंतुलन हमेशा कांग्रेस के तुष्टिकरण और इंडि गठबंधन के जो सहयोगी हैं, उन्होंने ही इस सुष्टिकरण की नीति को बढ़ावा दिया है। जिससे ये परिस्थिती उत्पन्न हुई है। उनकी मोहब्बत की दुकान में देश को ये लोग कुछ और ही बनाना चाहते हैं'।
कांग्रेस लगातार भारत वासियों का अपमान कर रही है
उन्होंने कहा कि 'कांग्रेस लागातार भारतवासियों का अपमान कर रही है। कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान में नफरत का सामान बिखरा पड़ा है। कांग्रेस हमेशा टकराव की अपेक्षा करती रही है, कांग्रेस के नेता हमेशा देश में फूट डालने की कोशिश कर रहे हैं। खुद राहुल गांधी उत्तर दक्षिण को बांटने का कार्य कर रहे हैं, कांग्रेस ऐसे लोगों को टिकट देती है जो देश को बांटने का काम करें'। साथ ही उन्होंने कहा, सैम पित्रोदा ने राम मंदिर का भी विरोध किया है, पुलवामा के हमले में सैम पित्रोदा ने कहां की ऐसे हमले तो होते रहते हैं। आज तक कांग्रेस ने सिख परिवार के नरसंहार में माफी नहीं मांगी, बल्कि राजनीति करते रही। कांग्रेस मिडिल सरकार पर ज्यादा टैक्स लगाकर उनका परेशान करने की कोशिश कर रही है।
आम आदमी पार्टी के लिए बीते दिन सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत की राहत भरी खबर आई। लोकसभा चुनाव के मददेनजर आने वाले दिन सीएम केजरीवाल और आप पार्टी के लिए बेहद अहम है। अब अरविंद केजरीवाल ने अतरिम जमानत के दूसरे दिन ही कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन किए। उनके साथ पत्नी सुनीता और पंजाब के सीएम भगवंत मान भी मौजूद थे। मंदिर में दर्शन के दौरान आस-पास मौजूद लोगों में काफी जोश नजर आया, उन्होंने ‘बनेगी सरकार’ के नारे भी लगाए।
20 दिन तक चुनाव प्रचार करते हुए दिखेंगे
लोकसभा चुनाव के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज से 20 दिन तक चुनाव प्रचार करते हुए दिखेंगे। वहीं, आज सुबह कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन करके अरविंद केजरीवाल ने दिन की शुरुआत की। इसी के साथ ही वो शाम को ईस्ट दिल्ली और साउथ दिल्ली में रोड शो भी करेंगे।
सीएम केजरीवाल आज क्या-क्या करेंगे?
सीएम केजरीवाल ने आज सुबह ही अपने एक्स एकाउंट पर एक पोस्ट में अपने दिन भर के कार्यक्रम की जानकारी दे दी थी। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है कि 'हनुमान जी के आशीर्वाद से, करोड़ों करोड़ों लोगों की दुआओं से और सुप्रीम कोर्ट के जजों के न्याय की वजह से आप सब लोगों के बीच लौट कर मुझे बेहद खुशी हो रही है।' साथ ही आगे जानकारी देते हुए लिखा- सुबह 11 बजे हनुमान मंदिर, कनॉट प्लेस जाएंगे। फिर दोपहर एक बजे वह पार्टी ऑफिस में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। शाम चार बजे वह रोड शो करेंगे। उनका रोड शो दक्षिण दिल्ली - महरौली में होगा। फिर शाम 6 बजे पूर्वी दिल्ली के कृष्णानगर में भी वह रोड शो करेंगे।
सुबह से ही सीएम केजरीवाल के आवास पर नेता मौजूद
आम आदमी पार्टी की आगे की रणनीति और लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार में अरविंद केजरीवाल की जमानत ने काफी जोश भर दिया है। आज सुबह से ही अरविंद केजरीवाल के आवास पर आप नेता संजय सिंह, आतिशी और सौरभ भारद्वाज भी पहुंच गए थे।
आपको बता दें, सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर काफी लंबी बहस चली। केजरीवाल के वकीलों ने 4 जून तक के लिए जमानत की याचिका डाली थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने 1 जून तक की जमानत दी है। केजरीवाल को 2 जून को सरेंडर करना होगा।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जमानत के बाद जेल से बाहर आ गए हैं। अब लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वो लगातार चुनाव प्रचार करेंगें। आज सुबह जिसके लिए सीएम केजरीवाल ने अपनी पत्नी, पंजाब के सीएम भगवंत मान और कुछ कार्यकर्ताओं के साथ हनुमान जी के दर्शन भी किए। इसके बाद दोपहर एक बजे सीएम केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरु की। जिसमें उन्होंने कई बड़ी बातें कही और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।
अमित शाह को अगला प्रधानमंत्री बनाने का प्लान
अरविंद केजरीवाल ने बोले, ‘ये लोग इंडिया गठबंधन से पूछते है कि आप का प्रधानमंत्री कौन होगा। मैं भाजपा से पूछना चाहता हूं, उनका प्रधानमंत्री कौन होगा? 17 दिसंबर से 75 साल के हो जाएंगे मोदी। ये भाजपा का नियम है, उनके यहां कई नेता रिटायर हुए है। ऐसे में अब उनका मकसद अमित शाह को अगला प्रधानमंत्री बनाने का है। सीएम केजरीवाल ने कहा, पीएम मोदी की गारंटियां पूरी कौन करेगा। मोदी जी से पूछना चाहता हूं कि क्या अमित शाम मोदी की गारंटी को पूरा करेंगे। ये लोग योगी को निपटाएंगे और अमित शाह को पीएम बनाएंगे। इसलिए आप मोदी के नाम पर नहीं अमित शाह पर वोट कर रहे हैं’।
‘चुनाव जीते, तो दो महीने के अंदर बदला दिया जाएगा यूपी का सीएम’
सीएम केजरीवाल ने बीजेपी पर धावा बोलते हुए कहा कि इन्होंने आडवाणी जी, मुरली मनोहर जोशी, सुमित्रा महाजन की राजनीति खत्म कर दी। शिवराज सिंह चौहान जिन्होंने मध्य प्रदेश का चुनाव जिताया, उन्हें CM नहीं बनाया, उनकी राजनीति खत्म कर दी। वसुंधरा राजे, खट्टर साहब, रमन सिंह की राजनीति खत्म कर दी अब अगला नंबर योगी आदित्यनाथ का है। अगर ये चुनाव यह जीत गए तो दो महीने में उत्तर प्रदेश का CM बदल दिया जाएगा, यही तानाशाही है।
‘संदेश दिया कि अगर केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकता हूं किसी को गिरफ्तार कर लूंगा’
उन्होंने कहा, मोदी जी जानते हैं कि आप देश को आगे चलाएगी। इसलिए उसे खत्म करना चाहते है। यही तानाशाही है। वो काम नही करते है, जो काम करता है उसे ही खत्म करने में लग जाते है। बहुत प्रताड़ित किया। मुझे जेल भेज दिया। कहते है कि करप्शन से लड़ रहे हैं। जबकि सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार में लिप्त इनकी पार्टी में है।
उन्होंने कहा प्रधानमंत्री जी से कहना चाहता हूं कि करप्शन की लड़ाई लड़नी है तो मुझसे सीखो। 'आप' से सीखो। मैन अपने मंत्री पर कारवाई की। पंजाब में हमारी सरकार में मंत्री को जेल भेज दिया। ये होता है करप्शन के खिलाफ लड़ाई। केजरीवाल को क्यों गिरफ्तार किया। इन्होंने देश को संदेश दिया है कि अगर केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकता हूं, किसी को गिरफ्तार कर लूंगा।
भारतीय क्रिकेट टीम 27 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ सीरीज की शुरूआत करेंगी। गौतम गंभीर की बतौर कोच ये पहली सीरीज होने वाली है। सीरीज से पहले गौतम गंभीर ने चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की और सूर्या के कप्तान बनाने के पीछे कारण से लेकर रोहित-विराट के वनडे विश्वकप तक के सफर पर बात की।
गौतम ने बताया क्यों बनाया सूर्या को कप्तान?
प्रेस कॉन्फ्रेंस में गौतम गंभीर से सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाने को लेकर सवाल पूछा गया। जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि ‘हमने सोचा कि सूर्या सही विकल्प थे। वो टी-20 का बेहतरीन खिलाड़ी हैं। उसने खुद को साबित किया है। उसके पास सही टैलेंट हैं कप्तानी करने का। इसलिए हमने उसे कप्तानी दी है, हम ऐसे खिलाड़ी को कप्तानी करते हुए देखना चाहते हैं, जो ज्यादा से ज्यादा मैच खेल सके'।
हार्दिक पर क्या बोले गौतम गंभीर?
इसी के साथ ही गौतम गंभीर ने हार्दिक पांड्या को लेकर फिटनेस में दिक्कत की बात कही। उन्होंने कहा कि 'हार्दिक एक बहुत ही महत्वपूर्ण खिलाड़ी है, उसका कौशल दुर्लभ है। लेकिन फिटनेस स्पष्ट रूप से एक चुनौती है और हम चाहते हैं कि कोई ऐसा खिलाड़ी कप्तानी करे जो जो हर समय उपलब्ध रहे’। साथ ही उन्होंने शुभमन गिल को उपकप्तान बनाए जाने पर कहा कि 'शुभमन गिल तीनों प्रारूपों के खिलाड़ी हैं, उन्होंने अच्छी नेतृत्व क्षमता दिखाई है और आगे बढ़ने के लिए सूर्या, रोहित से सीख सकते हैं। यही देखते हुए उन्हें उपकप्तान नियुक्त किया गया है'।
गौतम ने बताया क्या विश्वकप 2027 में खेल पाएंगे विराट-रोहित?
गौतम गंभीर ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के अगले वनडे विश्वकप 2027 खेलने के सवाल के जवाब में कहा कि ‘रोहित और विराट में अभी बहुत क्रिकेट बाकी है। अगर वो फिट रहे तो उम्मीद है कि 2027 का विश्व कप भी जीत लेंगे, लेकिन अभी तो अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी है’। आगे उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा के वर्क लोड मैनेजमेंट पर भी बात की। गौतम ने कहा कि 'आप चाहते हैं कि वह महत्वपूर्ण मैच खेले। इसलिए न केवल उनके लिए बल्कि तेज गेंदबाजों के लिए वर्कलोड मैनेजमेंट महत्वपूर्ण है। अगर आप बल्लेबाज हैं जो अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं, तो आप सभी फॉर्मेट खेल सकते हैं। रोहित और विराट अब टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं, इसलिए वो अब से दो फॉर्मेट खेलेंगे। उम्मीद है कि वो ज्यादातर मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे'।
’
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024