मुस्लिम समाज ने किया भोले के भक्तों का भव्य स्वागत, पेश की गंगा-जमना तहजीब की मिसाल

सावन का महीना चल रहा है और कांवड़िए गंगाजल भर कर अपनी-अपनी मंजिल तक पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में मुस्लिम समाज ने हिंदू- मुस्लिम सौहार्द और भाईचारे की मिसाल पेश की. दरअसल नोएडा के सेक्टर 12 में मुस्लिम समाज ने किया कांवड़ियों का फूल बरसाकर जोरदार स्वागत किया. इस दौरान समाजसेवी डॉक्टर जीनत अंसारी हर साल कांवड़ के महापर्व पर भाई चारे की मिसाल देती है. मुस्लिम समाज के लोग ने कांवड़ियों को पानी और फ्रूटी देकर उनका हौसला बढ़ाया. इस दौरान कांवड़ियों के साथ मुस्लिम समाज के लोगों ने भी बम-बम भोले का उद्घोष किया.

मुस्लिम समाज ने पेश की भाईचारे की मिसाल
वहीं समाजसेवी डॉक्टर जीनत अंसारी ने बताया कि आज मुस्लिम समाज ने इतनी दूर से गंगाजल लाने वाले कांवड़ियों के लिए पूरी श्रद्धा के साथ पानी, फ्रूट और बिस्कुट का इंतजाम किया गया. साथ ही हम लोगों ने कांवड़ियों का फूलों से स्वागत किया. हम लोग ऐसे माहौल में ये संदेश देना चाहते हैं कि जो भाईचारा है वो बना रहे. प्यार, मोहब्बत देश में कायम रहे. हम लोग हर साल कांवड़ियों की सेवा करते हैं. मुझसे पहले मेरे पिताजी कांवड़ियों के लिए ऐसा इंतजाम करते थे. अब ये इंतजाम मैं करती हूं. हम लोग ये चाहते हैं कि देश में अमन-चैन बना रहे.

By Super Admin | August 01, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

2
1