धूमधाम से मनाई जा रही बकरीद, नोएडा में पुलिस-प्रशासन अलर्ट

Noida: ईद उल अजहा यानि बकरीद गौतमबुद्ध नगर सहित पूरे देश में आज धूमधाम से मनाई जा रही है। मस्जिदों में सुबह मुस्लिम समाज के लोग नमाज अदा की और गले लगकर एक दूसरे को बधाई दी। वहीं, जिले में बकरीद पर सौहार्द न बिगड़े, इसके लिए पुलिस अलर्ट मोड पर है। जिले में सुरक्षा के लिहाज से ढाई हजार पुलिस बल तैनात किए गए हैं, जो चप्पे-चप्पे पर नजर रख रहे हैं। इसके अलावा सीसीटीवी और ड्रोन के जरिए भी निगरानी रखी जा रही है। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलने से रोकने के लिए अलग से टीम का गठन किया गया है।


पुलिस फोर्स ने निकाला पैदल मार्च
वहीं, पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार ईद उल अजहा (बकरीद) की पूर्व संध्या पर तैयारियों को लेकर पुलिस उपायुक्त विद्यासागर मिश्र व अपर पुलिस उपायुक्त मनीष कुमार मिश्रा ने पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया। मिश्रित आबादी, भीड़भाड़ वाले क्षेत्र और संवेदनशील क्षेत्र में पैदल गस्त किया।

शांतिपूर्वक त्योहार मनाने की अपील की
बकरीद की तैयारियों को लेकर एवं अतिक्रमण हटाने के लिये सम्बन्धित थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। साथ ही मिश्रित आबादी में रहने वाले आम जनमानस और प्रबुद्ध लोगों को सकुशल त्यौहार मनाने की अपील करते हुये शासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने के लिये कहा गया। पुलिस अधिकारियों ने लोगों से किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने और संदिग्ध या असामाजिक व्यक्ति दिखाई देने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने के लिए अपील की गई। आलाधिकारियों ने कहा, सूचना पर तत्काल आवश्यक कार्रवाई जाएगी।

By Super Admin | June 17, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1