अयोध्या में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर नोएडा में पुलिस अलर्ट

Noida: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नोएडा पुलिस अलर्ट मोड पर है। पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्र में पुलिस अधिकारियों द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। गौतम बुद्ध नगर के तीनों जोन में पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पुलिस लगातार गश्त कर रही है।

पुलिस कर्मियों ने चलाया चेकिंग अभियान


सुबह से ही नोएडा दिल्ली बॉर्डर पर अपर पुलिस आयुक्त लॉ /ऑर्डर द्वारा पुलिस कर्मियों के साथ विशेष चेकिंग की गयी। इसके साथ ही सभी बॉर्डर, बाजारों, मॉल आदि पर डॉग स्क्वायड, बम स्क्वायड के साथ पैदल गस्त कर जांच की जा रही है। पुलिस बल द्वारा सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से भी महत्वपूर्ण स्थान पर निगरानी की जा रही है।

आरजक तत्वों पर रखी जा रही नजर


बता दें कि पीएम मोदी की मौजदूगी में अयोध्या राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में फिल्मी हस्तियों से लेकर बिजनैस मैन और विदेशी मेहमान भी शामिल हुए हैं। ऐसे में किसी तरह की कहीं कोई गड़बड़ी न हो, इसलिए पुलिस सतर्क है।

By Super Admin | January 22, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1