Noida: बुधवार की शाम से हो रही हल्की बारिश ने नोएडा समेत दिल्ली-एनसीआर की आबो-हवा बदल दी, लेकिन रात के बाद कई दिक्कतें भी लेकर आई। गौतमबुद्ध नगर के नोएडा शहर के सेक्टर-104 में गुरुवार को एक निर्माणाधीन बील्डिंग की शटरिंग और उस बिल्डिंग के पास लगा एक बिजली का खंबा तेज हवाओं के चलते गिर गया। रोड पर पार्किंग लॉट में खड़ी तीन गाड़ियां इस घटना के चलते क्षतिग्रस्त हो गईं।
बारिश और तेज हवा के चलते हादसा
ध्यान देने वाली बात ये है कि लगभग दो सप्ताह पहले ही दिल्ली में स्थित नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल (National green tribunal) ने दिल्ली-एनसीआर को मौसम विभाग की सूचना का हवाला देते हुए कहा था कि निर्माण कार्यों पर ग्रैप-3 और ग्रैप-4 के नियमों का पालन किया जाए। शीत लहर, कोहरे और ठंड के चलते पहले ही लोगों को आम दिनचर्या में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में निर्माण कार्यों में ढिलाई बरतने से किसी हादसे का सामना भी करना पड़ सकता है।
निर्माणाधीन बिल्डिंग में हादसा
एसीपी रजनीश वर्मा ने हमारे संवादाता से बात करते हुए बताया कि घटना की जानकारी जैसे ही उन्हें और उनकी टीम को प्राप्त हुई वैसे ही वे एक स्पीड़ रिस्पान्स टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। एसीपी ने बताया कि सेक्टर-39 के स्टॉर्लिंग मॉल के पास ही गोल्ड जिम से सटे एक निर्माणाधीन बील्डिंग की शटरिंग का काम चल रहा था। जो तेज हवा के चलते रोड़ पर गिर गया। एक खंबा तो रोड़ साइड पार्क की गई गाड़ियों पर ही गिर गई।
हादसे के बाद पुलिस अलर्ट
मामले की और जानकारी देते हुए एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। इलाके के आस-पास सभी ऐसे निर्माणाधीन इमारतों के पास सिक्योरिटी चेक करते हुए पुलिस विभाग ने बिजली विभाग के कर्मचारियों की भी सहायता लेकर आम लोगों की सुरक्षा को निश्चित करते हुए अन्य तृटियों का भी जाएजा लिया। और जहां कहीं भी दुर्घटना की आशंका थी, वहां पर उसे मौके पर ही ठीक करवाया गया।
तीन से चार दिन रेनी-डे का अनुमान
मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत के लिए कई इलाकों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी के कारण दिल्ली, यूपी, बिहार जैसे मैदानी इलाकों में ठंड का कहर बढ़ गया है और दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में तो खासकर अगले 3 से 4 दिनों तक बारिश की संभावना जताई है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024