सिनेमा जगत की दुनिया में कई बार स्टार्स खुद अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार लेते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ है एक और एक्ट्रेस के साथ. जिसका नाम है पूनम पांडे शायद आप सबने सुना ही होगा. जिन्होंने हाल ही में पीआर स्टंट के लिए अपनी झूठी मौत की खबर उडाई. लेकिन अब यही पीआर स्टंट पूनम को भारी पड़ रहा है. दरअसल मौत की झूठी खबर फैलाने की वजह से पूनम पांडे के खिलाफ कानपुर में एक शिकायत दर्ज की गई है.
100 करोड़ की मानहानि का दावा
पूनम पांडे के खिलाफ सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर फैजान अंसारी ने शिकायत दर्ज कराई है। मुंबई से कानपुर आए फैजान अंसारी ने पूनम पांडे पर केस दर्ज कराने के लिए शिकायत में लिखा कि बीते दिनों पूनम पांडे और उनके पति के तरफ से सर्वाइकल कैंसर से मौत की झूठी खबर फैलाई जाने को लेकर बड़ी संख्या में लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। फैजान ने 10 फरवरी को कानपुर कोर्ट में सौ करोड़ की मानहानि का वाद दाखिल किया और साथ ही पुलिस कमिश्नर से भी इस मामले की शिकायत की गई है.
पूनम के स्टंट के कारण हो रही जगहंसाई
2 फरवरी को मॉडल पूनम पांडे की पीआर टीम ने सर्वाइकल कैंसर से उनकी मौत की खबर इंस्टाग्राम पर दी थी. जिसके बाद 3 फरवरी को खुद पूनम पांडे ने अपना एक वीडियो शेयर किया. जिसमें वह कर रही थीं कि मैं हिंदू हूं, सर्वाइकल कैंसर से मेरी मौत नहीं हुई है, लेकिन दुख की बात यह भी है कि मेरी तरह वह लाखों-हजारों महिलाएं ऐसा नहीं कह सकती.जो हर साल इस बीमारी से मर जाती हैं. पूनम पांडे ने लोगों को सर्वाइकल कैंसर से जागरूक करने के लिए ऐसा किया था. लेकिन पूनम के पीआर स्टंट के बाद सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की जहां एक ओर जमकर आलोचना हो रही है. तो वहीं कई सेलेब्स ने पूनम पांडे के इस पीआर स्टंट को सबसे भद्दा बताया है.
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024