Noida: बरौला गांव में चाकू से हमला करने के बाद मेंहदी हसन को बाइक से घसीटकर हत्या करने के मामले में पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी ने बड़ी कार्रवाई की है। लापरवाही बरतने के आरोपी में सेक्टर 49 थाना प्रभारी रामप्रकाश और बरौला चौकी इंचार्ज नितिन जावला, बीट कांस्टेबल मनीष, सोनू यादव और पैरोकार अमित कुमार को स्पेंड कर दिया गया है। वहीं, अनुज कुमार सैनी को कोतवाली सेक्टर-49 का नया प्रभारी बनाया गया है। इस मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई को लेकर तैयारी की जा रही है।
चाकू से घायल कर बाइक से घसीटा था
बता दें कि शनिवार रात बरौला गांव में अनुज और नितिन ने पुरानी रंजिश में ई-रिक्शा चालक मेहंदी हसन को चाकू मार दिया था। इसके बाद घायल मेहंदी हसन को रस्सी से बाइक में बांधकर करीब डेढ़ किमी तक घसीट कर मार डाला था। इस सनसनीखेज घटना के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया था। सनसनीखेज घटना के बाद कराई गई जांच में एसएचओ समेत अन्य पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आई है।
जांच में पुलिसकर्मियों की लापरवाही आई सामने
बता दें कि यह घटना वर्ष 2018 में हुई चाकू मारने की घटना की रंजिश में हुई थी। कोर्ट में सुनवाई पर दोनों पक्षों में तनातनी होती थी। इस घटना को लेकर स्थानीय पुलिस से लेकर पैरोकार तक गंभीर नहीं थे। अगर इस घटना को लेकर दोनों पक्षों पर पुलिस नजर रखती तब यह घटना नहीं होती। इसी लापरवाही के कारण पुलिस कमिश्नर ने कार्रवाई की है।
नोएडा थाना सेक्टर 39 के बोटैनिकल गार्डन के पास एक विदेशी महिला के शव के मिलने से हड़कंप मच गया। जानकारी मिलने पर पुलिस ने अचेत अवस्था में मिली अज्ञात महिला को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया।
लोग बोले पैसे मांग कर करती थी जीवनयापन
अज्ञात महिला की उम्र 55 साल बताई जा रही है। पुलिस ने जब आस-पास के लोगों ने महिला के विषय में छानबीन की, तो पता चला कि यह महिला पिछले काफी दिनों से बोटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन के आस-पास रहकर आने-जाने वाले लोगों से पैसे मांगकर जीवनयापन करती थी। पुलिस ने अज्ञात महिला के शव का पंचायतानामा भरकर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। मृतका के शरीर पर कोई जाहिरा चोट के निशान नही है। पुलिस ने बताया है कि पहली नजर में देखने पडर मृतका पहाड़ी/नेपाली मूल की प्रतीत हो रही है। शव की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे है।
पुलिस ने क्या कहा?
नोएडा सेक्टर 39 के थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को सोमवार रात सूचना मिली कि बोटैनिकल गार्डन के पास एक अज्ञात महिला ‘डिवाइडर’ पर बेहोशी की हालत में पड़ी है। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस हर पहलु पर जांच कर रही है।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022