गाजियाबाद के सब्जी मंडी थाना फेस 2 में पैसे को लेकर दो लोगों के बीच बहस शुरू हो गई. देखते ही देखते ये बहस मारपीट में बदल गई. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडे और कुर्सियों से हमला कर दिया. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. जहां मारपीट में घायल सावेज और शफीक का मेडिकल कराया गया. वहीं घटना को लेकर दोनों पक्षों से प्रार्थना पत्र देने को कहा गया. जिस पर दोनों पक्षों ने प्रार्थना पत्र देने से इंकार कर दिया.
18 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया
वहीं मामले में दोनों पक्षों के प्रार्थना पत्र देने से इंकार करने पर पुलिस ने मामले में अपराध संख्या 407/2024 धारा 191(2), 190, 115(2), 352, 351(2), 125 BNS और 7 CLA Act. बनाम प्रथम पक्ष मुस्तकीम उर्फ बबलू, मोहम्मद मेहरबान व सावेज और द्वितीय पक्ष के आमिर, शफीक व यूनुस और अन्य 10-15 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर 18 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है.
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024