आजकल वीडियो और रील बनाने का नशा युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है. इसके लिए युवा अपनी जान के साथ ही दूसरों की जान भी दांव पर लगाने से नहीं चूक रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो ग्रेटर नोएडा से सामने आया है. जिसे देखकर साफ पता चलता है कि इन युवाओं को ना तो अपनी जान की फिक्र है औऱ ना ही दूसरों की जान की.
कार की डिक्की से लटककर बनाया दोस्त का वीडियो
दरअसल वायरल वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि एक बाइक सवार का वीडियो एक दूसरा व्यक्ति कार की डिक्की से लटककर बना रहा है. वीडियो में आप देख सकते है कि बाइक सवार कुछ अजीब कपड़े पहने हुए है. ये वीडियो सेशन एक हाईवे पर चल रहा था. इस वीडियो के वायरल होने के बाद ग्रेटर नोएडा पुलिस तुरंत हरकत में आई और गाड़ी का 27 हजार 500 रुपये का चालान काट दिया. बताया जा रहा है की पुलिस अब गाड़ी चालक और बाइक सवार की तलाश कर रही है.
स्टंट करने वाले लोगों के हजारों रुपये के चालान कट चुके
इस वीडियो में आप ये भी देख सकते है कि कार की डिक्की से शूट करने वाला शख्स अपनी जान को किस तरह से खतरे में डाल रहा है. बता दें कि इससे पहले भी इस तरह के स्टंट करनेवाले लोगों के हजारों रुपये के चालान कट चुके हैं. बावजूद इसके रील और स्टंट करने वाले बाज नहीं आ रहे है. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022