रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत स्थित मंदिर में राम की मूर्ति तोड़ने का मामला प्रकाश में आया है। घटना से लोगों में आक्रोश व्याप्त है और लोगों ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी अनुसार गांव खेड़ा मोहम्दाबाद निवासी पिंटू शर्मा ने गांव के समीप अपनी निजी भूमि पर सड़क किनारे मंदिर बनाया हुआ है। जिसमे सिद्ध बाबा, राधा कृष्ण, रामदरबार आदि प्रतिमाएं स्थापित हैं। आरोप है अज्ञात व्यक्ति द्वारा मंदिर में लगी श्रीराम प्रतिमा को तोड़ कर तहस नहस कर दिया गया है। शनिवार सुबह मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए जब लोग मंदिर पहुंचे तब घटना की जानकारी हुई।
श्रीराम की मूर्ति टूटने से लोगों में आक्रोश
वहीं मूर्ति तोड़े जाने की सूचना आग की फैल गई और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मूर्ति तोड़े जाने की सूचना से स्थानीय पुलिस में हड़कंप मच गया और पुलिस ने मौके पर पहुंच घटनास्थल का निरीक्षण किया। आक्रोशित लोगों ने आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं कोतवाली प्रभारी राघवेंद्र सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024