Noida: दलित संगठनों के भारत बंद के आह्वान पर नोएडा पुलिस अलर्ट मोड़ पर है। वहीं, बहुजन समाज पार्टी, आजाद समाज और समावादी पार्टी के कुछ कार्यकर्ता सड़क पर उतर प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन का दावा है कि नोएडा में भारत का कुछ खास असर नहीं है। भारत बंद आह्वान को देखते हुए जॉइंट पुलिस कमिश्नर शिव हरी मीणा टीम के पैदल गस्त साथ कर रही हैं। इसके साथ ही भारी पुलिस बल के साथ नोएडा के भीड़भाड़ वाले बाजारों मे पैदल गस्त सीनियर अधिकारी कर रहे हैं। मेट्रो स्टेशन और बस स्टॉप की भी निगरानी रखी जा रही है।
बता दें कि आरक्षण को लेकर दलित संगठनों ने आज भारत बंद का आह्वान किया है। समाजवादी पार्टी, बसपा आजाद समाज पार्टी और कांग्रेस पार्टी ने बंद का समर्थन किया है। हालांकि नोएडा में कुछ जगहों पर कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन बाजार और दुकानें खुली हुई हैं।
गौरतलब है कि नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ दलित एंड आदिवासी ऑर्गेनाइजेशन्स’ (एनएसीडीएओआर) ने आरक्षण सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर भारत बंद का आह्वान किया है। अनुसूचित जातियों (एससी), अनुसूचित जनजातियों (एसटी) और अन्य पिछड़े वर्गों (ओबीसी) के लिए न्याय और समानता की मांग है। जिसको लेकर राजस्थान, मध्यप्रदेश, झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में दलित समाज के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, कई राज्यों के कई बाजार पूरी तरह से बंद है। बिहार और झारखंड में प्रदर्शन उग्र होने की खबर है।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022