Lok Sabha Election: गौतमबुद्ध नगर में कल यानी 26 अप्रैल को मतदान किया जाएगा। इसी के चलते पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने पोलिंग पार्टियों के प्रस्थान स्थल-फूल मंडी में व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी चुनाव में गड़बड़ी करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पुलिस कर्मियों को सतर्क रहने के निर्देश भी जारी किए हैं।
दरअसल, गौतबुद्ध नगर में कल मतदान किया जाएगा। पुलिस विभाग को उम्मीद है कि ज्यादा से ज्यादा मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। ऐसे में चुनावी तैयारियों से संबंधित सभी कामकाज का पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने आज गुरुवार को टीम के साथ जायजा लिया। वहीं , मौके पर मौजूद सभी पुलिस कर्मियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से मतदान की प्रक्रिया को संपन्ना कराया जाए।
इसके साथ ही पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने असामाजिक तत्वों द्वारा चुनाव के समय शान्ति व्यवस्था और जातिगत/साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने का प्रयास करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के भी दिए हैं।
बता दें, उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर कल वोटिंग की जाएगी। इसमें गौतमबुद्ध नगर भी शामिल है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए करीबन 2 हजार सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी, ताकि किसी तरह कोई घटना ना घट सके।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024