Noida: नए साल की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है।जश्न की तैयारियाँ लगभग पूरी है, नए साल के अवसर पर लोग पार्टी के मूड में दिख रहे हैं। लोगों के जश्न में ख़लल न पड़े, इसके लिए पुलिस प्रशासन ने भी कमर कस लिया है। नए साल के जश्न के लिए सेक्टर -18 के मॉल और पब में भारी भीड़ पहुँचती है, जिसे देखते हुए पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने सेक्टर-18 स्थित मॉल का औचक निरीक्षण किया। जिसमें GIP, गार्डन गैलेरिया और DLF मॉल शामिल है।
भारी पुलिस बल की तैनाती
ज़िले भर में 24 ऐसे स्पॉट चिन्हित किए गए हैं, जहाँ पर भारी पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। जिसमें गार्डन गैलरिया, सेक्टर-104 हाजीपुर, गौर सिटी, सेक्टर-76 स्थिति स्पेक्ट्रम मॉल और ऐडवांट शामिल हैं। नौ वर्ष पर ज़िले भर में 3000 अतिरिक्त पुलिस बल की तैनात रहेंगे। इसके अलावा महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए महिला हेल्प डेस्क बनाई गई है।
ड्रिंक एंड ड्राइव पर पाबंदी
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने सख़्त लहजे में कहा कि शरारती तत्वों को पकड़े जाने पर सख़्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा ड्रिंक एंड ड्राइव पर पाबंदी रहेगी। इसके लिए पुलिस और आबकारी विभाग की जॉइंट टीम का गठन हुआ है। न्यू ईयर पर पुलिस कर्मी कैमरे से भी लैस रहेंगे, अत्यधिक ड्रिंक करने वालों के लिए मेडिकल की व्यवस्था की जाएगी। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी के साथ ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनद कुलकर्णी, डीसीपी नोएडा हरीश चंदर, एसीपी रजनीश वर्मा रहे मौजूद।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022