सोसाइटी में युवक की पिटाई करने वाले सिक्योरिटी गार्डस पर हुई कार्रवाई, सिक्योरिटी सुपरवाइजर समेत चार गार्डों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नोएडा के सेक्टर-75 स्थित फ्यूटेक गेटवे सोसाइटी के सुरक्षा गार्डों की दबंगई के मामले में पुलिस को कार्रवाई कर दी है। पुलिस ने घटना के आरोपी 5 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल सोसाइटी के सुरक्षा गार्डों ने अपने दोस्त के फ्लैट में आए युवक और उसके साथियों को बेरहमी से पीटाई कर दी थी। वहीं पिटाई के दौरान एक युवक बेहोश होकर सड़क पर गिर गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ, जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस ने सिक्योरिटी सुपरवाइजर समेत चार गार्डों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

क्या था पूरा मामला
सोसाइटी के पदाधिकारियों ने पुलिस को बताया कि एक फ्लैट में रहने वाले युवक के यहां उसके दोस्त रविवार रात को पार्टी करने आए थे। पार्टी में शामिल होने आए युवकों ने पार्टी में जमकर शराब पी। इसके साथ ही युवकों ने सोसाइटी में उस जगह अपनी बाइक पार्क की थी, जहां कार खड़ी होती है। सिक्योरिटी गार्ड ने जब उन्हें रोका तो उसकी बातों को अनसुना कर युवक पार्टी करने चले गए। तीनों युवक पार्टी करने के बाद एक-दूसरे से गाली गलौज करते हुए पार्किंग वाली जगह पर वापस लौटे। सिक्योरिटी गार्डों ने जब गाली-गलौज करने का विरोध किया तो युवक उनसे फिर उलझ गए। इसके बाद सिक्योरिटी गार्डों ने मिलकर एक युवक को पकड़ लिया और लाठी-डंडे से उसकी पिटाई कर दी। पिटाई से युवक बेहोश हो गया। इसके बाद गार्डों ने उसके दूसरे साथी के साथ भी मारपीट की और लात मारते हुए बाहर कर दिया। मंगलवार को मारपीट का 26 सेकेंड का वीडियो वायरल हो गया, जिसमें कई सिक्योरिटी गार्ड युवक को जमीन पर गिराकर लाठी-डंडों से पीटते दिखाई दे रहे हैं।

पीड़ितों ने अब तक नहीं दी लिखित शिकायत
एसीपी शैव्या गोयल नेबताया कि घटना को लेकर पीड़ितों ने अब तक लिखित शिकायत नहीं दी है। पुलिस ने वीडियो का स्वत: संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है। एक पीड़ित से संपर्क हो गया है। उससे शिकायत देने के लिए कहा गया है। इस मामले में देर रात सिक्योरिटी गार्ड अखंड प्रताप, अक्षय कुमार, धर्मेंद्र कुमार और सिक्योरिटी सुपरवाइजर दया प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं मामले में सेक्टर-113 थाना प्रभारी का कहना है कि वीडियो में जिस युवक को पीटते हुए सिक्योरिटी गार्ड दिख रहे हैं, उसकी हालत ठीक है। शराब के अधिक सेवन से युवक नीचे गिर गया था। बताया जा रहा है कि मारपीट का वीडियो पहले सोसाइटी के ग्रुप पर पड़ा था, पर वहां से वीडियो को जबरन हटवा दिया गया था। बाद में किसी ने इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

By Super Admin | July 09, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1