इस बैंक के मैनेजर पर लगा ठगी का आरोप, 4 करोड़ रुपये कराए गए फ्रीज

Noida: नोएडा के सेक्टर-22 स्थित साउथ इंडियन बैंक से 28.07 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. क्राइम ब्रांच ने चार करोड़ की रकम फ्रीज की है. इस दौरान साउथ इंडियन बैंक के प्रबंधक पर ठगी का आरोप लगा है. कहा जा रहा है कि आरोपी ने चालबाजी से यह रकम अपनी मां और पत्नी के खातों में ट्रांसफर कराई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच जारी है.

जानें क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, साउथ इंडियन बैंक के डीजीएम ने दो महीन पहले मुकदमा दर्ज कराया था. डीजीएम का आरोप था कि सेक्टर-22 स्थित शाखा से गड़बड़ी की शिकायत पर उन्होंने अपनी विजिलेंस टीम से जांच कराई तो पता चला कि सेक्टर-48 स्थित एसोसिएट इलेक्ट्रानिक्स रिसर्च फाउंडेशन नामक कंपनी के खाते से सहायक बैंक प्रबंधक राहुल शर्मा ने 28.07 करोड़ रुपये पत्नी भूमिका शर्मा और मां सीमा के साथ ही कुछ और लोगों के खातों में ट्रांसफर किए है.

उन्होंने कहा कि इस मामले में फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने शिकायत भी दर्ज कराई थी. केस दर्ज होने के बाद पुलिस उन खातों की जांच कर रही है, जिन खातों में पैसों को ट्रांसफर किया गया है. जबकि केस दर्ज होने के बाद आरोपी परिवार संग फरार हो गया है. जिसकी तलाश जारी है.

मामले की जांच जारी
इस दौरान डीसीपी क्राइम शक्ति मोहन अवस्थी का कहना है कि इस धोखाधड़ी के मामले में क्राइम ब्रांच ने चार करोड़ की रकम फ्रीज कराई है. इस मामले में रकम को 20 से अधिक बार में अलग अलग खातों में ट्रांसफर की गई है. मामले की जांच अभी चल रही है.

By Super Admin | March 10, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1