Barabanki: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाराबंकी में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि तेज रफ्तार से विकास वह सिर्फ दमदार बीजेपी सरकार ही दे सकती है। दमदार सरकार क्या होती है, यह हमारा अवध बेहतर जान सकता है और कौन जान सकता है। लोगों को संबोधित करते पीए मोदी ने कहा, आप आप बताइए राम मंदिर में रामलला विराजमान किसकी वजह से हुए। आप लोग इसके जवाब में मोदी मोदी मत कीजिए। यह केवल आपके वोट के कारण हुआ, जिसने एक दमदार सरकार बनाई और 500 साल बाद राम मंदिर का निर्माण हुआ।
विपक्ष सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटने की कर रहा तैयारी
पीएम मोदी ने कहा, दूसरी तरफ कांग्रेस वाले यह समाजवादी पार्टी वाले क्या कह रहे हैं। पहले इन्होंने भगवान राम को टेंट में पहुंचाया। अपने वोट बैंक के लिए इन्होंने कहा कि यहां राम मंदिर की जगह धर्मशाला अस्पताल अस्पताल या स्कूल बना दो। इनके अंदर इतना जहर भरा हुआ है। इनकी आखिर राम से क्या दुश्मनी है। रामलाल का निमंत्रण ठुकरा दिया। यहां समाजवादी पार्टी के बड़े नेता यहां तक कहते हैं कि वह कहते हैं कि राम मंदिर बेकार है। कांग्रेस तो राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को भी पलटने की तैयारी कर रही है सपा और कांग्रेस वाले जब मैं कहता हूं कि कांग्रेस के ही नेता कहते हैं। यह सब कर सकते हैं। आप लोग भ्रम में मत करिए कभी किसी ने सोचा नहीं था कि देश के टुकड़े हो सकते हैं। इन्होंने देश के टुकड़े भी कर दिए।
ये लोग मुझे बहुत गालियां देते हैं
पीएम ने कहा कि, यह लोग मुझे बहुत गालियां देते हैं, इनको मेरी बातें सुनकर बुखार चढ़ जाता है। जब इस देश का संविधान बन रहा था, तब बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर धर्म के नाम पर आरक्षण के सबसे बड़े विरोधी थे। यह निर्णय संविधान सभा ने किया था। इनके नाना ने भी धर्म के आधार पर आरक्षण का विरोध किया था। 10 साल पहले इन लोगों ने यूपी में धर्म के आधार पर आरक्षण देने की कोशिश की थी। यहां तक की कर्नाटक में तो यह कर भी दिया। इन लोगों ने कर्नाटक में क्या किया कि जितने भी मुसलमान थे, उन को रातों-रात अन्य पिछड़ा वर्ग में शामिल कर दिया। जो आरक्षण ओबीसी को मिल रहा था, उसमें से बहुत बड़ा हिस्सा यह लोग लूट करके चले गए। लोग वहां हाथ घिसते रह गए।
शहजादे कहते हैं, आपकी कमाई का एक्सरे करेंगे
नरेंद्र मोदी ने कहा, क्या आप इन लोगों को आरक्षण लूटने देंगे। यह अधिकार आप लोगों को बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने दिया है। बिहार में जो जेल से तबीयत के बहाने बाहर घूम रहे हैं, वह तो यहां तक कह रहे हैं कि पूरा का पूरा आरक्षण मुसलमान को मिलना चाहिए। अब मुझे बताइए कि इसका मतलब है कि दलित, आदिवासी, ओबीसी के पास कुछ नहीं बचेगा। मैं आपके अधिकारों की रक्षा करने के लिए आप लोगों से 400 पार मांग रहा हूं। कांग्रेस के शहजादे कहते हैं कि आपकी कमाई का एक्सरे करेंगे। यानी कि आपका लॉकर में क्या है।
सपा-कांग्रेस तुष्टीकरण से आगे कुछ नहीं सोचते
आपकी जमीन कितनी है गहने कितने हैं सोना कितना है चांदी कितना है आपके मंगलसूत्र कहां है यह सब लूट ले जाना चाहते हैं। यह आपसे लेकर जिसके पास नहीं है, उसको दे दिया जाएगा। यानी कि जो वोट जेहाद करेगा उसको दिया जाएगा। सपा और कांग्रेस तुष्टीकरण के आगे कुछ नहीं सोचते। जब मोदी देश को इनकी सच्चाई बता रहा है तो तो यह लोग कह रहे हैं कि मोदी हिंदू मुसलमान करता है। यह लोग संविधान विरोधी हैं। यह लोग दलित और पिछड़ों के विरोधी हैं। हमने आर्टिकल 370 हटाया तो जम्मू कश्मीर में भी संविधान लागू और वहां के लोगों को आरक्षण का लाभ मिला। नागरिकता संशोधन बिल के तहत लोगों को नागरिकता मिलना शुरू हो गई है।
सपा ने यूपी में दलितों के साथ किया अन्याय
समाजवादी पार्टी के लोगों ने यूपी में दलितों के साथ अन्याय किया है। इस बात की जानकारी उत्तर प्रदेश के बच्चे बच्चे को है। भारतीय जनता पार्टी सरकार बाराबंकी के किसान रामकृष्ण वर्मा को पद्म पुरस्कार देती है। समाजवादी पार्टी कांग्रेस के लोग बेनी बाबू जैसे वरिष्ठ नेता का अपमान करते हैं। हम चाहते हैं कि मुफ्त अनाज हो मुफ्ती इलाज हो, पक्का घर हो घर घर सिलेंडर हो नल से जल हो बिना भेदभाव के सबको सब कुछ मिले। समाजवादी पार्टी के शासन में बिजली भी वोट जिहाद वालों के लिए रिजर्व रहती थी। तीन तलाक से खुश हमारी माताएं बहने बीजेपी को लगातार आशीर्वाद दे रही है। राम काज के साथ ही अब राष्ट्र काज की जरूरत है।
लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण के वोट 1 जून को दिए जाएंगे। इस आखिरी पड़ाव के लिए सभी पीर्टियों के नेता रैली और जनसभा कर रहे हैं। पीएम मोदी ने आज शानिवार को बिहार के पाटलिपुत्र और काराकाट में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने इंडिया गठबंधन पर जमकर हमला बोला। उन्होंने संविधान को सर्वोपरि बताया और वोट बैंक की राजनीति पर भी जुबानी हमला बोला।
‘मोदी के लिए बाबा साहब अंबेडकर की भावना सर्वोपरि’
बिहार के पाटलिपुत्र और काराकाट की जनसभा में पीएम मोदी ने कहा कि मोदी के लिए संविधान सर्वोपरि है। मोदी के लिए बाबा साहब अंबेडकर की भावना सर्वोपरि है। इंडिया गठबंधन को अपने वोट बैंक की गुलामी करनी है तो करें, उनको वहां जाकर मुजरा करना है, तो भी करें। मैं SC, ST और OBC के आरक्षण के साथ डटकर खड़ा हूं और रहूंगा।
‘OBC जातियों का लाभ 77 मुस्लिम जातियों को मिलने लगा’
इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि "इंडी गठबंधन की एक ओर साजिश का भी कोलकाता हाईकोर्ट ने देश के सामने खुलासा कर दिया है। इंडिया गठबंधन वालों ने बंगाल में 77 मुस्लिम जातियों को खटाखट-खटाखट एक झटके में OBC का दर्जा दे दिया। इसके बाद सरकारी नौकरियों में जो लाभ अति पिछड़ों और OBC जातियों को मिलना चाहिए था, वो इन 77 मुस्लिम जातियों को मिलने लगा।"
पीएम मोदी ने कहा कि RJD-कांग्रेस ने मिलकर मेरे यादव, कुर्मी, कुशवाहा, तेली, कान्हू, निषाद, पासवान और मेरे मुसहर परिवारों के आरक्षण पर डाका डाल दिया है। आज बिहार के जागरूक लोगों के सामने में दुख और बड़ी पीड़ा के साथ एक कड़वा सच रख रहा हूं। संविधान कहता है कि भारत में धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा। बाबा साहेब आंबेडकर कहते थे कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा, लेकिन RJD-कांग्रेस SC, ST, और OBC का कोटा खत्म करके अपने वोटबैंक को धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहती हैं।
इंडिया गठबंधन की योजना 5 साल में 5 पीएम देने की
इसी के साथ ही पीएम मोदी ने इंडिया गठबंधन में पर, ईवीएम और एग्जिट पोल के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि "भारत को कैसा पीएम चाहिये? भारत को ऐसा पीएम चाहिए, जो इस दमदार देश का दम दुनिया के सामने रख सके। वहीं दूसरी ओर इंडिया गठबंधन की योजना 5 साल में 5 पीएम देने की है। चुनाव के नतीजे क्या आने वाले हैं, उसका एग्जिट पोल आना शुरू हो गया है। आप समझ लीजिए, जब ये इंडी गठबंधन वाले हर समय EVM को गाली देना शुरू कर दें, इसका मतलब है कि NDA की सफलता का एग्जिट पोल आ चुका है। 4 जून को पाटलिपुत्र में भी और देश में भी नया रिकॉर्ड बनेगा."
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024