पीएम मोदी का राहुल-अखिलेश पर तंज, कहा-यूपी में दो शहजादों की शूटिंग चल रही, जो हमारी आस्था से कर रहे खिलवाड़

Amroha: एक तरफ जहां लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान हो रहा है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को गजरौला में अमरोहा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने सपा-कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। पीएम ने कहा कि प्रदेश में दो शहजादों की जोड़ी घूम रही है। दोनों हमारी आस्था से खिलवाड़ कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि जनसभा में उपस्थित लोगों से कहा कि संविधान से मिले मताधिकारी का उपयोग जरूर करें।

विपक्ष गांव-देहात को पिछड़ा बनाने में रहता है

पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा गांव, गरीब के लिए बड़े विजन और बड़े लक्ष्यों के साथ आगे बढ़ रही है। लेकिन INDI गठबंधन के लोगों की सारी शक्ति गांव, देहात को पिछड़ा बनाने में लगाती है। इस मानसिकता का सबसे बड़ा नुकसान अमरोहा और पश्चिमी यूपी को हो रहा है। अमरोहा के गन्ना किसान कभी नहीं भूल सकते कि पहले उन्हें भुगतान के लिए कितना परेशान किया जाता था। लेकिन आज प्रदेश में गन्ने की रिकॉर्ड खरीद के साथ ही रिकॉर्ड भुगतान हो रहा है।

पीएम ने सभी को पक्का घर और नल की दी गारंटी


पीएम ने कहा कि अब सभी को पक्का घर मिलेगा। यही मोदी की गारंटी है। जब आप चुनाव प्रचार करने गांवों में जाएंगे वहां दो-चार लोग ऐसे मिल जाएंगे, जिनको अभी घर और नल से जल योजना का लाभ नहीं मिला है। इसके अलावा कुछ लोगों को गैस कनेक्शन भी नहीं पहुंचा हो। अगर कोई छूट गया हो तो पूरे विश्वास के साथ कहना कि तीसरी बार मोदी के आने के बाद जो बाकी काम रह गए वह भी पूरे हो जाएंगे।

परिवारवादा और तुष्टीकरण की टोकरी लेकर घूम रहे


पीएम मोदी ने अखिलेश और राहुल का नाम लिए बिना कहा कि यूपी में एक बार फिर दो शहजादों की जोड़ी की फिल्म की शूटिंग चल रही है। जिन्हें पहले ही लोग रिजेक्ट कर चुके हैं। हर बार ये लोग परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की टोकरी उठाकर यूपी की जनता से वोट मांगने निकल पड़ते हैं। इस अभियान में ये लोग हमारी आस्था पर हमला करने से भी नहीं चूकते। कांग्रेस के प्रत्याशी को भारत माता की जय बोलने में भी परेशानी होती है। सपा-बसपा और कांग्रेस की सरकारों में यहां के किसान की समस्याओं को न सुना जाता था और ना देखा जाता था।

सपा-कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बना तो सपा-कांग्रेस में प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकरा दिया। ये लोग आए दिन राम मंदिर और सनातन आस्था को गालियां दे रहे हैं। अभी रामनवमी पर प्रभु रामलला का भव्य सूर्य तिलक हुआ है। आज जब पूरा देश राममय है, तब समाजवादी पार्टी के लोग रामभक्ति करने वालों को सार्वजनिक रूप से पाखंडी कह रहे हैं।

By Super Admin | April 19, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1