20 हजार करोड़ से 46 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास, डेडीकेटेड फ्रंट कॉरिडोर पर माल गाड़ियों को दिखाई हरी झंड़ी, नोएडा-ग्रेनो सहित इन जिलों को मिलेगा ये फायदा

Bulandshahr: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुलंदशहर के दौरे पर हैं। यहां पर पीएम नरेंद्र मोदी जनता को संबोधित कर रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने यहां पर सबसे पहले डेडीकेटेड फ्रंट कॉरिडोर पर मालगाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही बुलंदशहर, हापुड़, बागपत, गाजियाबाद, मेरठ और गौतमबुद्ध नगर के लिए 46 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। जिसमें करीब 20 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाएं शामिल हैं।

"गांव-गांव पहुंच रही है गारंटी वाली गाड़ी''

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा आज सरकारी योजनाएं लोगों के घर-घर पहुंच रही है। इसके लिए मोदी की गारंटी वाली गाड़ी एक-एक लाभार्थी के घर पहुंच रही है। ताकि शत-प्रतिशत लाभार्थियों को इसका लाभ मिल सके। पीएम ने कहा गरीब किसी भी सामाज का हो, किसान किसी भी सामाज का हो, लेकिन उसके सपने एक जैसे ही हैं। इसलिए हमारी सरकार योजनाओं का लाभ हर जरुरत मंद तक तेजी से पहुंच रहा है। विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि आज तक पिछली सरकारों ने सिर्फ नारा दिया और उस पर राजनीति की लेकिन आज की सरकार जो कह रही है उसे पूरा करने में जुटी है। पीएम ने कहा कि हमारी सरकार ईमानदारी से लोगों की सेवा में जुटी है।

"25 करोड़ लोग गरीब से बाहर निकले''

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले दस साल में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आ गये हैं। बहुत जल्द इसे शत-प्रतिशत पहुंचाने की हमारी तैयारी है। पीएम ने कहा कि महिला, पिछड़े गरीबों सब जगह सामानता लाने की हमारी तैयारी है। कुछ लोग कह रहे हैं पीएम मोदी चुनावी बिगुल फूंकने के लिए हम बुलंदशहर आ रहे हैं। लेकिन ऐसा नहीं है, हमारे साथ जनता है। मैं सिर्फ सेवा करने के लिए लोगों के बीच लगातार पहुंच रहा हूं।

"उद्योग लगाने पर सरकार का जोर''

पीएम ने कहा, सरकार के प्रयासों से आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश रोजगार देने वाले प्रमुख सेंटरों में से एक बन रहा है। केंद्र सरकार देश में चार नए औद्योगिक स्मार्ट शहर बनाने की तैयारी में है। ऐसे नए शहर जो दुनिया के श्रेष्ट मैन्युफैक्चरिंग और निवेश स्थलों को टक्कर दे सके। इसमें से एक औद्योगिक स्मार्ट शहर पश्चिमी यूपी के ग्रेटर नोएडा में बना है। मुझे इस महत्वपूर्ण टाउनशिप का उद्घाटन करने का सौभाग्य मिला है। यहां हर वो बुनियादी सुविधाएं विकसित की गईं हैं, जो रोजमर्रा के जीनव में कारोबार के लिए चाहिए। अब ये शहर दुनियाभर के निवेशकों के लिए तैयार है। इसका लाभ यूपी के खासकर पश्चिमी यूपी के हर छोटे, लघु और कुटीर उद्योग को भी होगा. इसके बहुत बड़े लाभार्थी किसान परिवार और खेत मजदूर भी होंगे। यहां कृषि आधारित उद्योगों के लिए नई संभावनाएं बनेंगी।

इसका भी हुआ उद्घाटन

प्रधानमंत्री ने इस दौरान इंडियन ऑयल की टूंडला-गवारिया पाइपलाइन का भी उद्घाटन किया। करीब 700 करोड़ रुपये की लागत से बना ये 255 किलोमीटर लंबा पाइपलाइन प्रोजेक्ट तय समय से काफी पहले पूरा हो गया है। पीएम ग्रेटर नोएडा में 747 एकड़ में फैले इंटीग्रेटिड इंडस्ट्रियल टाउनशिप  प्रोजेक्ट का भी उद्घाटन किया। 1,714 करोड़ रुपये की लागत वाला ये प्रोजेक्ट दक्षिण में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे और पूर्व में दिल्ली-हावड़ा ब्रॉड गेज रेलवे लाइन के साथ लगा है। इसके अलावा पीएम करीब 460 करोड़ रुपये की लागत से बने सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी), मथुरा सीवरेज योजना, मुरादाबाद (रामगंगा) सीवरेज प्रणाली और एसटीपी कार्यों का भी उद्घाटन किया।

By Super Admin | January 25, 2024 | 0 Comments

पीएम की जनसभा में एक बार फिर छाया ग्रेटर नोएडा, 1700 करोड़ की IITGNL टाउनशिप देश को समर्पित

--

Greater Noida: बुलंदशहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में ग्रेटर नोएडा एक बार फिर छाया रहा। प्रधानमंत्री ने जिस आईआईटीजीएनल टाउनशिप को देश को समर्पित किया है, वह ग्रेटर नोएडा में ही स्थित है। करीब 1700 करोड़ रुपये की लागत की यह टाउनशिप देश की सबसे स्मार्ट टाउनशिप में से एक है।

इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप 750 एकड़ में विकसित


इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप को डीएमआईसी और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के संयुक्त उपक्रम इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप ग्रेटर नोएडा लिमिटेड (आईआईटीजीएनएल) द्वारा करीब 750 एकड़ में विकसित किया गया है। इस टाउनशिप में अब तक 8 बड़ी कंपनियां निवेश कर चुकी हैं। इनमें हायर इलेक्ट्रॉनिक्स, फॉर्मी मोबाइल, सत्कृति इंफोटेनमेंट, चेनफेंग (एलईडी कंपनी), जे.वर्ल्ड इलेक्ट्रॉनिक्स, गुरु अमरदास शामिल हैं। इन कंपनियों की तरफ से अब तक 4000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया गया है और 11000 युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हुए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह स्मार्ट टाउनशिप दुनियां के श्रेष्ठ मैन्युफैक्चरिंग शहरों को टक्कर दे रही है। इसमें उद्योग, व्यापार और कारोबार के लिए जरूरी सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हैं।

चार परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया


इस टाउनशिप में उद्योगपतियों को निवेश का अवसर तो मिल ही रहा है। साथ ही शिक्षण संस्थान, बड़े कॉमर्शियल प्रोजेक्ट और रिहायश के क्षेत्र में भी निवेश के अवसर मिल रहे हैं। आईआईटीजीएनएल की तरफ से ग्रुप हाउसिंग और औद्योगिक निवेश के लिए भूखंडों की स्कीम भी लॉन्च की गई है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने ग्रेटर नोएडा की दो परियोजनाओं का लोकार्पण और दो परियोजनाओं का शिलान्यास किया है। लोकार्पण की जाने वाली परियोजनाओं में करीब 20 करोड़ रुपए की लागत से ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बालक इंटर कॉलेज से चार मूर्ति रोटरी तक और ग्रेजियानो रोटरी से हनुमान मंदिर रोटरी तक 60 मीटर चौड़ी सड़क की सर्विस रोड के रीसर्फेसिंग का कार्य तथा करीब 10.50 करोड रुपए की लागत से 130 मी रोड की रिसर्फेसिंग और नॉलेज पार्क- 5 से डीएससी रोड तक अवशेष सर्विस रोड का निर्माण कार्य शामिल है।

गौड़ चौक पर बनेगा अंडर पास

इसके अलावा प्रधानमंत्री ने जिन दो कार्यों का शिलान्यास किया है, उनमें ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गौड़ चौक (चार मूर्ति चौक) पर अंडरपास और आठ स्थानों पर फुट ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शामिल है। अंडरपास के निर्माण में लगभग 93.61 करोड़ और फुट ओवरब्रिज बनाने में लगभग 15 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

यहां बनेंगे 8 ओवरब्रिज

ये आठ फुट ओवरब्रिज सूरजपुर-कासना रोड पर कैलाश अस्पताल के सामने, गामा शॉपिंग कांप्लेक्स के सामने एपीजे इंटरनेशनल स्कूल के पास, ओमेगा शॉपिंग कांप्लेक्स के पास, कलेक्ट्रेट के सामने, दुर्गा टॉकीज जंक्शन के पास, सेक्टर 16 बी में एक मूर्ति गोलचक्कर के पास, निराला एस्टेट टाउनशिप और आर्था एसईजेड के बीच टेकजोन-4 में और सुपरटेक ईको विलेज व यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के पास बनेंगे

By Super Admin | January 26, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1