पीयूष जैन के बाद इस तम्बाकू कारोबारी के यहां रेड, मिला इतना पैसा देखकर हैरान हो गए अफसर

इनकम टैक्स विभाग ने कानपुर के बहुचर्चित बंशीधर तंबाकू कंपनी पर छापा मारा है। विभाग ने तंबाकू कंपनी के कानपुर के साथ ही दिल्ली, मुंबई, गुजरात समेत 20 ठिकानों पर छापेमारी की गई है। सूत्रों की मानें तो कंपनी ने कागजों पर तो अपना टर्नओवर 20 से 25 करोड़ दिखाया है, जबकि असल में यह टर्नओवर लगभग 100- 150 करोड़ के आसपास है। आपको बता दें कि 29 फरवरी को आयकर विभाग ने तंबाकू कंपनी के ठिकानों पर छापेमारी की थी। ये छापेमारी आज दूसरे दिन भी जारी है। इस दौरान कंपनी मालिक के दिल्ली आवास पर 60 करोड़ रुपये कीमत से ज्यादा की कारें मिली हैं। जिसमें 16 करोड़ की रोल्स-रॉयस फैंटम भी शामिल है।

60 करोड़ से ज्यादा कीमत का लग्जरी गाड़ियां
आयकर विभाग की टीम ने कंपनी के मालिक के बेटे शिवम मिश्रा के आवास पर जिन कारों की तलाशी ली। उनमें मैकलेरन, लेम्बोर्गिनी, फेरारी और रोल्स-रॉयस जैसी लग्जरी गाड़ियां शामिल हैं। बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान आयकर विभाग ने 4.5 करोड़ नकद जब्त किया है। साथ ही कुछ बेहद महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं। आपको बता दें कि एक ओर तंबाकू कंपनी हिसाब-किताब में दर्शाई गई कंपनी को फर्जी चेक जारी कर रही थी, लेकिन दूसरी ओर अन्य बड़े पान मसाला घरानों को उत्पाद की आपूर्ति कर रही थी। तंबाकू कंपनी 20 -25 करोड़ का टर्नओवर दिखाती थी जो असल में 100 से 150 करोड़ से ज्यादा होता है।

80 साल से तंबाकू कारोबार से जुड़े केके मिश्रा
फर्म के मालिक केके मिश्रा उर्फ मुन्ना मिश्रा करीब 80 साल से तंबाकू कारोबार से जुड़े हैं। उनका नयागंज में पुराना ऑफिस है। नयागंज स्थित बंशीधर एक्सपोर्ट और बंशीधर टोबैको का विदेशों तक कारोबार फैला हुआ है। कंपनी का तंबाकू का बड़ा काम है। कंपनी बड़े पान-मसाला ग्रुप्स को माल सप्लाई करती है। 29 फरवरी गुरुवार को दोपहर करीब 1.30 बजे आयकर विभाग के अधिकारी 6 गाड़ियों से पहुंचे और पूरे परिसर को अपने कब्जे में ले में ले लिया। साथ ही वहां मौजूद कर्मचारियों के मोबाइल फोन भी ले लिये गए। कागजी दस्तावेजों के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को भी कब्जे में ले लिया गया। फिलहाल, रियल एस्टेट, बेनामी संपत्तियों के अलावा नकदी की भी तलाश की जा रही है।

इनकम टैक्स के साथ जीएसटी चोरी का भी मामला!
कारोबारी के कानपुर के साथ दिल्ली स्थित बंगले पर भी आयकर अधिकारियों ने छापेमारी की है। आयकर विभाग को भारी टैक्स चोरी का इनपुट मिलने के बाद टीम कंपनी के अलग-अलग ठिकानों पर पहुंची। वहीं इस दौरान इनकम टैक्स के साथ जीएसटी चोरी की भी बात सामने आ रही है। पांच राज्यों में कंपनी से जुड़े ठिकानों और लोगों पर इनकम टैक्स की करवाई जा रही है। सूत्रों की मानें तो आयकर विभाग की 15 से 20 टीमें गुजरात में अहमदाबाद, उत्तर प्रदेश में कानपुर, आंध्र प्रदेश और दिल्ली में छापेमारी कर रही हैं।

By Super Admin | March 01, 2024 | 0 Comments

लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी, करनाल से खट्टर, नागपुर से गडकरी लड़ेंगे चुनाव

जैसे-जैसे दिन गुजर रहे हैं लोकसभा चुनावों की सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं। वहीं इसी बीच आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस के बाद आज भारतीय जनता पार्टी ने भी उम्‍मीदवारों की अपनी दूसरी लिस्ट को आज जारी कर दी है। भाजपा ने 72 प्रत्‍याशियों की इस लिस्‍ट में हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर को भी जगह दी गई है। खट्टर करनाल लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में होंगे। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का नाम भी इस लिस्‍ट में है। गढ़वाल से अनिल बलूनी मैदान में होंगे तो अनुराग ठाकुर को हमीरपुर से मौका दिया गया है।

पीएम मोदी की मौजूदगी में हुआ प्रत्याशियों के नामों पर मंथन
वहीं पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की अगुवाई में सम्पन्न हुई बीजेपी चुनाव समिति की बैठक में प्रत्याशियों के नामों पर मंथन किया गया था। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उपस्थित थे। बैठक में आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक और हरियाणा के प्रत्याशियों पर चर्चा की गई थी। बीजेपी की दूसरी लिस्‍ट में अशोक तंवर को सिरसा से टिकट दिया गया है। इसके अलावा गुरुग्राम से राव इंद्रजीत सिंह, फरीदाबाद से कृष्ण पाल गुर्जर, अंबाला से पूर्व सांसद रतनलाल कटारिया की पत्नी बनतो कटारिया को टिकट दिया गया है। जानकारी के मुताबिक आंध्र प्रदेश की 8 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर गहन चर्चा की गई। आंध्र प्रदेश से डी. पुरंदेश्वरी, वाई सत्या कुमार, पूर्व सीएम किरण कुमार रेड्डी, सीएम रमेश और वाईएस चौधरी को टिकट देने का ऐलान किया गया है।

2 मार्च को जारी हुई थी बीजेपी की पहली लिस्ट

आपको बता दें कि बीजेपी ने 2 मार्च को अपनी पहली लिस्ट जारी की थी। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित 195 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई थी। जिसमें बीजेपी ने पीएम मोदी को फिर से वाराणसी लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी की पहली लिस्ट में किरेन रिजिजू, सर्वानंद सोनोवाल, विजय बघेल, प्रवीण खंडेलवाल, मनोज तिवारी, बांसुरी स्वराज, रामवीर सिंह बिधूड़ी, अमित शाह, परषोत्तम रुपाला, मनसुखभाई मंडाविया, अर्जुन मुंडा जैसे बड़े नाम शामिल थे। जबकि भाजपा ने पहली लिस्ट में एकमात्र मुस्लिम डॉ. अब्दुल सलाम को भी अपना उम्मीदवार बनाया था। अब्दुल सलाम को केरल की मलप्पुरम लोकसभा सीट से टिकट दिया गया है।

By Super Admin | March 13, 2024 | 0 Comments

अश्लील रील्स बनाने वाली लड़कियां आईं सामने, चालान भरने तक के नहीं हैं रुपये, जानें क्या है इनकी असलियत

रील्स का भूत आज कल के युवाओं के सिर चढ़ कर बोल रहा है। युवा रील्स के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं कभी अपनी जान को जोखिम में डाल देते हैं तो कभी कुछ ऐसा कर देते हैं जिसको लेकर उन्हें बाद में शर्मिंदा होना पड़ता था। ऐसा ही कुछ होली के पावन पर्व पर दो लड़कियों ने कर डाला है। दरअसल होली पर दो लड़कियों का स्कूटी और सडक़ पर अश्लील हरकतों वाला वीडियो खूब वायरल हुआ था। वीडियो में अश्लीलता करने वाली लड़कियों की पहचान अब सार्वजनिक हो चुकी है और नोएडा ट्रैफिक पुलिस उनकी स्कूटी का 33 हजार रूपए का चालान काट चुकी है। दोनों लड़कियों ने अपने नाम प्रीति और विनीता बताए हैं। स्कूटी चलाने वाले लडक़े का नाम पीयूष है। वायरल वीडियो में जो लडक़ी स्कूटी से गिरती हुई नजर आ रही है वह लडक़ी प्रीति है। दिल्ली मेट्रो का जो वीडियो हाल ही में वायरल हुआ है उस वीडियो में भी यह दोनों लड़कियां प्रीति और विनीता ही थीं।

दिल्ली मेट्रो वाली वीडियो खुद किया शूट
प्रीति और विनीता ने बताया कि जिस दिल्ली मेट्रो वाली वीडियो को AI का कमाल बताया जा रहा था वह वीडियो उन्होंने बाकायदा दिल्ली मेट्रो की रेडलाइन मेट्रो में शूट किया था। प्रीति ने बताया कि मेट्रों में बनाया गया वीडियो जब पब्लिक को बुरा लगा तो हमें भी लगा है कि वो नहीं करना चाहिए था। मेरे पास इतना दिमाग नहीं है। मैंने पहले कभी ऐसा वीडियो नहीं बनाया है। हम केवल सीढिय़ों से गिरने वाला वीडियो बनाते हैं। मैं उत्तराखंड की रहने वाली हूं।

दो साल से दोनों लड़कियां बना रहीं रील्स
प्रीति के बताया 'कि केवल रील्स बनाने के लिए नोएडा में रहती हैं। उनके पिता गरीब हैं, इसलिए वो पढ़ाई-लिखाई नहीं कर रही हैं। मेरे छोटे-छोटे भाई हैं। वो पढ़ाई करते हैं। हमारे पास इतने पैसे नहीं हैं। करीब दो साल से रील्स बनाना शुरू किया। पहले मैं हरियाणा में रहती थी, वहां से वीडियो बनाती थी। डेढ़ साल पहले मैं नोएडा में शिफ्ट हुई और आठ महीने पहले ही पीयूष से जुड़ी हूं। उसके बाद उसके साथ रील और वीडियो बना रही हूं। उससे पहले मैं अकेले ही वीडियो बनाती थी। प्रीति ने बताया कि इंस्टाग्राम पर उनके दो अकाउंट हैं। पहले में 40 हजार और दूसरे में 3 लाख फॉलोअर्स हैं। वहीं, यूट्यूब पर भी दो चैनल हैं। जिनमें पहले में एक लाख और दूसरे में साढ़े आठ लाख फॉलोअर्स हैं।' प्रीति ने कहा 'कि वो पीयूष से आठ महीने पहले जबकि विनीता से 15 दिन पहले ही मिली थी और उसके बाद साथ में वीडियो बनाना शुरू किया।' विनीता ने बताया 'कि वो भी दो साल से वीडियो बना रही हैं। पहले वो भी अकेले ही वीडियो बनाती थीं। जब से एक वीडियो दो लाख चल गया तो मुझे लालच आ गया। फिर लगा कि कोई पार्टनर मिल जाए, जिसके साथ वीडियो बना लें। तब मुझसे इंस्टाग्राम पर प्रीति जुड़ीं। उसके बाद हम दोनों की दोस्ती इतनी अच्छी हो गई है कि हम रोमांस वाले वीडियो भी बना लेते हैं।'

स्कूटी का चालान भरने के भी नहीं है रुपये
दोनों लड़कियों के अनुसार उन्होंने अब तक इतना पैसा तो कमाया भी नहीं है कि स्कूटी का चालान भर पाएं। हमने स्कूटी का पहला वीडियो ही बनाया और स्कूटी को धीरे-धीरे पैरों-पैरों चलाया है। वहीं स्कूटी चला रहे पीयूष ने बताया 'कि वो 12वीं क्लास पास है और अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहता है। वो छोटी-मोटी नौकरी भी करता है, जिसमें उनका गुजारा होता है।' अब नोएडा पुलिस को इस मामले में आगे की कार्यवाही करनी है। नोएडा पुलिस का कहना है 'कि नोएडा में जो FIR लिखी गई है उसके आधार पर अश्लीलता फैलाने वाली लड़कियों को जेल भेजा जाएगा।'

By Super Admin | March 27, 2024 | 0 Comments

5वें फेज में दिग्गजों की अग्निपरीक्षा के साथ राजनीतिक दलों का इम्तिहान, BJP के मुफीद तो INDI गठबंधन के लिए नुकसान ?

लोकसभा चुनाव 2024 के 5वें चरण की वोटिंग 20 मई को होनी है। इस चरण में कई दिग्गजों की किस्मत का फैसला होना है। साथ ही कई कद्दावर नेताओं के सामने अपने गढ़ को बचाए रखने की भी चुनौती है। जिसको लेकर सभी दल जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हैं। पांचवें चरण में देश के 8 राज्यों की 49 सीटों पर चुनाव है, जिसमें उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीट शामिल हैं। इस चरण में 695 उम्मीदवार मैदान में है, जिसमें 82 महिलाएं और 613 पुरुष कैंडिटेट शामिल हैं। इस चरण में राहुल गांधी से लेकर स्मृति ईरानी, राजनाथ सिंह, पीयूष गोयल, रोहिणी आचार्य और चिराग पासवान जैसे दिग्गज नेताओं की अग्निपरीक्षा होने के साथ-साथ बीजेपी, कांग्रेस और टीएमसी जैसे राजनीतिक दलों का कड़ा इम्तिहान भी है। बता दें कि पांचवें फेज की जिन सीटों पर चुनाव है, उन सीटों पर 2014 और 2019 में बीजेपी ने अपना एकछत्र राज कायम रखा है।

पांचवां फेज बीजेपी के लिए भी अहम
पांचवें चरण में देश के 8 राज्यों की 49 सीटों पर चुनाव है। जिसमें उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीट शामिल हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र की 13 सीट, पश्चिम बंगाल की 7 सीट, बिहार की पांच सीट, ओडिशा की पांच सीट, झारखंड की 3 सीट, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की 1-1 सीट शामिल हैं। इस चरण में राजनीतिक दलों के साथ-साथ गांधी परिवार के सियासी वारिस माने जाने वाले राहुल गांधी की भी परीक्षा होनी है। इसके अलावा लालू परिवार से पासवान और शिंदे परिवार सहित कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। 2019 के चुनाव की बात करें तो इन 49 सीटों में से बीजेपी 40 सीटों पर लड़कर 32 सीटें जीतने में कामयाब रही थी। जबकि कांग्रेस सिर्फ एक सीट ही जीत सकी थी। इसके अलावा जेडीयू के एक, एलजेपी एक, शिवसेना 7, बीजेडी एक, नेशनल कॉफ्रेंस एक और टीएमसी चार सीटें जीतने में सफल रही थी। बीजेपी नेतृत्व वाले एनडीए 41 सीटें जीतने में कामयाब रही थी। जबकि यूपीए सिर्फ दो सीटें ही जीत सकी थी और अन्य को पांच सीटें मिली थी।

बीजेपी को चुनौती देना आसान नहीं
लोकसभा के तीन चुनाव से बीजेपी की सीटें जिस तरह बढ़ी है, उससे साफ जाहिर है कि कैसे इन सीटों पर उसे चुनौती देना आसान नहीं है। 2019 के चुनाव में बीजेपी ने जिन 40 सीट पर चुनाव लड़ी थी, उसमें से 30 सीट पर उसे 40 फीसदी से भी ज्यादा वोट मिले थे और 9 सीटों पर उसे 30 से 40 फीसदी के बीच वोट शेयर था। कांग्रेस को सिर्फ 3 सीट पर ही 40 फीसदी से ज्यादा वोट मिले थे, जिनमें से एक सीट ही जीत सकी थी। कांग्रेस को 17 सीटों पर 10 फीसदी से कम वोट मिला था। कांग्रेस 36 सीट पर चुनाव लड़ी थी जबकि बीजेपी 40 सीट पर चुनावी मैदान में थी।

5वें चरण का रण बीजेपी और कांग्रेस के लिए काफी रोचक
पांचवें चरण में 12 सीटें ऐसी हैं, जिस पर पिछले तीन चुनाव से एक ही पार्टी को जीत मिल रही है। इसके चलते इन सीटों को उस दल के मजबूत गढ़ के तौर पर देखा जा रहा है। बीजेपी के पास 5, टीएमसपी के 3, बीजेडी के पास 2, शिवसेना-कांग्रेस के पास एक-एक सीट है। ओडिशा में बीजेपी के सामने अस्का और कंधमाल को बचाए रखने की चुनौती है। महाराष्ट्र में गढ़ माने जाने बीजेपी धुले और डिंडोरी और शिवसेना का गढ़ कल्याण शामिल हैं। बीजेपी के मिशन में झारखंड की हज़ारीबाग सीट शामिल है। पश्चिम बंगाल के हावड़ा, श्रीरामपुर और उलुबेरिया क्षेत्र टीएमसी के मजबूत गढ़ के तौर पर जाने जाते हैं। उत्तर प्रदेश में लखनऊ बीजेपी और रायबरेली सीट कांग्रेस के दुर्ग के तौर पर जानी जाती है। बिहार की मधुबनी सीट बीजेपी लगातार अपने नाम कर रखी है। इस तरह बीजेपी पांचवें चरण में मजबूत स्थिति में थी, लेकिन इस बार की चुनावी लड़ाई अलग तरीके की है। बीजेपी के लिए अपनी सीटें बचाए रखनी की चुनौती है जबकि कांग्रेस के पास खोने के लिए कुछ नहीं है। इस तरह कांग्रेस और बीजेपी के पांचवें चरण का चुनाव काफी रोचक माना जा रहा है।

क्या इंडी गठबंधन कर पाएगा बीजेपी के किले में सेंधमारी?
उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीट तो बिहार की पांच सीटों पर 20 मई को मतदान है। यूपी की 14 में से 13 सीटें बीजेपी जीतने में कामयाब रही थी जबकि कांग्रेस 1 सीट ही जीत सकी थी। बिहार की जिन पांच सीट पर चुनाव है, उन सभी को एनडीए ने जीती थी। जेडीयू और एलजेपी एक-एक सीट और बीजेपी तीन सीटें जीतने में सफल रही। पांचवें चरण में झारखंड की जिन तीन सीट पर चुनाव हो रहे हैं, उन सभी पर बीजेपी का कब्जा है। इसी तरह महाराष्ट्र की जिन 13 सीटों पर चुनाव हैं, उनमें से सात सीटें शिवसेना जीतने में कामयाब रही थी और बीजेपी 6 सीटें जीतने में सफल रही। एनडीए ने पूरी तरह से विपक्ष का सफाया कर दिया था। वहीं पश्चिम बंगाल की जिन सात सीटों पर चुनाव है, उनमें से चार सीटें टीएमसी जीतने में कामयाब रही थी जबकि बीजेपी 3 सीटें ही जीत सकी थी। पिछली बार की तरह इस बार भी कांटे की फाइट मानी जा रही है। इसके अलावा ओडिशा के पांच लोकसभा सीटों पर पांचवे चरण में चुनाव है। इन पांच से तीन सीटें बीजेपी जीतने में सफल रही थी जबकि दो सीट बीजेडी ही जीत सकी थी। इस बार बिहार से लेकर महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में विपक्ष एकजुट होकर चुनावी मैदान में है। इस बार ये देखना दिलचस्प होगा कि जैसे तीन चुनावों से बीजेपी को बढ़त मिल रही है, वो इस बार भी कायम रहती है या फिर इंडी गठबंधन बीजेपी को नुकसान पहुंचाने में कामयाब हो पाता है।

By Super Admin | May 17, 2024 | 0 Comments

रुझानों के बीच पीयूष गोयल ने वोटर्स को कहा थैंक्यू, कहा- बीजेपी के नेतृत्व वाली NDA सरकार बनेगी

लोकसभा चुनावों की मतगणना महाराष्ट्र में भी जारी है। वहीं महाराष्ट्र की हॉट सीट में से एक सीट मुंबई उत्तर सीट है। जहां से बीजेपी ने पीयूष गोयल को उम्मीदवार हैं। कांग्रेस ने बीजेपी के दिग्गज नेता को टक्कर देने के लिए यहां से भूषण पाटिल को चुनावी मैदान में उतारा था। बीजेपी प्रत्याशी पीयूष गोयल कांग्रेस के भूषण पाटिल से आगे चल रहे हैं। वहीं रुझानों के बीच केंद्रीय मंत्री और मुंबई उत्तर से बीजेपी के उम्मीदवार पीयूष गोयल ने वोटर्स का धन्यवाद किया है।

आशीर्वाद देने के लिए वोटर्स का किया धन्यवाद- पीयूष गोयल
केंद्रीय मंत्री और मुंबई उत्तर से बीजेपी के उम्मीदवार पीयूष गोयल ने कहा कि मैं उत्तर मुंबई के मतदाताओं को हमें आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। रुझानों के अनुसार बीजेपी 1.25 लाख वोटों से आगे चल रही है। देश में बीजेपी के नेतृत्व वाली NDA अपनी सरकार बनाएगी।

By Super Admin | June 04, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
1