उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई। जबकि 2 लोग घायल हुए हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ मृतकों की शिनाख्त की जा रही है।
बेतालघाट क्षेत्र में हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक नैनीताल के पास बेतालघाट क्षेत्र के मल्ला गांव ऊंचाकोट मोटर मार्ग पर सोमवार देर रात करीब 10:30 बजे पिकअप 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। जिससे चालक समेत आठ लोगों की मौत हो गई। पिकअप में सवार दो नेपाली मजदूर भी गंभीर रूप से घायल हो गए।
मजदूरी कर वापस लौट रहे थे सभी
बेतालघाट थानाध्यक्ष अनीस अहमद ने बताया कि पिकअप के खाई में गिरने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान शुरू किया। वाहन चालक राजेंद्र कुमार (42) के अलावा नौ नेपाली मजदूर पिकअप में सवार थे। यह सभी क्षेत्र में पेयजल लाइन बिछाने का काम खत्म कर वापस लौट रहे थे, तभी हादसा हो गया। हादसे में जान गंवाने वाले नेपाली मजदूरों के नाम और उनके घर का पता अभी नहीं चला है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024