EVM में लॉक हुई 1300 से ज्यादा उम्मीदवारों की किस्मत, जानें कहां हुई सबसे ज्यादा तो सबसे कम वोटिंग, UP के हाल ने चौंकाया !

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान खत्म हो चुका है, EVM में 1300 से ज्यादा उम्मीदवारों की किस्मत लॉक हो गई है. मुलायम परिवार से लेकर शरद पवार की पावर का इस चुनाव में कड़ा इम्तिहान है. शाम 5 बजे तक औसतन 60% मतदान दर्ज किया गया है. सबसे ज्यादा असम में तो सबसे कम वेस्ट बंगाल में वोटिंग हुई, चुनाव आयोग के मुताबिक, असम में 74.86%, बिहार में 56.01%, छत्तीसगढ़ में 66.87%, दादर और नगर हवेली और दमन और दीव में 65.23%, गोवा में 72.52%, गुजरात में 55.22%, कर्नाटक में 66.05%, मध्य प्रदेश में 62.28%, महाराष्ट्र में 53.40%, उत्तर प्रदेश में 55.13% और पश्चिम बंगाल में 73.93% वोटिंग हुई है.

UP के संभल जिले में ज्यादा मतदान


UP में 5 बजे तक 55.13 फीसदी मतदान हुआ. जिसमें संभल में सबसे ज्यादा वोटिंग 61.10 फीसदी दर्ज की गई. वहीं आगरा में 51.53, आंवला में 54.73, बदायूं में 52.77, बरेली में 54.21, एटा में 57.07, फतेहपुर सीकरी में 54.93, फिरोजाबाद में 56.27, हाथरस में 53.54, मैनपुरी में 55.88 प्रतिशत मतदान हुआ.

इन मंत्रियों की साख दांव पर


बता दें इस चरण में ध्यान देने योग्य प्रमुख क्षेत्रों में गुजरात की गांधीनगर सीट और महाराष्ट्र की बारामती सीटें शामिल हैं. गांधीनगर से गृह मंत्री अमित शाह के सामने कांग्रेस की सोनल रमनभाई पटेल चुनाव लड़ रही हैं और बारामती से शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले अपने चचेरे भाई अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार से मुकाबला कर रही हैं. अन्य हॉट सीटें मध्य प्रदेश की विदिशा और गुना हैं. विदिशा से बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को टिकट दिया है. उनके सामने कांग्रेस उम्मीदवार भानु प्रताप शर्मा है जिनकी किस्मत अब EVM में लॉक हो गई. वहीं गुना से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी के प्रत्याशी हैं.

By Super Admin | May 07, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

2
1