मित्रा ऐप पर करवाना होगा पालतू जानवरों का पंजीकरण, रजिस्ट्रेशन नहीं करवाने पर होगा जुर्माना

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के निवासी अब अपने पालतू जानवरों (कुत्ता, बिल्ली) का पंजीकरण करा सकते हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने पालतू जानवरों के पंजीकरण को अनिवार्य किया है। पंजीकरण की सुविधा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मित्रा ऐप पर दी गई है। फिलहाल पंजीकरण निशुल्क है।

पंजीकरण अनिवार्य

पालतू जानवरों के पंजीकरण के लिए निवासी लंबे समय से मांग कर रहे थे। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार जन-स्वास्थ्य विभाग को पालतू जानवरों (कुत्ता, बिल्ली आदि) का पंजीकरण शीघ्र शुरू कराने के निर्देश दिए थे। प्राधिकरण के एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस को ये जिम्मेदारी सौंपी गई। सीईओ की अगुवाई में जन-स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पालतू जानवरों के पंजीकरण की सभी प्रक्रिया को पूरा करते हुए प्राधिकरण के मित्रा ऐप पर यह सुविधा शुरू कर दी है।

ऐसे करवाएं रजिस्ट्रेशन

मित्रा एप को फोन के प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। सीईओ के निर्देश पर फिलहाल पंजीकरण को निशुल्क रखा गया है। एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने बताया कि पालतू जानवरों के पंजीकरण से दो लाभ मिलेंगे। पहला, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के पास पालतू जानवरों का डाटा आ जाएगा, जिससे किसी तरह की पॉलिसी बनवाने में मदद मिलेगी। दूसरा लाभ ये होगा कि पालतू जानवरों का वैक्सीनेशन हो जाएगा। पंजीकरण के लिए वैक्सीनेशन को अनिवार्य किया गया है। ऐसे में अगर कोई पालतू जानवर किसी को व्यक्ति को काट लेता है, तो उसे बड़ी बीमारी होने का खतरा नहीं रहेगा। प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने पालतू जानवरों को रखने वाले सभी नागरिकों से शीघ्र पंजीकरण कराने की अपील की है।

By Super Admin | August 13, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1