Noida: नोएडा में गुरुवार को सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। बोलोरो ने साइकिल पर जा रहे व्यक्ति को टक्कर मार दी। जिससे साइकिल सवार की मौके पर मौत हो गई।
सेक्टर-7 में हुआ एक्सीडेंट
जानकारी के अनुसार, बदायूं के मूल निवासी और वर्तमान में हरौला में रह रहे सरन पाल गुरुवार को अपनी साइकिल से कहीं जा रहे थे। तभी थाना फेस-1 क्षेत्र के अंतर्गत बी-3, सेक्टर-7 कंपनी के सामने बोलेरो पिकप (DL1LAH5946) ने सरन पाल की साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे गंभीर रूप से घायल सरन पाल की मौके पर ही मौत हो गई।
ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भागा
सूचना पर पंहुची पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। वहीं, ड्राइवर मौके से गाड़ी छोड़कर भाग गया है। जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024