Noida के नामचीन सोसाइटी बनी जंग का अखाड़ा, Parking के विवाद में जमकर चले लात घूसे, हुआ युवक का ऐसा हाल !

नोएडा की एक नामचीन सोसाइटी में गार्ड्स और निवासियों के बीच जमकर मारपीट हुई. दरअसल सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के सेक्टर 46 गार्डेनिया ग्लोरी सोसाइटी में पार्किंग को लेकर निवासी और सुरक्षा गार्ड भिड़ गए. इस मारपीट में सोसाइटी का एक निवासी गंभीर रूप से घायल हो गया है. वहीं पीड़ित युवक की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. इस पूरी घटना का 50 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है.

क्या है पूरा मामला
सेक्टर-46 स्थित गार्डेनिया ग्लोरी सोसाइटी के निवासी नवनीत यादव ने सेक्टर-39 थाने में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायतकर्ता ने बताया कि गुरुवार को वह अपने दोस्त के साथ सोसाइटी के गेट नंबर 2 पर अपनी गाड़ी पार्क करने की बात कर रहे थे. इस दौरान वहां मौजूद सुरक्षा गार्ड ने उनसे हर महीने पांच हजार रुपये की मांग की. विरोध करने पर गार्ड ने अपने साथी सुधीर नागर को बुला लिया. इसके बाद आरोप है कि दोनों गार्ड्स ने नवनीत के साथ गाली- गलौज की, उसे डंडे से पीटा और उसकी चेन छीन ली. इस घटना में नवनीत को चोटें आईं हैं. बाद में मौके पर पहुंचे सिक्योरिटी सुपरवाइजर रवींद्र चौधरी और सोसाइटी की प्रभा गुप्ता ने भी कथित तौर पर आरोपी गार्ड्स का बचाव किया. वहीं पीड़ित नवनीत ने पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग की है.

एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस पूरे मामले में नोएडा पुलिस के अधिकारी का कहना है कि निवासी और गार्डों के बीच पार्किंग को लेकर विवाद हुआ था. निवासी की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस मारपीट की घटना में शामिल एक आरोपी को हिरासत में लिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

By Super Admin | September 13, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1