बिजनौर के नगीना में एक बार फिर एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। वन विभाग की टीम ने एक गुलदार पिंजरे में कैद कर लिया है। नगीना थाना क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर में वन विभाग द्वारा खेत पर लगाए गए पिंजरे में गुलदार कैद हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले काफी दिनों से गुलदार का भय गांव में बना हुआ था जिससे अब उन्हें राहत मिल गई है।
गुलदार ने कई जानवरों पर किया था हमला
ग्राम फतेहपुर के प्रधान सोनू सिंह ने बताया कि पिछले दिनों गुलदार ने कई जानवरों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया था। गांव में गुलदार की दस्तक के बाद ग्रामीणों की मांग पर वन विभाग की टीम ने पदम सिंह के खेत पर एक पिंजरा लगा दिया था। उन्होंने बताया कि सोमवार की सुबह जब ग्रामीण खेत की तरफ गए तो पिंजरे में गुलदार को कैद देखकर शोर मच गया। बतातें चले कि पिछले साल एक बुजुर्ग महिला पर गुलदार ने हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था।वहीं वन दरोगा धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि गुलदार की आयु आदि के बारे में जांच की जा रही है। जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि गुलदार की क्या उम्र है।
रबूपुरा के लोगों की कई सालों की मेहनत अब जाकर रंग लाई है। जिससे स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। दरअसल यहां कई सालों से खराब पड़ी सड़क पर निर्माण कार्य शुरू हो गया है। समाजसेवी अधिवक्ता अर्चना सिंह ने प्राधिकरण के जेई अरुण कुमार व योगेंद्र कुमार के साथ फीता काटकर निर्माण कार्य की शुरुआत की।
समाज हित के कार्यों के लिए सदैव प्रयासरत- अर्चना सिंह
अर्चना सिंह ने बताया कि इस सड़क के निर्माण के लिए लंबे समय से प्रयास किया जा रहा था और मेहनत रंग लाई। यमुना विकास प्राधिकरण द्वारा गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी से जेवर तक का 60 मीटर रोड बनाया जा रहा है। उक्त सड़क की स्थिति बहुत ज्यादा खराब थी जिससे लोगों को काफी परेशानी व दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ता था। अथक प्रयास के बाद इसका निर्माण कार्य शुरू हुआ है। समाजसेविका अधिवक्ता अर्चना सिंह का कहना है कि समाज हित के कार्यों के लिए वह सदैव प्रयासरत हैं और जनता के आशीर्वाद से जनहित कार्य करने का हौसला मिलता है।
नोएडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी की अध्यक्षता में वाणिज्यिक विभाग के बड़े बिल्डरों पर देयताओं के संबंध में आवंटियों के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक में नोएडा प्राधिकरण की ओर से अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी-एस०के०, वित्त नियन्त्रक, विशेष कार्याधिकारी-वाणिज्यिक, महाप्रबंधक-नियोजन और आवंटियों ने हिस्सा लिया।
बैठक में आवंटियों की समस्याओं पर हुई चर्चा
बैठक में आवंटियों को देयताओं के संबंध में जानकारी देते हुए उनकी समस्याओं को सुना गया और आवंटियों की समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित विभाग को निर्देशित किया गया। इसके साथ ही आवंटियों को देयताओं को जमा कराने का भी निर्देश दिया गया।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022