बुलंदशहर के सिकंदराबाद में यशराज हॉस्पिटल के पास एक ट्रांसफॉर्मर में अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटें देख कर इलाकाई लोग सहम गए। ऊंची उठती आग की लपटों से लोगों में दहशत का माहौल है। घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है।
कैसे हुआ हादसा
दरअसल सिकंदराबाद में यशराज हॉस्पिटल के पास जीटीरोड पर लगे ट्रांसफॉर्मर में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि विद्युत लाइन से चिंगारी गिरने के बाद ट्रांसफार्मर में आग भड़क उठी। ट्रांसफॉर्मर से उठती आग की बड़ी बड़ी लपटों से लोगों में अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024