प्राधिकरण की लापरवाही बनी लोगों की मुसीबत, सड़क खोदकर नहीं की गई बैरिकेडिंग, गड्ढे में फंसी गाड़ियों को निकालने में लोग बहा रहे पसीना

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण लोगों की मुसीबतें कम करने की जगह बढ़ाने में लगा हुआ है. प्राधिकरण के जिम्मेदारों की लापरवाही का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है. वहीं प्राधिकरण से बार-बार की जा रही शिकायतों का भी संज्ञान नहीं लिया जा रहा है. दरअसल पानी की पाइप लाइन ठीक करने के लिए प्राधिकरण द्वारा सड़क खोद दी गई. मगर ना तो जनता को आगाह करने के लिए वहां बैरीकेडिंग लगाई गई ना ही इस बात पर ध्यान दिया गया कि इससे वहां से गुजरने वालों को कोई दिक्कत ना हो.

लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे आम लोग
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर गामा टू गोल चक्कर के पास आज सुबह पाइप लाइन फट गई. जिसकी रिपेयरिंग करने के लिए प्राधिकरण ने सड़क खोदकर रिपेयरिंग कर दी. इसके बाद सड़क को वैसे ही छोड़ कर जिम्मेदार वहां से नदारद हो गए. खुदाई वाली जगह के आस-पास ना तो बैरिकेडिंग की गई, ना ही सेफ्टी के लिए कोई चिन्ह ही छोड़ा गया. जिसके कारण वहां बने गड्ढे में गाड़ियां फंस रही हैं. बड़ी मुश्किल से स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी को गड्ढे से बाहर निकाला जा सका है. आपको बता दें कि इससे पहले दोपहर को भी एक वीडियो वायरल हुई थी जिसमें सेक्टर सिगमा वन के पास किए गए गड्ढे के आस-पास कोई बैरिकेडिंग नहीं की गई थी.

By Super Admin | July 09, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1