इस भोजपुरी सुपरस्टार ने चुनाव लड़ने से किया इंकार, BJP ने बनाया था प्रत्याशी

लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुट गई है. इसी कड़ी में बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट भी शनिवार को जारी कर दी है. इसमें भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार कहे जाने वाले पवन सिंह को भी टिकट दिया गया है. लेकिन रविवार को पवन सिंह ने कुछ ऐसा कर दिया, जो कि चर्चाओं का विषय बना हुआ है. पवन सिंह ने पश्चिम बंगाल की आसनसोल संसदीय सीट से चुनाव लड़ने से मना कर दिया है.

बीजेपी की लिस्ट का ऐलान
दरअसल, भारतीय जनता पार्टी ने 2 मार्च को 195 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी. इसमें पश्चिम बंगाल की 20 सीटों के उम्मीदवारों के नाम भी शामिल थे. आसनसोल संसदीय सीट से भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को दिकट दिया गया था. जबकि शत्रुघ्न सिन्हा इसी सीट से लोकसभा सांसद है. जब टिकट मिला तो पवन सिंह खुश दिखाई दिए. लेकिन कुछ ही घंटों के बाद पवन सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कुछ ऐसा ट्वीट कर दिया, जिससे राजनीति गर्भा गई.

पवन सिंह का ट्वीट
पवन सिंह ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि भारतीय “भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को दिल से आभार प्रकट करता हूं. पार्टी ने मुझ पर विश्वास करके आसनसोल का उम्मीदवार घोषित किया, लेकिन किसी कारणवश मैं आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा.” विपक्ष का हमला वहीं, सुपरस्टार के इस ट्वीट के बाद विपक्षियों ने सत्ता धारी पार्टी पर निशाना साधा और कहा कि “पश्चिम बंगाल के लोगों की अदम्य भावना और शक्ति.” फिलहाल अब तो ये आने वाले वक्त में ही पता चल सकेगा कि अब बीजेपी इसपर रुख अपनाती है.

By Super Admin | March 03, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1