नोएडा में ड्रीम लैंड बिल्डर्स के मालिक पवन भड़ाना ने की खुदकुशी, जानें कारण

नोएडा से सोमवार को बड़ी खबर सामने आई है. यहां फेज-3 थाना इलाके के सेक्टर-93 में रहने वाले ड्रीम लैंड बिल्डर के मालिक पवन भड़ाना ने आत्महत्या कर ली है. मामले की जानकारी लगते ही इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच में जुट गई.

जानें पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, सेक्टर-93 स्थित एक सोसाइटी में रहने वाले पवन भड़ाना ने रविवार रात अपने मकान पर पंखे से लटकर खुदकुशी कर ली. सुबह उठकर जब परिजनों ने पवन को फंदे पर लटका देखा तो मौके पर ही कोहराम मच गया. आनन-फानन में परिजनों ने उसे फंदे से उतार कर नोएडा के यथार्थ अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

कहा जा रहा है कि कर्ज में डूबने के कारण पवन भड़ाना काफी दिनों से परेशान थे. फिलहाल घटनास्थल से मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस के मुताबिक जांच में पता चला है कि पवन भड़ाना के खिलाफ पूर्व में धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में कई मुकदमे हैं। वह पूर्व में जेल गए थे. जमानत पर छूटने के बाद वह मौजूदा समय में सेक्टर-93ए स्थित एक सोसाइटी में रह रहे थे. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

By Super Admin | March 04, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1